भारत में 17वां लोकसभा चुनाव जारी है. सोमवार को पांचवे चरण का मतदान है. पूरे देश के 7 राज्यों से 51 लोकसभा सीटों पर 8 करोड़ 75 लाख वोटर्स 674 उम्मीदवारों का भाग्य तय करेंगे. पूरे देश में 96 हजार मतदान केंद्र बनाए गए हैं.
पांचवे चरण में बिहार की 5, जम्मू कश्मीर की 2, झारखंड की 4, मध्यप्रदेश की 7, राजस्थान की 12, उत्तर प्रदेश की 14 और पश्चिम बंगाल की 7 सीटों पर चुनाव हैं.
उत्तर प्रदेश में 181 प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. बता दें, यहीं से सबसे अधिक वीआईपी उम्मीदवार है.
उत्तर प्रदेश से वीआईपी उम्मीदवारों के नाम की सूची काफी लंबी है. पांचवें चरण के चुनाव में केन्द्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह (लखनऊ), कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी (अमेठी), संप्रग अध्यक्ष सोनिया गांधी (रायबरेली), केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी (अमेठी), पूर्व केन्द्रीय मंत्री जितिन प्रसाद (धौरहरा) और पूर्व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष निर्मल खत्री (फैजाबाद) जैसे छत्रपों की प्रतिष्ठा दांव पर है.
बिहार की 5 महत्वपूर्ण सीटों पर मतदान होना हैं. सीतामढ़ी, मधुबनी, सारण, हाजीपुर, मुजफ्फरपुर पर कल चुनाव होने हैं. बिहार में पांचवें चरण के चुनाव में लालू-राबड़ी, रामविलास पासवान और हुकुमदेव नारायण यादव की शान की बात है.
सारण से आरजेडी चंद्रिका राय. बीजेपी से राजीव प्रताप रूणी मे कड़ी टक्कर है और ये ही सबसे अहम उम्मीदवार हैं. कांग्रेस के बागी नेता शकील अहमद निर्दलीय उम्मीदवार मधुबनी से चुनाव लड़ रहे हैं. इनकी भी अहम भूमिका होगी.
वहीं जम्मू-कश्मीर में दो सीटों लद्दाख और अनंतनाग पर सोमवार को मतदान होना है. पिछली बार मात्र 36 वोट से लद्दाख संसदीय सीट पर कब्जा जमाने वाली भाजपा के लिए इस बार फिर से जीत दर्ज करना बड़ी चुनौती है. कांग्रेस भी इस सीट पर कब्जा करने के लिए पूरा जोर आजमा रही है तो दूसरी ओर दो निर्दलीय उम्मीदवार भी कम नहीं आंके जा रहे. चारों उम्मीदवारों पर नजट टिकी हुई है.