पटना: बिहार विधानसभा चुनाव के लिए लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) ने चुनाव अभियान समिति का गठन किया है. लोजपा की चुनाव अभियान समिति में राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान, रामविलास पासवान के छोटे भाई पशुपति पारस, प्रदेश अध्यक्ष और सांसद प्रिंस राज, सांसद चंदन सिंह, सांसद वीणा देवी, सूरजभान सिंह, राजू तिवारी, शाहनवाज अहमद कैफी, रेणु कुशवाहा, राजेंद्र सिंह, रामेश्वर चौरसिया, उषा विद्यार्थी, भगवान सिंह कुशवाहा, संजय पासवान, अशरफ अंसारी सहित कुल 15 लोग शामिल हैं.
बता दें, लोजपा की चुनाव अभियान समिति में भाजपा और जदयू से आए नेताओं को तवज्जो दी गई है. भाजपा के कद्दावर नेता राजेंद्र सिंह, रामेश्वर चौरसिया, उषा विद्यार्थी, भगवान सिंह कुशवाहा को चुनाव अभियान समिति में जगह मिली है.
बिहार में चुनाव
बिहार विधानसभा चुनाव के लिए चुनाव आयोग ने तारीखों का एलान कर दिया है. राज्य में तीन चरणों में वोटिंग होगी. 28 अक्टूबर को पहले चरण का मतदान होगा. 3 नवंबर को दूसरे और 7 नवंबर को तीसरे और आखिरी चरण का मतदान कराया जाएगा. 10 नवंबर को वोटों की गिनती होगी.