हरियाणा और महाराष्ट्र राज्य में होने वाले विधानसभा चुनावों पर आज चुनाव आयोग की बैठक होनी है. इस दौरान दोनों राज्यों के लिए चुनाव की तारीखों का ऐलान किया जा सकता है.
आपको बता दें, गुरुवार को तीनों चुनाव आयोग महाराष्ट्र के दौरे पर गए थे और चुनावी तैयारियों की समीक्षा की थी. बता दें कि महाराष्ट्र-हरियाणा और झारखंड तीनों राज्यों में बीजेपी की सरकार है और यहां अभी विधानसभा चुनाव होने हैं.
गौरतलब है, आज होने वाली चुनाव आयोग की बैठक में मतदाता सूची, चुनावी सुरक्षा, अधिकारियों की तैनाती, इवीएम मशीन और वीवीपैट जैसे मुद्दों पर चर्चा हो सकती है.