ETV Bharat / bharat

LIVE NEWS: EC से विपक्ष को झटका, नहीं होगा VVPAT मिलान में कोई बदलाव - updates

प्रतीकात्मक तस्वीर.
author img

By

Published : May 22, 2019, 7:32 AM IST

Updated : May 22, 2019, 3:16 PM IST

2019-05-22 14:21:45

प्रशिक्षण से संबंधित था JK ब्लास्ट, कोई हताहत नहीं

jammu ied blast etv bharat
घटना से संबंधित सूचना

खबर मिली थी की घाटी के पुंछ सेक्टर में IED ब्लास्ट हुआ है. इस संबंध में रक्षा मंत्रालय ने स्पष्ट किया कि यह कोई IED ब्लास्ट नहीं था. मंत्रालय के प्रवक्ता ने बताया कि ये घटना प्रशिक्षण से संबंधित थी.

मंत्रालय ने कहा कि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है सिर्फ एक सैनिक गंभीर रूप से घायल है और कुछ लोगों को मामूली चोटें आई हैं.

2019-05-22 13:34:15

विपक्ष को मिला चुनाव आयोग से झटका

ec on vvpat etv bharat
EC ने खारिज की विपक्ष की मांग

चुनाव आयोग ने कहा है कि VVPAT मिलान में कोई बदला नहीं किया जाएगा. इससे विपक्ष को बड़ा झटका लगा है.

गौरतलब है कि विपक्ष द्वारा 50 फीसदी VVPAT की पर्चियों के मिलान की लगातार मांग की जा रही थी. जिसके मद्देनजर आज चुनाव आयोग ने बड़ी बैठक की थी.

बैठक के बाद चुनाव आयोग ने कहा कि  VVPAT पर्ची मिलान मामले में कोई बदला नहीं किया जाएगा.

2019-05-22 12:40:50

जम्मू-कश्मीर: पुंछ सेक्टर में ID बलास्ट- एक सुरक्षाकर्मी की मौत, 7 घायल

undefined
जम्मू कश्मीर में आईडी धमाका

जम्मू-कश्मीर के पुंछ सेक्टर में नियंत्रण रेखा के साथ सटे मेंधर इलाके में आईईडी विस्फोट में एक सुरक्षाकर्मी की मौत हो गई जबकि अन्य सात घायल बताए जा रहे हैं. 

इसकी पूरी जानकारी मिलनी अभी बाकी है.

2019-05-22 12:22:31

चुनाव आयोग की बड़ी बैठक जारी

विपक्ष द्वारा 50 फीसदी VVPAT की पर्चियों के मिलान करने की मांग गई है. इसके मद्देनजर चुनाव आयोग ने बैठक जारी की है. उम्मीद जताई जा रही है कि इस मुद्दे पर आयोग आज  फैसला ले सकता है. 

गौरतलब है कि बीते रोज आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू की अगुवाई में विपक्ष के बड़े नेताओं ने EC से मुलाकात की थी. 

2019-05-22 12:06:46

ओडिशा-कालाहांडी में कार और ट्रक की टक्कर में 5 लोगों की मौत, 2 घायल

ODISHA road accident
ओडिशा सड़क हादसा

भुवनेश्वर. ओडिशा के कालाहांडी जिले में एक ही परिवार के 5 लोगों की एक सड़क हादसे में मौत हो गई. घटना जरिंग स्थित  एनएच-26 की है. यहां एक कार और ट्रक की आपस में जोरदार टक्कर हुई जिसमें कार में सवार पांच लोगों की मौत हो गई जबकि दो गंभीर रूप से घायल हैं. 

घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है.  

2019-05-22 10:47:56

कोलकाता नॉर्थ में दोबारा मतदान शुरू

  • #WestBengal: Polling underway at polling station number 200 in North Kolkata parliamentary constituency. ECI had declared void the poll held on 19 May at the polling station. pic.twitter.com/w3C85wZ1eY

    — ANI (@ANI) May 22, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

कोलकाता उत्तर संसदीय क्षेत्र के पोलिंग स्टेशन नंबर 200 में आज दोबारा मतदान कराया जा रहा है.

निर्वाचन आयोग ने कोलकाता उत्तर संसदीय क्षेत्र के पोलिंग स्टेशन नंबर 200 पर मतदान निरस्‍त कर दिया था. इस केंद्र पर बीते 19 मई को मतदान हुआ था. इस केंद्र पर 22 मई (आज) को सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक दोबारा वोटिंग हो रही है.  

2019-05-22 08:56:54

जम्मू-कश्मीर: कुलगाम एनकाउंटर में 2 आतंकी ढेर, मुठभेड़ जारी

terrorists killed
2 आतंकी ढेर

श्रीनगर .जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच हुई मुठभेड़ में 2 आतंकियों को ढेर कर दिया गया है.
मुठभेड़ मंगलवार देर रात कुलगाम के गोपालपोरा इलाके में हो रही है.

2019-05-22 08:53:34

जम्मू-कश्मीर: कुलगाम एनकाउंटर में 2 आतंकी ढेर, मुठभेड़ जारी

2019-05-22 07:37:46

जम्मू-कश्मीर: कुलगाम में सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी

jammu kashmir
जम्मू-कश्मीर में गश्त लगाती सेना

श्रीनगर. जम्मू-कश्मीर के कुलगाम के गोपालपोरा इलाके में आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ होने की खबर है. सेना ने इलाके को पूरी तरह से घेर लिया है. सर्च ऑपरेशन जारी है.
मुठभेड़ मंगलवार देर रात कुलगाम के गोपालपोरा इलाके में हो रही है.
 

2019-05-22 07:10:08

22-05-2019- LIVE:- ISRO की बड़ी सफलता: सैटेलाइट 'RISAT-2 B सफलतापूर्वक हुआ लॉन्च

Satish dhawan space centre
सैटेलाइट 'RISAT-2 B सफलतापूर्वक हुआ लॉन्च

श्रीहरिकोटा : भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) को बुधवार सुबह फिर एक बड़ी कामयाबी मिली है. इसरो ने श्रीहरिकोटा के सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र से PSLVC46 लॉन्च किया. 
PSLVC46 ने  RISAT-2B रडार पृथ्वी अवलोकन सैटेलाइट को 555 किलोमीटर उंचाई वाले लो अर्थ ऑर्बिट में सफलतापूर्वक स्थापित करने का काम किया. 

2019-05-22 14:21:45

प्रशिक्षण से संबंधित था JK ब्लास्ट, कोई हताहत नहीं

jammu ied blast etv bharat
घटना से संबंधित सूचना

खबर मिली थी की घाटी के पुंछ सेक्टर में IED ब्लास्ट हुआ है. इस संबंध में रक्षा मंत्रालय ने स्पष्ट किया कि यह कोई IED ब्लास्ट नहीं था. मंत्रालय के प्रवक्ता ने बताया कि ये घटना प्रशिक्षण से संबंधित थी.

मंत्रालय ने कहा कि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है सिर्फ एक सैनिक गंभीर रूप से घायल है और कुछ लोगों को मामूली चोटें आई हैं.

2019-05-22 13:34:15

विपक्ष को मिला चुनाव आयोग से झटका

ec on vvpat etv bharat
EC ने खारिज की विपक्ष की मांग

चुनाव आयोग ने कहा है कि VVPAT मिलान में कोई बदला नहीं किया जाएगा. इससे विपक्ष को बड़ा झटका लगा है.

गौरतलब है कि विपक्ष द्वारा 50 फीसदी VVPAT की पर्चियों के मिलान की लगातार मांग की जा रही थी. जिसके मद्देनजर आज चुनाव आयोग ने बड़ी बैठक की थी.

बैठक के बाद चुनाव आयोग ने कहा कि  VVPAT पर्ची मिलान मामले में कोई बदला नहीं किया जाएगा.

2019-05-22 12:40:50

जम्मू-कश्मीर: पुंछ सेक्टर में ID बलास्ट- एक सुरक्षाकर्मी की मौत, 7 घायल

undefined
जम्मू कश्मीर में आईडी धमाका

जम्मू-कश्मीर के पुंछ सेक्टर में नियंत्रण रेखा के साथ सटे मेंधर इलाके में आईईडी विस्फोट में एक सुरक्षाकर्मी की मौत हो गई जबकि अन्य सात घायल बताए जा रहे हैं. 

इसकी पूरी जानकारी मिलनी अभी बाकी है.

2019-05-22 12:22:31

चुनाव आयोग की बड़ी बैठक जारी

विपक्ष द्वारा 50 फीसदी VVPAT की पर्चियों के मिलान करने की मांग गई है. इसके मद्देनजर चुनाव आयोग ने बैठक जारी की है. उम्मीद जताई जा रही है कि इस मुद्दे पर आयोग आज  फैसला ले सकता है. 

गौरतलब है कि बीते रोज आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू की अगुवाई में विपक्ष के बड़े नेताओं ने EC से मुलाकात की थी. 

2019-05-22 12:06:46

ओडिशा-कालाहांडी में कार और ट्रक की टक्कर में 5 लोगों की मौत, 2 घायल

ODISHA road accident
ओडिशा सड़क हादसा

भुवनेश्वर. ओडिशा के कालाहांडी जिले में एक ही परिवार के 5 लोगों की एक सड़क हादसे में मौत हो गई. घटना जरिंग स्थित  एनएच-26 की है. यहां एक कार और ट्रक की आपस में जोरदार टक्कर हुई जिसमें कार में सवार पांच लोगों की मौत हो गई जबकि दो गंभीर रूप से घायल हैं. 

घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है.  

2019-05-22 10:47:56

कोलकाता नॉर्थ में दोबारा मतदान शुरू

  • #WestBengal: Polling underway at polling station number 200 in North Kolkata parliamentary constituency. ECI had declared void the poll held on 19 May at the polling station. pic.twitter.com/w3C85wZ1eY

    — ANI (@ANI) May 22, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

कोलकाता उत्तर संसदीय क्षेत्र के पोलिंग स्टेशन नंबर 200 में आज दोबारा मतदान कराया जा रहा है.

निर्वाचन आयोग ने कोलकाता उत्तर संसदीय क्षेत्र के पोलिंग स्टेशन नंबर 200 पर मतदान निरस्‍त कर दिया था. इस केंद्र पर बीते 19 मई को मतदान हुआ था. इस केंद्र पर 22 मई (आज) को सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक दोबारा वोटिंग हो रही है.  

2019-05-22 08:56:54

जम्मू-कश्मीर: कुलगाम एनकाउंटर में 2 आतंकी ढेर, मुठभेड़ जारी

terrorists killed
2 आतंकी ढेर

श्रीनगर .जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच हुई मुठभेड़ में 2 आतंकियों को ढेर कर दिया गया है.
मुठभेड़ मंगलवार देर रात कुलगाम के गोपालपोरा इलाके में हो रही है.

2019-05-22 08:53:34

जम्मू-कश्मीर: कुलगाम एनकाउंटर में 2 आतंकी ढेर, मुठभेड़ जारी

2019-05-22 07:37:46

जम्मू-कश्मीर: कुलगाम में सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी

jammu kashmir
जम्मू-कश्मीर में गश्त लगाती सेना

श्रीनगर. जम्मू-कश्मीर के कुलगाम के गोपालपोरा इलाके में आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ होने की खबर है. सेना ने इलाके को पूरी तरह से घेर लिया है. सर्च ऑपरेशन जारी है.
मुठभेड़ मंगलवार देर रात कुलगाम के गोपालपोरा इलाके में हो रही है.
 

2019-05-22 07:10:08

22-05-2019- LIVE:- ISRO की बड़ी सफलता: सैटेलाइट 'RISAT-2 B सफलतापूर्वक हुआ लॉन्च

Satish dhawan space centre
सैटेलाइट 'RISAT-2 B सफलतापूर्वक हुआ लॉन्च

श्रीहरिकोटा : भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) को बुधवार सुबह फिर एक बड़ी कामयाबी मिली है. इसरो ने श्रीहरिकोटा के सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र से PSLVC46 लॉन्च किया. 
PSLVC46 ने  RISAT-2B रडार पृथ्वी अवलोकन सैटेलाइट को 555 किलोमीटर उंचाई वाले लो अर्थ ऑर्बिट में सफलतापूर्वक स्थापित करने का काम किया. 

Intro:Body:Conclusion:
Last Updated : May 22, 2019, 3:16 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.