नई दिल्ली : आयुष मंत्रालय के अधिकारियों ने बुधवार को कहा कि 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर मुख्य कार्यक्रम का आयोजन केंद्रशासित क्षेत्र लदाख की राजधानी लेह में होगा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उसमें सम्मिलित होंगे.
योग दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में मोदी सामान्य योग अभ्यास क्रम पर आधारित योग आसन का प्रदर्शन करेंगे. कार्यक्रम में 15,000 से 20,000 लोगों के शामिल होने की संभावना है.
आयुष मंत्री श्रीपद नाईक ने कहा, 'लेह जैसी ऊंचाई वाली जगह पर पहली बार इतने बड़े स्तर पर योग अभ्यास करने वालों का जमावड़ा होना अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 2020 को विशिष्ट और अलग बनाता है.'
उद्योग जगत के संगठन जैसे सीआईआई, फिक्की, कंपनी सेक्रेटरी संस्थान और शैक्षणिक संस्थान जैसे सीबीएसई, एनसीईआरटी, यूजीसी और डीएवी ने पहले ही 21 जून की तैयारियां की हैं.
पिछले साल योग दिवस पर मुख्य कार्यक्रम रांची में आयोजित हुआ था.
ये भी पढ़ें-पोस्टर विवाद : इलाहाबाद हाईकोर्ट के आदेश के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में अपील
दिल्ली में मुख्य कार्यक्रम राजपथ पर आयोजित होगा और इसका आयोजन मंत्रालय और नई दिल्ली नगरपालिका परिषद द्वारा किया जाएगा.