नई दिल्ली : गुजरात में हो रहे दो दिवसीय डिफेंस कॉन्क्लेव का आज दूसरा और दिन है. केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री श्रीपद नाइक ने एक दिन पहले वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से इस दो दिवसीय डिफेंस कॉन्क्लेव 2020 का उद्घाटन किया. समारोह के दौरान नाइक ने कहा कि मजबूत रक्षा क्षमताएं राष्ट्र की समृद्धि की रक्षा करने में मदद करेंगी.
गुरुवार को कॉन्क्लेव को संबोधित करते हुए नाइक ने कहा कि मजबूत रक्षा क्षमताएं देश की समृद्धि की सुरक्षा करने में मदद करेंगी और व्यापार मार्ग और सुरक्षा जैसे प्रमुख आर्थिक हितों की रक्षा भी करेंगी.
उन्होंने कहा कि रक्षा क्षेत्र में एक मजबूत घरेलू क्षमता विकसित करने पर ध्यान केंद्रित रहेगा. साथ ही कुशल रोजगार सृजन, देश की जरूरत और प्राथमिकता पर ध्यान दिया जाएगा.
नाइक ने कहा कि रक्षा क्षेत्र के लिए केंद्र के स्पष्ट दृष्टिकोण ने न केवल बड़े दिग्गजों का ध्यान आकर्षित किया है, बल्कि बड़ी संख्या में सूक्ष्म, लघु और मध्यम (एमएसएमई) उद्यमों का ध्यान भी अपनी ओर खींचा है.
उन्होंने कहा कि मुझे सूचित किया गया है कि पहले से ही 8000 एमएसएमई हैं, जो रक्षा क्षेत्र की सार्वजनिक कंपनियों के लिए वेंडर के रूप में सेवा देते हैं.
रक्षा क्षेत्र में गुजरात के महत्व पर बात करते हुए नाइक ने कहा कि यह राज्य एक उत्कृष्ट बुनियादी ढांचे के रूप में उभर कर सामने आया है, जो रक्षा और एयरोस्पेस विनिर्माण क्षेत्र की सप्लाई चेन के लिए काफी हद तक मददगार है.