ETV Bharat / bharat

मैं एक्सीडेंटल CM था, अब राजनीति से चाहता हूं संन्यासः कुमारस्वामी - karnataka ex cm

कर्नाटक के पूर्व सीएम एचडी कुमारस्वामी ने राजनीति से संन्यास लेने की इच्छा जाहिर की है. उन्होंने साफ कहा कि वे राजनीति में गलती से आ गए.

पूर्व सीएम एचडी कुमारस्वामी. (फाइल फोटो)
author img

By

Published : Aug 3, 2019, 7:33 PM IST

बेंगलुरु: बीते दिनों ही अपनी गद्दी गंवाने वाले कर्नाटक के पूर्व सीएम एचडी कुमारस्वामी नें राजनीति से संन्यास लेने की अपनी इच्छा जाहिर की है. उन्होंने कहा कि वे गलती से राजनीति में आ गए थे और दो बार सीएम भी बने.

इस इच्छा को जाहिर करते हुए उन्होंने कहा कि वे गलती से राजनीति में आ गए, सीएम भी गलती से बने. भगवान ने उन्हे दो बार सीएम बनने का मौका दिया.

पढ़ें: कर्नाटक की राजनीति में कैसे मंझे यदियुरप्पा, जानें

आगे वे कहते हैं, 'जनता की सेवा और राज्य की तरक्की के लिए मैंने 14 महीने काम भी किया. मैं अपने काम से संतुष्ट हूं.'

बता दें, कर्नाटक में 15 दिन चले नाटक के बाद बीएस येदियुरप्पा चौथी बार सीएम बने और एचडी कुमारस्वामी को सीएम पद गवाना पड़ा. इस मामले में कई विधायकों को विधानसभा अध्यक्ष ने बर्खास्त भी कर दिया.

बेंगलुरु: बीते दिनों ही अपनी गद्दी गंवाने वाले कर्नाटक के पूर्व सीएम एचडी कुमारस्वामी नें राजनीति से संन्यास लेने की अपनी इच्छा जाहिर की है. उन्होंने कहा कि वे गलती से राजनीति में आ गए थे और दो बार सीएम भी बने.

इस इच्छा को जाहिर करते हुए उन्होंने कहा कि वे गलती से राजनीति में आ गए, सीएम भी गलती से बने. भगवान ने उन्हे दो बार सीएम बनने का मौका दिया.

पढ़ें: कर्नाटक की राजनीति में कैसे मंझे यदियुरप्पा, जानें

आगे वे कहते हैं, 'जनता की सेवा और राज्य की तरक्की के लिए मैंने 14 महीने काम भी किया. मैं अपने काम से संतुष्ट हूं.'

बता दें, कर्नाटक में 15 दिन चले नाटक के बाद बीएस येदियुरप्पा चौथी बार सीएम बने और एचडी कुमारस्वामी को सीएम पद गवाना पड़ा. इस मामले में कई विधायकों को विधानसभा अध्यक्ष ने बर्खास्त भी कर दिया.

Intro:Body:



Former Karnataka Chief Minister and Janata Dal Secular leader HD Kumaraswamy has said that he was “thinking of going away from politics.

“I’m thinking of going away from politics. I came to politics accidentally. I became CM accidentally. God gave me opportunity to become CM twice. I wasn’t there to satisfy anyone. In 14 months I did good work towards state’s development. I’m satisfied.” He said.

Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.