बेंगलुरु: कर्नाटक के मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी 'विलेज स्टे प्रोग्राम' (ग्राम प्रवास) के तहत गांवों का दौरा कर रहे हैं. इस दौरान वे एक गांव के स्कूल के एक कमरे में फर्श पर बिछे गद्दे पर सोते हुए नजर आए.
बता दें कि कर्नाटक के सीएम एचडी कुमारस्वामी ग्राम प्रवास कार्यक्रम के तहत शुक्रवार को कलबुर्गी जिले के अफजलपुर तालुक के हेरूर बी गांव पहुंचे थे.
हालांकि इस दौरान वहां भारी बारिश हो गई. जिसके चलते उनका कार्यक्रम स्थगित हो गया.
इलाके में भारी बारिश को देखते हुए कर्नाटक के सीएम को चंद्रकी गांव यादगीर में स्थित एक सरकारी प्राइमरी स्कूल में ठहराया गया. यहां मुख्यमंत्री अन्य साथियों के साथ एक कमरे के ठंडे फर्श पर बिछे हलके गद्दे पर सोते हुए नजर आए.
पढ़ें: तीन तलाक बिल में कमी है, तो कांग्रेस बहस में भाग ले- केन्द्रीय मंत्री नकवी
मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी की फर्श पर बिछे गद्दे पर आराम फरमाते हुए यह तस्वीर मीडिया में काफी वायरल हो रही है.
सीएम कुमारस्वामी आज कहा कि उनका दौरा रद्द नहीं बल्कि बारिश की वजह से स्थगित कर दिया गया था. उन्होंने कहा कि अगले महीने फिर मैं लोगों के समक्ष पहुंचकर उन्हें सुनने के लिए नई तारीख मुकर्रर करुंगा. गांव प्रवास कार्यक्रम को निरंतरता दी जाएगी.