ETV Bharat / bharat

महाराष्ट्र चुनाव : शिवसेना सांसद पर चाकू से हमला - omraje nimbalkar

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए शिवसेना के उम्मीदवार का प्रचार करने जा रहे ओस्मानाबाद के सांसद ओमराजे निंबालकर पर एक युवक ने चाकू से हमला कर दिया. हमले में निंबालकर घायल हो गए. जानें क्या है पूरा मामला...

ओमराजे निंबालकर
author img

By

Published : Oct 16, 2019, 3:59 PM IST

Updated : Oct 16, 2019, 4:07 PM IST

ओस्मानाबाद : महाराष्ट्र के ओस्मानाबाद से शिवसेना के लोकसभा सांसद ओमराजे निंबालकर पर एक युवक ने चाकू से हमला कर दिया. नायगांव-पडोली गांव में चाकू से हुए हमले में निंबालकर घायल हो गए. पार्टी अधिकारियों ने यह जानकारी दी.

प्रारंभिक रिपोर्ट के अनुसार, निंबालकर स्थानीय शिवसेना उम्मीदवार के पक्ष में चुनावी रैली को संबोधित करने की तैयारी कर रहे थे, तभी भीड़ से एक युवक अचानक उनकी ओर आया और उन पर हमला कर दिया.

महाराष्ट्र विधान परिषद में शिवसेना की उपनेता नीलम गोढ़े ने प्रारंभिक सूचना के आधार पर कहा कि कथित रूप से निंबालकर के हाथ में हल्की खरोंच आई है, लेकिन पार्टी नेताओं ने आश्वस्त किया है कि वह खतरे से बाहर हैं.

शिवसेना सांसद पर चाकू से हमला

पढ़ें-रैली में बोले पीएम, राष्ट्र निर्माण का आधार हैं सावरकर के संस्कार

घटना के बाद निंबालकर के कुछ समर्थक उनके पास पहुंचे और बदमाश को पकड़ने की कोशिश की, लेकिन वह वहां से भागने में सफल रहा. पुलिस ने दोषी को पकड़ने के लिए अभियान चलाया है.

ओस्मानाबाद : महाराष्ट्र के ओस्मानाबाद से शिवसेना के लोकसभा सांसद ओमराजे निंबालकर पर एक युवक ने चाकू से हमला कर दिया. नायगांव-पडोली गांव में चाकू से हुए हमले में निंबालकर घायल हो गए. पार्टी अधिकारियों ने यह जानकारी दी.

प्रारंभिक रिपोर्ट के अनुसार, निंबालकर स्थानीय शिवसेना उम्मीदवार के पक्ष में चुनावी रैली को संबोधित करने की तैयारी कर रहे थे, तभी भीड़ से एक युवक अचानक उनकी ओर आया और उन पर हमला कर दिया.

महाराष्ट्र विधान परिषद में शिवसेना की उपनेता नीलम गोढ़े ने प्रारंभिक सूचना के आधार पर कहा कि कथित रूप से निंबालकर के हाथ में हल्की खरोंच आई है, लेकिन पार्टी नेताओं ने आश्वस्त किया है कि वह खतरे से बाहर हैं.

शिवसेना सांसद पर चाकू से हमला

पढ़ें-रैली में बोले पीएम, राष्ट्र निर्माण का आधार हैं सावरकर के संस्कार

घटना के बाद निंबालकर के कुछ समर्थक उनके पास पहुंचे और बदमाश को पकड़ने की कोशिश की, लेकिन वह वहां से भागने में सफल रहा. पुलिस ने दोषी को पकड़ने के लिए अभियान चलाया है.

कैलास चौधरी
ई.टीव्ही भारत उस्मानाबाद


शिवसेना खासदार ओमप्रकाश राजेनिंबाळकर यांच्याव हल्ला

उस्मानाबाद- शिवसेना खासदार ओमराजे निंबाळकर यांच्या वर चाकू हल्ला झाल्याची घटना घडली आहे कळंब तालुक्यातील पडोळी (नायगाव) येथील तरुणाने हल्ला केला. हातात हात देवून दुसऱ्या हाताने केला चाकूने हल्ला, पोटावर झालेला वार हातावर व मनगटावर,चाकूचा वार बसल्याने खासदार किरकोळ जखमी झाले.घटनास्थळी पोलीस पोहचले, हल्लेखोर तरूण पळून गेला सेना उमेदवार कैलास पाटील यांच्या प्रचारार्थ गावात रस्त्यावरून चालत जात असताना घडला प्रकार या हल्ल्याचे कारण अस्पष्ट आहे या हल्ल्या संदर्भात ओमप्रकाश राजेनिंबाळकर हे पपत्रकार परिषदेत बोलणार आहे
Last Updated : Oct 16, 2019, 4:07 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.