हैलाकांडी : असम के हैलाकांडी जिले के सुदूर बागचेरा-राइफलमारा इलाके से रविवार को ब्रू रिवॉल्यूटरी आर्मी यूनियन (बीआरएयू) के एक सशस्त्र समूह द्वारा अपहरण किए गए एक व्यक्ति को बचाया गया और सात उग्रवादियों को गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी है.
अधिकारी ने बताया कि रामनाथपुर पुलिस स्टेशन क्षेत्र के तहत, असम-मिजोरम सीमा क्षेत्र के करीब रामनाथपुर गांव के रहने वाले राजू मिश्रा को 2 मार्च को बीआरयू के सशस्त्र उग्रवादी समूह ने अपहरण कर लिया था.
पढ़ें : पश्चिम बंगाल : सऊदी अरब से लौटे मधुमेह पीड़ित व्यक्ति की मौत, कोरोना के शक में था भर्ती
जिला पुलिस अधीक्षक पबिंद्र कुमार नाथ ने कहा कि भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) और शस्त्र अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत एक मामला दर्ज किया गया है.