नई दिल्ली : मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की तबीयत खराब होने के बाद उन्होंने आज अपना कोरोना टेस्ट कराया है. जांच के परिणाम आने के विषय में कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है.
इससे पहले सोमवार को मिली जानकारी के मुताबिक दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को कल से हल्का बुखार और गले में खरास की शिकायत होने की बात सामने आई थी. इसे देखते हुए मुख्यमंत्री ने कल दोपहर से ही अपनी सारी बैठकें रद कर दीं थी.
मुख्यमंत्री दफ्तर से मिली जानकारी के मुताबिक अरविंद केजरीवाल ने खुद को घर में आइसोलेट कर लिया है. बता दें कि सीएम को डायबिटीज की भी शिकायत है. इस खबर के बाद पिछले कुछ दिनों में सीएम के संपर्क में आने वाले लोगों ने सावधानी बरतनी शुरू कर दी है.
बता दें कि मंगलवार को जारी नवीनतम आंकड़ों के मुताबिक दिल्ली में कोरोना के 29,943 हजार से अधिक मामले सामने आ चुके हैं, जबकि 874 लोगों की मौत हो चुकी है. प्रदेश में कोरोना के एक्टिव मामलों की संख्या 17,712 है.
यह भी पढ़ें: भारत में कोरोना : 24 घंटे में रिकॉर्ड 9,987 पॉजिटिव केस, मृतकों की संख्या 7400 के पार
इससे पहले केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से मंगलवार पूर्वाह्न आठ बजे जारी कोरोना संक्रमण के अद्यतन आंकड़ों के अनुसार बीते 24 घंटे के दौरान देश में रिकॉर्ड 9,987 पॉजिटिव केस दर्ज किए गए और इस दौरान कुल 331 लोगों की मौत हुई.