ETV Bharat / bharat

14 महीने में कुमारस्वामी की विदाई, सरकार बनाने का दावा पेश करेगी BJP - BJP

कर्नाटक के नाटक का आज अंत हो गया. कुमारस्वामी के पक्ष में जहां 99 वोट पड़े वहीं भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के पक्ष में 105 वोट पड़े. इसके साथ ही 14 महीने के भीतर कुमारस्वामी की सरकार गिर गई.

कुमारस्वामी ने इस्तीफा गवर्नर को सौंपा.
author img

By

Published : Jul 23, 2019, 10:33 PM IST

Updated : Jul 23, 2019, 11:32 PM IST

बेंगलुरु: कर्नाटक में कांग्रेस-जद(एस) की सरकार मंगलवार को विधानसभा में विश्वास मत हासिल करने में विफल रही और सरकार गिर गई. इसी के साथ राज्य में करीब तीन हफ्ते से चल रहे राजनीतिक ड्रामे का अंत हो गया.
बीजेपी के यदियुरप्पा ने कुमारस्वामी सरकार के गिरने पर कहा कि यह लोकतंत्र की जीत है. जनता कुमारस्वामी सरकार से तंग आ चुकी थी. अब बीजेपी की सरकार आने पर जनता विकास का अनुभव करेगी.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट
मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी को संख्या बल का साथ नहीं मिला और उन्होंने विश्वास मत प्रस्ताव पर चार दिन की चर्चा के खत्म होने के बाद हार का सामना किया. विधानसभा में पिछले बृहस्पतिवार को उन्होंने विश्वास मत का प्रस्ताव पेश किया था.

फ्लोर टेस्ट में क्या हुआ, जानें
विधानसभा अध्यक्ष के आर रमेश कुमार ने ऐलान किया कि 99 विधायकों ने प्रस्ताव के पक्ष में वोट दिया है जबकि 105 सदस्यों ने इसके खिलाफ मत दिया है. इस प्रकार यह प्रस्ताव गिर गया. कुमारस्वामी ने अपना इस्तीफा गवर्नर को सौंप दिया है. राज्यपाल ने उनका इस्तीफा स्वीकार कर लिया है.

दो बार सीएम बने पर कभी कार्यकाल पूरा नहीं हुआ
एचडी कुमारस्‍वामी की किस्मत ने एक बार फिर उनका साथ नहीं दिया. वह दोबारा कर्नाटक के सीएम के रूप में अपना कार्यकाल पूरा नहीं कर पाए. इससे पहले वह 21 महीने तक राज्‍य के मुख्‍यमंत्री रहे और इस बार सिर्फ 14 महीने ही वह सरकार चला पाए. विधानसभा में विश्‍वास प्रस्‍ताव पर मतदान में कांग्रेस-जेडीएस गठबंधन सरकार गिर जाने के बाद कुमारस्‍वामी ने मंगलवार देर शाम राज्‍यपाल को अपना इस्‍तीफा सौंप दिया.

KUMARSWAMY
कुमारस्वामी का इस्तीफा.

येदियुरप्पा के शपथ लेने के बाद मुम्बई से लौटेंगे कर्नाटक के विधायक

मुम्बई में ठहरे कांग्रेस..जद(एस) के बागी विधायक, भाजपा नेता बी एस येदियुरप्पा के दक्षिणी राज्य के मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ लेने के बाद बेंगलुरु के लिए रवाना होंगे. यह जानकारी मंगलवार को पार्टी सूत्रों ने दी.
भाजपा के एक नेता ने कहा कि इस महीने के शुरू से एक आलीशान होटल में ठहरे बागी विधायक मुख्यमंत्री एच डी कुमारस्वामी के नेतृत्व वाली जदएस...कांग्रेस गठबंधन सरकार के विश्वासमत हासिल नहीं कर पाने के बाद 'बहुत खुश' हैं.

नेता ने कुमारस्वामी नीत सरकार के मंगलवार शाम कर्नाटक विधानसभा में विश्वासमत हासिल नहीं कर पाने की ओर इशारा करते हुए कहा, ‘‘उन्हें (बागी विधायकों) वह मिल गया जो वे चाहते थे.’’

GOVERNOR
राज्यपाल ने इस्तीफा स्वीकार किया.

उन्होंने कहा कि विधायक येदियुरप्पा के मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ लेने के बाद मुम्बई से रवाना होंगे.

बागियों ने इससे पहले इससे इनकार किया था कि उनके इस्तीफों और सरकार से समर्थन वापस लेने में भाजपा की कोई भूमिका है.

कुमारस्वामी नीत सरकार के भविष्य का फैसला करने वाले महत्वपूर्ण शक्तिपरीक्षण से पहले येदियुरप्पा ने आरोप लगाया था कि सत्ताधारी गठबंधन यह जानने के बावजूद अनावश्यक देरी कर रहा है कि सत्ताधारी गठबंधन के विधायकों को जारी व्हिप किसी काम का नहीं है.

कर्नाटक में अपार्टमेंट में कांग्रेस, भाजपा कार्यकर्ता आमने-सामने, बेंगलुरू में निषेधाज्ञा लगा
कर्नाटक में गठबंधन सरकार से समर्थन वापस लेने वाले दो निर्दलीय विधायकों की कथित मौजूदगी और उनके भाजपा से जुड़ने की खबरों के बाद यहां एक अपार्टमेंट में कांग्रेस और भाजपा के कार्यकर्ताओं के पहुंचने पर निषेधाज्ञा लागू करनी पड़ी थी.

राजनीतिक उथल-पुथल के बीच पुलिस ने शहर में धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा लागू की है और मंगलवार की शाम छह बजे से बृहस्पतिवार की सुबह छह बजे तक शराब की बिक्री पर रोक लगा दी गई.

दो निर्दलीय विधायकों आर शंकर और एच नागेश ने जुलाई की शुरूआत में सरकार से अपना समर्थन वापस ले लिया था.

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कथित तौर पर अपार्टमेंट में घुसने की कोशिश की. वहां पुलिस के पहुंचने के बाद पार्षद पद्मनाभ रेड्डी के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ता भी मौके पर पहुंच गये.

पुलिस आयुक्त आलोक कुमार ने एक विज्ञप्ति में कहा था, इस बात की पूरी संभावना है कि विरोध, प्रदर्शन और रैलियां होंगी, जिससे राजनीतिक दलों के कार्यकर्ताओं के बीच झड़पें हो सकती हैं.

उन्होंने कहा कि इस बात की भी आशंका है कि असमाजिक तत्व शराब पीकर माहौल को खराब कर सकते है. उन्होंने कहा कि मंगलवार की शाम से बृहस्पतिवार की सुबह तक शराब की बिक्री पर प्रतिबंध लगा दिया गया है.

पढ़ें: कर्नाटक में गिरी कुमारस्वामी की सरकार, BJP ने बताया लोकतंत्र की जीत

23 का फेरा

कुमारस्‍वामी 23 मई 2018 को कर्नाटक के मुख्‍यमंत्री बने थे और 23 तारीख को ही उनकी सरकार गिर गई. बस साल का फर्क है बाकी तारिख ने साथ नहीं दिया.

बेंगलुरु: कर्नाटक में कांग्रेस-जद(एस) की सरकार मंगलवार को विधानसभा में विश्वास मत हासिल करने में विफल रही और सरकार गिर गई. इसी के साथ राज्य में करीब तीन हफ्ते से चल रहे राजनीतिक ड्रामे का अंत हो गया.
बीजेपी के यदियुरप्पा ने कुमारस्वामी सरकार के गिरने पर कहा कि यह लोकतंत्र की जीत है. जनता कुमारस्वामी सरकार से तंग आ चुकी थी. अब बीजेपी की सरकार आने पर जनता विकास का अनुभव करेगी.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट
मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी को संख्या बल का साथ नहीं मिला और उन्होंने विश्वास मत प्रस्ताव पर चार दिन की चर्चा के खत्म होने के बाद हार का सामना किया. विधानसभा में पिछले बृहस्पतिवार को उन्होंने विश्वास मत का प्रस्ताव पेश किया था.

फ्लोर टेस्ट में क्या हुआ, जानें
विधानसभा अध्यक्ष के आर रमेश कुमार ने ऐलान किया कि 99 विधायकों ने प्रस्ताव के पक्ष में वोट दिया है जबकि 105 सदस्यों ने इसके खिलाफ मत दिया है. इस प्रकार यह प्रस्ताव गिर गया. कुमारस्वामी ने अपना इस्तीफा गवर्नर को सौंप दिया है. राज्यपाल ने उनका इस्तीफा स्वीकार कर लिया है.

दो बार सीएम बने पर कभी कार्यकाल पूरा नहीं हुआ
एचडी कुमारस्‍वामी की किस्मत ने एक बार फिर उनका साथ नहीं दिया. वह दोबारा कर्नाटक के सीएम के रूप में अपना कार्यकाल पूरा नहीं कर पाए. इससे पहले वह 21 महीने तक राज्‍य के मुख्‍यमंत्री रहे और इस बार सिर्फ 14 महीने ही वह सरकार चला पाए. विधानसभा में विश्‍वास प्रस्‍ताव पर मतदान में कांग्रेस-जेडीएस गठबंधन सरकार गिर जाने के बाद कुमारस्‍वामी ने मंगलवार देर शाम राज्‍यपाल को अपना इस्‍तीफा सौंप दिया.

KUMARSWAMY
कुमारस्वामी का इस्तीफा.

येदियुरप्पा के शपथ लेने के बाद मुम्बई से लौटेंगे कर्नाटक के विधायक

मुम्बई में ठहरे कांग्रेस..जद(एस) के बागी विधायक, भाजपा नेता बी एस येदियुरप्पा के दक्षिणी राज्य के मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ लेने के बाद बेंगलुरु के लिए रवाना होंगे. यह जानकारी मंगलवार को पार्टी सूत्रों ने दी.
भाजपा के एक नेता ने कहा कि इस महीने के शुरू से एक आलीशान होटल में ठहरे बागी विधायक मुख्यमंत्री एच डी कुमारस्वामी के नेतृत्व वाली जदएस...कांग्रेस गठबंधन सरकार के विश्वासमत हासिल नहीं कर पाने के बाद 'बहुत खुश' हैं.

नेता ने कुमारस्वामी नीत सरकार के मंगलवार शाम कर्नाटक विधानसभा में विश्वासमत हासिल नहीं कर पाने की ओर इशारा करते हुए कहा, ‘‘उन्हें (बागी विधायकों) वह मिल गया जो वे चाहते थे.’’

GOVERNOR
राज्यपाल ने इस्तीफा स्वीकार किया.

उन्होंने कहा कि विधायक येदियुरप्पा के मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ लेने के बाद मुम्बई से रवाना होंगे.

बागियों ने इससे पहले इससे इनकार किया था कि उनके इस्तीफों और सरकार से समर्थन वापस लेने में भाजपा की कोई भूमिका है.

कुमारस्वामी नीत सरकार के भविष्य का फैसला करने वाले महत्वपूर्ण शक्तिपरीक्षण से पहले येदियुरप्पा ने आरोप लगाया था कि सत्ताधारी गठबंधन यह जानने के बावजूद अनावश्यक देरी कर रहा है कि सत्ताधारी गठबंधन के विधायकों को जारी व्हिप किसी काम का नहीं है.

कर्नाटक में अपार्टमेंट में कांग्रेस, भाजपा कार्यकर्ता आमने-सामने, बेंगलुरू में निषेधाज्ञा लगा
कर्नाटक में गठबंधन सरकार से समर्थन वापस लेने वाले दो निर्दलीय विधायकों की कथित मौजूदगी और उनके भाजपा से जुड़ने की खबरों के बाद यहां एक अपार्टमेंट में कांग्रेस और भाजपा के कार्यकर्ताओं के पहुंचने पर निषेधाज्ञा लागू करनी पड़ी थी.

राजनीतिक उथल-पुथल के बीच पुलिस ने शहर में धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा लागू की है और मंगलवार की शाम छह बजे से बृहस्पतिवार की सुबह छह बजे तक शराब की बिक्री पर रोक लगा दी गई.

दो निर्दलीय विधायकों आर शंकर और एच नागेश ने जुलाई की शुरूआत में सरकार से अपना समर्थन वापस ले लिया था.

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कथित तौर पर अपार्टमेंट में घुसने की कोशिश की. वहां पुलिस के पहुंचने के बाद पार्षद पद्मनाभ रेड्डी के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ता भी मौके पर पहुंच गये.

पुलिस आयुक्त आलोक कुमार ने एक विज्ञप्ति में कहा था, इस बात की पूरी संभावना है कि विरोध, प्रदर्शन और रैलियां होंगी, जिससे राजनीतिक दलों के कार्यकर्ताओं के बीच झड़पें हो सकती हैं.

उन्होंने कहा कि इस बात की भी आशंका है कि असमाजिक तत्व शराब पीकर माहौल को खराब कर सकते है. उन्होंने कहा कि मंगलवार की शाम से बृहस्पतिवार की सुबह तक शराब की बिक्री पर प्रतिबंध लगा दिया गया है.

पढ़ें: कर्नाटक में गिरी कुमारस्वामी की सरकार, BJP ने बताया लोकतंत्र की जीत

23 का फेरा

कुमारस्‍वामी 23 मई 2018 को कर्नाटक के मुख्‍यमंत्री बने थे और 23 तारीख को ही उनकी सरकार गिर गई. बस साल का फर्क है बाकी तारिख ने साथ नहीं दिया.

Intro:Body:Conclusion:
Last Updated : Jul 23, 2019, 11:32 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.