ETV Bharat / bharat

कर्नाटक के मंत्री का विवादित बयान, बोले- देशभक्त मुसलमान देंगे BJP को वोट - देशभक्त मुसलमान

भाजपा नेता ईश्वरप्पा ने लोकसभा चुनाव से पहले भाजपा के मुसलमानों को टिकट नहीं देने पर बयान दिया था. उन्होंने एक बार फिर मस्लिम वोट को लेकर विवादित बयान दिया है.

कर्नाटक के ग्रामीण विकास एवं पंचायती राजमंत्री के एस ईश्वरप्पा
author img

By

Published : Sep 16, 2019, 8:29 AM IST

Updated : Sep 30, 2019, 7:05 PM IST

बेंगलुरु: कर्नाटक के ग्रामीण विकास एवं पंचायती राजमंत्री के एस ईश्वरप्पा ने कहा कि देशभक्त मुसलमान भाजपा को वोट देंगे जबकि पाकिस्तान समर्थक ऐसा करने से हिचकिचाएंगे.

बता दें, ईश्वरप्पा ने लोकसभा चुनाव से पहले कहा था कि भाजपा की तरफ से मुसलमानों को टिकट नहीं दिया जाएगा. भाजपा के वरिष्ठ नेता ने घोषणा की कि उनकी पार्टी के नेतृत्व वाली सरकार राज्य में गौकशी पर प्रतिबंध लगाएगी.

'मुसलमानों का वोट नहीं मिल पाएगा'
ईश्वरप्पा ने कहा, 'अखंड भारत हर किसी की तमन्ना है. ऐसा इसलिए नहीं हो पा रहा है क्योंकि उन्हें (राजनीतिक नेताओं का एक वर्ग को) डर है कि उन्हें मुसलमानों का वोट नहीं मिल पाएगा.' दरअसल यह बयान उन्होंने एक कार्यक्रम में दिया, 'भाजपा के सत्ता में आने से पहले मैं कांग्रेस के कुछ विधायकों से मिला जो भाजपा में शामिल होना चाहते थे, लेकिन उनका दावा था कि उनके पास उनकी

विधानसभाओं में 50 हजार से ज्यादा मुस्लिम वोट हैं. वो उन्हें खो देंगे तो उन्हें हार का सामना करना पड़ सकता है, जोकि 'हिजड़ों' के व्यवहार की तरह था.'

ईश्वरप्पा ने यह भी दावा किया कि शिवमोग्गा में उनके निर्वाचन क्षेत्र में 50,000 से अधिक मुस्लिम मतदाता हैं और वह कभी भी उनसे वोट मांगने नहीं गए.

इसे भी पढ़ें- कर्नाटक के कांग्रेस नेता डीके शिवकुमार की ईडी हिरासत 17 सितंबर तक बढ़ी

मुसलमानों को सलाम ठोकने नहीं गया
ईश्वरप्पा ने कहा, 'मैंने उन्हें (कांग्रेस विधायकों को) कहा कि मेरे निर्वाचन क्षेत्र में मेरे समुदाय कुरुबा के लगभग 8,000-10,000 मतदाता है और 50,000 से अधिक मुस्लिम वोट हैं. मैं आज तक वोट के लिये एक भी मुसलमान को सलाम ठोकने नहीं गया. मैंने 47,000 से अधिक मतों से जीत हासिल की.'

मंत्री ने कहा, 'मैं यह क्यों कह रहा हूं जो पत्रकार इसे लिखें. एक राष्ट्रभक्त मुसलमान बीजेपी को वोट देगा, और जो पाकिस्तान समर्थक और राष्ट्रद्रोही हैं वे बीजेपी को वोट देने में संकोच करेंगे.'

इसे भी पढ़ें- कर्नाटकः वेंकटगिरी 73 वर्ष की उम्र में 500 दुर्लभ हर्बल पौधों का दे रहे हैं संरक्षण

गौरतलब है कि ईश्वरप्पा ने अप्रैल में लोकसभा चुनावों से पहले कहा था कि भाजपा मुसलमानों को चुनाव लड़ने के लिए टिकट नहीं देगी क्योंकि वे पार्टी में विश्वास नहीं करते.

बेंगलुरु: कर्नाटक के ग्रामीण विकास एवं पंचायती राजमंत्री के एस ईश्वरप्पा ने कहा कि देशभक्त मुसलमान भाजपा को वोट देंगे जबकि पाकिस्तान समर्थक ऐसा करने से हिचकिचाएंगे.

बता दें, ईश्वरप्पा ने लोकसभा चुनाव से पहले कहा था कि भाजपा की तरफ से मुसलमानों को टिकट नहीं दिया जाएगा. भाजपा के वरिष्ठ नेता ने घोषणा की कि उनकी पार्टी के नेतृत्व वाली सरकार राज्य में गौकशी पर प्रतिबंध लगाएगी.

'मुसलमानों का वोट नहीं मिल पाएगा'
ईश्वरप्पा ने कहा, 'अखंड भारत हर किसी की तमन्ना है. ऐसा इसलिए नहीं हो पा रहा है क्योंकि उन्हें (राजनीतिक नेताओं का एक वर्ग को) डर है कि उन्हें मुसलमानों का वोट नहीं मिल पाएगा.' दरअसल यह बयान उन्होंने एक कार्यक्रम में दिया, 'भाजपा के सत्ता में आने से पहले मैं कांग्रेस के कुछ विधायकों से मिला जो भाजपा में शामिल होना चाहते थे, लेकिन उनका दावा था कि उनके पास उनकी

विधानसभाओं में 50 हजार से ज्यादा मुस्लिम वोट हैं. वो उन्हें खो देंगे तो उन्हें हार का सामना करना पड़ सकता है, जोकि 'हिजड़ों' के व्यवहार की तरह था.'

ईश्वरप्पा ने यह भी दावा किया कि शिवमोग्गा में उनके निर्वाचन क्षेत्र में 50,000 से अधिक मुस्लिम मतदाता हैं और वह कभी भी उनसे वोट मांगने नहीं गए.

इसे भी पढ़ें- कर्नाटक के कांग्रेस नेता डीके शिवकुमार की ईडी हिरासत 17 सितंबर तक बढ़ी

मुसलमानों को सलाम ठोकने नहीं गया
ईश्वरप्पा ने कहा, 'मैंने उन्हें (कांग्रेस विधायकों को) कहा कि मेरे निर्वाचन क्षेत्र में मेरे समुदाय कुरुबा के लगभग 8,000-10,000 मतदाता है और 50,000 से अधिक मुस्लिम वोट हैं. मैं आज तक वोट के लिये एक भी मुसलमान को सलाम ठोकने नहीं गया. मैंने 47,000 से अधिक मतों से जीत हासिल की.'

मंत्री ने कहा, 'मैं यह क्यों कह रहा हूं जो पत्रकार इसे लिखें. एक राष्ट्रभक्त मुसलमान बीजेपी को वोट देगा, और जो पाकिस्तान समर्थक और राष्ट्रद्रोही हैं वे बीजेपी को वोट देने में संकोच करेंगे.'

इसे भी पढ़ें- कर्नाटकः वेंकटगिरी 73 वर्ष की उम्र में 500 दुर्लभ हर्बल पौधों का दे रहे हैं संरक्षण

गौरतलब है कि ईश्वरप्पा ने अप्रैल में लोकसभा चुनावों से पहले कहा था कि भाजपा मुसलमानों को चुनाव लड़ने के लिए टिकट नहीं देगी क्योंकि वे पार्टी में विश्वास नहीं करते.

ZCZC
PRI GEN NAT
.BENGALURU MDS12
KA-ESHWARAPPA
Patriotic muslims will vote for BJP: Karnataka Min
Bengaluru, Sept 15 (PTI) Karnataka Minister for Rural
Development and Panchayat Raj K S Eshwarappa, who ahead of the
LS polls made a controversial comment that Muslims won't be
given tickets by BJP, on Sunday said patriotic Muslims will
vote for the saffron party while those who are pro-Pakistan
will hesitate.
The senior BJP leader also announced that the party-led
government will ban slaughter of cows in the state.
"Every one has a wish for Akhanda Bharat, why it is not
happening is because of fear that they (section of
politicians) may not get Muslim votes.." Eshwarappa said.
Speaking at an event here, he said, "Before BJP
government came to power I happened to meet couple of Congress
MLAs who expressed desire to come to BJP, but claimed that
they have over 50,000 Muslim votes in their constituencies and
may face defeat if they lose that, which is kind of a 'Hijada'
(eunuch) behavior."
Eshwarappa also claimed that in his constituency in
Shivamogga, there were over 50,000 Muslim voters and he has
never gone to them seeking votes.
"I told them (Congress MLAs) that in my constituency, my
community- Kuruba vote is about 8,000-10,000 and there is more
than 50,000 Muslim votes.
I have till today not gone to a single Muslim saluting
him for vote. I have won by a lead of over 47,000 votes," he
said.
"Why I'm saying this-Journalists write down this. A
rashtra bhakta (patriot) Muslim will vote for BJP, and those
who are pro Pakistan and rashtra drohis (traitors) will
hesitate to vote for BJP," the Minister added.
Ahead of the Lok Sabha polls in April, Eshwarappa had
said the BJP would not give tickets to Muslims to contest the
elections as they do not believe in the party.
On banning cow slaughter in the state, he said, "Cow
slaughter is banned in a way, but it has to be done
completely. When there was BJP government in the past we had
done it, but Congress government came to power and removed it.
I'm saying this in this meeting, in front of holy seers
that this government will ban cow slaughter, let there be no
doubt."
Despite resistance from opposition, the then BJP
government led by B S Yediyurappa in 2010 had got the
controversial Prevention of Slaughter and Preservation of
Cattle Bill passed that proposed to replace the Karnataka
Prevention of Cow Slaughter and Cattle Preservation Act, 1964.
The bill had widened the definition of 'cattle' and
imposed a blanket ban on cattle slaughter, coupled with
stringent penalty clauses for violation.
However, the Congress government headed by Siddaramaiah
that came to power in 2013, withdrew the bill that was before
the President for his assent.
Recently, Vijayapura MLA Basangouda Patil Yatnal and
BJP's Gau Samrakshana Prakoshta, had written to the state
government to re-enact the cow slaughter prevention bill. PTI
KSU
ROH
ROH
09152204
NNNN
Last Updated : Sep 30, 2019, 7:05 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.