ETV Bharat / bharat

मनी लॉन्ड्रिंग केस में सीबीआई के समक्ष पेश होंगे डीके शिवकुमार - मनी लॉन्ड्रिंग केस

कर्नाटक प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डीके शिवकुमार को 23 नवंबर को सीबीआई ने तलब किया था, लेकिन किसी कारणवश वे पेश नहीं हो पाए थे.

dk shivakumar to appear before CBI
कर्नाटक प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डीके शिवकुमार आज सीबीआई के सामने होंगे पेश
author img

By

Published : Nov 25, 2020, 3:29 PM IST

बेंगलुरु : आय से अधिक संपत्ति मामले में कर्नाटक प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डीके शिवकुमार बुधवार को केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) के सामने पेश होंगे. सीबीआई ने शिवकुमार को 23 नवंबर को तलब किया था, लेकिन किन्हीं कारणवश उन्होंने दूसरी तारीख मांगी थी.

57 लाख की नकदी समेत दस्तावेज बरामद

बता दें, 5 अक्टूबर को सीबीआई ने कर्नाटक, दिल्ली और मुंबई सहित शिवकुमार से संबंधित 14 स्थानों पर तलाशी ली थी. सीबीआई ने बताया कि इन तलाशी अभियानों से करीब 57 लाख की नकदी और कई दस्तावेज बरामद किए गए हैं. इसके अलावा संपत्ति के दस्तावेज, बैंक से संबंधित जानकारी, कंप्यूटर डिस्क आदि भी शामिल हैं.

पढ़ें: डीके शिवकुमार के रिश्तेदारों को जारी समन के खिलाफ दायर याचिका पर सुनवाई टली

सीबीआई ने शिवकुमार और उनके परिवार के सदस्यों के खिलाफ ₹74.93 करोड़ की अवैध संपत्ति को लेकर भी मामला दर्ज किया था. बता दें, डीके शिवकुमार को इसी साल मार्च में कांग्रेस की कर्नाटक राज्य इकाई का प्रमुख नियुक्त किया गया था. वे कांग्रेस के सिद्धारमैया और एचडी कुमारस्वामी की सरकार में भी मंत्री रह चुके हैं.

बेंगलुरु : आय से अधिक संपत्ति मामले में कर्नाटक प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डीके शिवकुमार बुधवार को केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) के सामने पेश होंगे. सीबीआई ने शिवकुमार को 23 नवंबर को तलब किया था, लेकिन किन्हीं कारणवश उन्होंने दूसरी तारीख मांगी थी.

57 लाख की नकदी समेत दस्तावेज बरामद

बता दें, 5 अक्टूबर को सीबीआई ने कर्नाटक, दिल्ली और मुंबई सहित शिवकुमार से संबंधित 14 स्थानों पर तलाशी ली थी. सीबीआई ने बताया कि इन तलाशी अभियानों से करीब 57 लाख की नकदी और कई दस्तावेज बरामद किए गए हैं. इसके अलावा संपत्ति के दस्तावेज, बैंक से संबंधित जानकारी, कंप्यूटर डिस्क आदि भी शामिल हैं.

पढ़ें: डीके शिवकुमार के रिश्तेदारों को जारी समन के खिलाफ दायर याचिका पर सुनवाई टली

सीबीआई ने शिवकुमार और उनके परिवार के सदस्यों के खिलाफ ₹74.93 करोड़ की अवैध संपत्ति को लेकर भी मामला दर्ज किया था. बता दें, डीके शिवकुमार को इसी साल मार्च में कांग्रेस की कर्नाटक राज्य इकाई का प्रमुख नियुक्त किया गया था. वे कांग्रेस के सिद्धारमैया और एचडी कुमारस्वामी की सरकार में भी मंत्री रह चुके हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.