ETV Bharat / bharat

दिल्ली पहुंचे CM कुमारस्वामी, कर्नाटक भवन-I की नई इमारत का शिलान्यास किया - karnataka bhavan

दिल्ली पहुंच कर आज कुमारस्वामी ने कर्नाटक भवन की नई इमारत का शिलान्यास किया. इस नई इमारत का नाम कावेरी रखा जाएगा. मौके पर कर्नाटक सरकार के कई अहम मंत्री और नेता भी मौजूद रहे.

शिलन्यास करने के बाद कुमारस्वामी.
author img

By

Published : Mar 8, 2019, 10:25 PM IST

नई दिल्ली: कर्नाटक के मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी आज दिल्ली में थे. वहां उन्होंने नई दिल्ली के चाणक्यपुरी में कर्नाटक भवन- I की नई इमारत का शिलान्यास किया.

शिलन्यास कार्यक्रम में पहुंचे कुमारस्वामी, देखें वीडियो.

कर्नाटक सरकार ने पहले ही पुरानी स्थित इमारत को ध्वस्त करने का निर्णय ले लिया था. इस पुरानी इमारत के स्थान पर नवनिर्माण करने का विचार किया गया था. साथ ही बनने वाली नवनिर्मित इमारत का नाम 'कावेरी' रखने का भी निश्चय किया है.

लोकसभा चुनाव: शाह-मोदी की मौजूदगी में BJP की अहम बैठक

इस मौके पर पीडब्ल्यूडी मंत्री रेवन्ना और बीएस येदियुरप्पा भी मौजूद रहे. मौजूद सभी मंत्री और नेता ने कुमारस्वामी के साथ इस शिलन्यास कार्यक्रम के दौरान आयोजित पुजा कार्यक्रम में भाग लिया.

बता दें, इस नई इमारत को बनाने में कुल 82 करोड़ रुपय की लागत आएगी. सिद्धारमैया की अध्यक्षता वाली कांग्रेस सरकार ने इस इमारत के निर्माण को स्विकृति दी थी.

नई दिल्ली: कर्नाटक के मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी आज दिल्ली में थे. वहां उन्होंने नई दिल्ली के चाणक्यपुरी में कर्नाटक भवन- I की नई इमारत का शिलान्यास किया.

शिलन्यास कार्यक्रम में पहुंचे कुमारस्वामी, देखें वीडियो.

कर्नाटक सरकार ने पहले ही पुरानी स्थित इमारत को ध्वस्त करने का निर्णय ले लिया था. इस पुरानी इमारत के स्थान पर नवनिर्माण करने का विचार किया गया था. साथ ही बनने वाली नवनिर्मित इमारत का नाम 'कावेरी' रखने का भी निश्चय किया है.

लोकसभा चुनाव: शाह-मोदी की मौजूदगी में BJP की अहम बैठक

इस मौके पर पीडब्ल्यूडी मंत्री रेवन्ना और बीएस येदियुरप्पा भी मौजूद रहे. मौजूद सभी मंत्री और नेता ने कुमारस्वामी के साथ इस शिलन्यास कार्यक्रम के दौरान आयोजित पुजा कार्यक्रम में भाग लिया.

बता दें, इस नई इमारत को बनाने में कुल 82 करोड़ रुपय की लागत आएगी. सिद्धारमैया की अध्यक्षता वाली कांग्रेस सरकार ने इस इमारत के निर्माण को स्विकृति दी थी.

Intro:New Delhi: Karnataka Chief Minister HD Kumaraswamy laid foundation stone for new building of Karnataka Bhavan-I at Chanakyapuri in New Delhi today.


Body:Karnataka government had earlier decided to build new Karnataka Bhavan 'Cauvery' by demolishing existing building.



PWD Minister Revanna and BS Yeddyurappa were also present during the foundation laying ceremony of the Karnataka Bhawan building. Kumaraswamy along with other state ministers and staff of Karnataka Bhawan took part in the Puja rituals the new building. The new building will come up at the cost of 82 crore rupees


Conclusion:Previous Congress government headed by Siddaramaiah had approved the construction of new building.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.