भोपाल : भाजपा विधायक इमरती देवी पर टिप्पणी के मामले में कमलनाथ चौतरफा हमले का शिकार हो रहे हैं. कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी कमलनाथ के बयान पर नाराजगी जताई है. हालांकि, कमलनाथ ने राहुल के बयान के बाद कहा, 'यह राहुल गांधी की राय है.'
राहुल की टिप्पणी को लेकर पूर्व सीएम कमलनाथ ने कहा, 'मैंने पहले ही उस संदर्भ को स्पष्ट कर दिया है जिसमें मैंने वह बयान दिया था ... जब मुझे किसी का अपमान करने का इरादा नहीं था तो मुझे माफी क्यों मांगनी चाहिए? अगर किसी को अपमान महसूस हुआ, तो मैं पहले ही खेद व्यक्त कर चुका हूं.'
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम के टिप्पणी पर कहा कि कमलनाथ मेरी पार्टी के हैं, लेकिन व्यक्तिगत रूप से मुझे इस प्रकार की भाषा पसंद नहीं है, जिसका उन्होंने इस्तेमाल किया. मैं इसकी सराहना नहीं करता, चाहे वह कोई भी हो. यह दुर्भाग्यपूर्ण है.