मांड्या (कर्नाटक) : जनता दल सेकुलर (जेडीएस) के एमएलसी और उसके बेटे द्वारा मांड्या के अंबेडकर भवन में कोरोना वायरस का परीक्षण करा रहे एक मीडिया रिपोर्टर पर हमला करने का मामला सामने आया है.
जानकारी के मुताबिक, एमएलसी श्रीकांत गौड़ा ने आम लोगों को पत्रकारों पर हमला करने के लिए उकसाया. इस दौरान एमएलसी के बेटे ने कोरोना टेस्ट करा रहे एक रिपोर्टर पर हमला कर दिया.
एमएलसी श्रीकांत गौड़ा ने डॉक्टरों को भी पत्रकारों का टेस्ट न करने के लिए धमकी दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जनता पर लाठी चार्ज किया, जिसके बाद पत्रकारों को सुरक्षित निकाला जा सका.
पुलिस ने फिलहाल एमएलसी के बेटे के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे हिरासत में ले लिया है और आगे के मामले की जांच में जुट गई है. घटना के संबंध में पुलिस ने एमएलसी श्रीकांत गौड़ा, उसका बेटा और तीन अन्य लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है.