ETV Bharat / bharat

पप्पू यादव ने बनाया प्रगतिशील लोकतांत्रिक गठबंधन, दो दलों से मिलाया हाथ - Bihar Assembly Elections 2020

बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर जन अधिकार पार्टी लोकतांत्रिक के राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव ने प्रगतिशील लोकतांत्रिक गठबंधन बनाने की घोषणा की है. इसमें चंद्रशेखर आजाद की सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी और बहुजन मुक्ति पार्टी शामिल हुईं हैं. इस मौके पर पप्पू यादव ने जनता से 30 सालों का महापाप समाप्त करने की मांग की.

Pappu Yadav
पप्पू यादव
author img

By

Published : Sep 28, 2020, 10:19 PM IST

Updated : Sep 28, 2020, 10:53 PM IST

पटना : विधानसभा चुनाव 2020 को लेकर नेताओं का दल-बदल का खेल जारी है. वहीं, एनडीए और महागठबंधन में अभी भी खींचतान चल रही है. इसी बीच सोमवार को जन अधिकार पार्टी लोकतांत्रिक के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने प्रगतिशील लोकतांत्रिक गठबंधन बनाने की घोषणा की है.

इस गठबंधन में भीम आर्मी के चंद्रशेखर आजाद की आजाद समाज पार्टी, सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी और बहुजन मुक्ति पार्टी शामिल हुईं. गठबंधन का एलान करते हुए जाप के राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव ने इसे मानवता और हर वर्ग के लोगों को लेकर चलने वाला गठबंधन बताया है.

उपेंद्र कुशवाहा के गठबंधन में शामिल होने का दावा
पप्पू यादव ने कहा कि 30 सालों के महापाप को समाप्त करने के लिए उन्होंने इस गठबंधन की घोषणा की है. पप्पू यादव ने बड़ा दावा करते हुए कहा कि रालोसपा अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा से भी उनकी बात हो रही है, जल्द ही वह इस गठबंधन में शामिल होंगे. इसके साथ ही पप्पू यादव ने इस गठबंधन में कांग्रेस और लोजपा का भी स्वागत किया है.

सीएम नीतीश कुमार पर गंभीर आरोप
बता दें कि जाप संरक्षक पप्पू यादव ने 2 दिन बाद कॉमन मिनिमम प्रोग्राम बनाने की भी घोषणा की है. साथ ही पप्पू यादव ने एनडीए और महागठबंधन के नेताओं को निशाने पर लेते हुए कहा कि 30 साल का यह महापाप अब खत्म होना चाहिए. उन्होंने नीतीश कुमार पर आरोप लगाते हुए कहा कि सीएम ने कोरोना के कारण लागू लॉकडाउन के दौरान गुजरात और दिल्ली में तड़पते बिहारियों की मदद नहीं की. वहीं, रघुवंश प्रसाद सिंह के अपमान का भी आरोप पप्पू यादव ने नीतीश कुमार पर लगाया है.

बीजेपी पर तंज
इसके साथ ही पप्पू यादव ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि यह पार्टी शिखंडी की पार्टी है. पप्पू यादव के अनुसार रामविलास पासवान और नीतीश कुमार के बीच विवाद करने वाली पार्टी भी बीजेपी ही है.

यह भी पढ़ें- बिहार विधानसभा चुनाव में सीट बंटवारे पर असमंजस की स्थिति

सांप्रदायिक ताकतों और जातीय हिंसा रोकने के लिए बना है गठबंधन
आजाद समाज पार्टी के नेता चंद्रशेखर आजाद ने इस गठबंधन का स्वागत करते हुए कहा कि जहां भी न्याय की लड़ाई लड़ी जाएगी, वो वहां जाएंगे. उन्होंने कहा कि यह गठबंधन सांप्रदायिक ताकतों और जातीय हिंसा रोकने के लिए बना है. चंद्रशेखर आजाद ने कहा कि कुछ लोग अहंकार में आज भी जी रहे हैं. ऐसे लोगों को एसी कमरों से बाहर निकल कर जनता पर हो रहे अत्याचार पर भी नजर रखनी चाहिए.

पटना : विधानसभा चुनाव 2020 को लेकर नेताओं का दल-बदल का खेल जारी है. वहीं, एनडीए और महागठबंधन में अभी भी खींचतान चल रही है. इसी बीच सोमवार को जन अधिकार पार्टी लोकतांत्रिक के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने प्रगतिशील लोकतांत्रिक गठबंधन बनाने की घोषणा की है.

इस गठबंधन में भीम आर्मी के चंद्रशेखर आजाद की आजाद समाज पार्टी, सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी और बहुजन मुक्ति पार्टी शामिल हुईं. गठबंधन का एलान करते हुए जाप के राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव ने इसे मानवता और हर वर्ग के लोगों को लेकर चलने वाला गठबंधन बताया है.

उपेंद्र कुशवाहा के गठबंधन में शामिल होने का दावा
पप्पू यादव ने कहा कि 30 सालों के महापाप को समाप्त करने के लिए उन्होंने इस गठबंधन की घोषणा की है. पप्पू यादव ने बड़ा दावा करते हुए कहा कि रालोसपा अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा से भी उनकी बात हो रही है, जल्द ही वह इस गठबंधन में शामिल होंगे. इसके साथ ही पप्पू यादव ने इस गठबंधन में कांग्रेस और लोजपा का भी स्वागत किया है.

सीएम नीतीश कुमार पर गंभीर आरोप
बता दें कि जाप संरक्षक पप्पू यादव ने 2 दिन बाद कॉमन मिनिमम प्रोग्राम बनाने की भी घोषणा की है. साथ ही पप्पू यादव ने एनडीए और महागठबंधन के नेताओं को निशाने पर लेते हुए कहा कि 30 साल का यह महापाप अब खत्म होना चाहिए. उन्होंने नीतीश कुमार पर आरोप लगाते हुए कहा कि सीएम ने कोरोना के कारण लागू लॉकडाउन के दौरान गुजरात और दिल्ली में तड़पते बिहारियों की मदद नहीं की. वहीं, रघुवंश प्रसाद सिंह के अपमान का भी आरोप पप्पू यादव ने नीतीश कुमार पर लगाया है.

बीजेपी पर तंज
इसके साथ ही पप्पू यादव ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि यह पार्टी शिखंडी की पार्टी है. पप्पू यादव के अनुसार रामविलास पासवान और नीतीश कुमार के बीच विवाद करने वाली पार्टी भी बीजेपी ही है.

यह भी पढ़ें- बिहार विधानसभा चुनाव में सीट बंटवारे पर असमंजस की स्थिति

सांप्रदायिक ताकतों और जातीय हिंसा रोकने के लिए बना है गठबंधन
आजाद समाज पार्टी के नेता चंद्रशेखर आजाद ने इस गठबंधन का स्वागत करते हुए कहा कि जहां भी न्याय की लड़ाई लड़ी जाएगी, वो वहां जाएंगे. उन्होंने कहा कि यह गठबंधन सांप्रदायिक ताकतों और जातीय हिंसा रोकने के लिए बना है. चंद्रशेखर आजाद ने कहा कि कुछ लोग अहंकार में आज भी जी रहे हैं. ऐसे लोगों को एसी कमरों से बाहर निकल कर जनता पर हो रहे अत्याचार पर भी नजर रखनी चाहिए.

Last Updated : Sep 28, 2020, 10:53 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.