ETV Bharat / bharat

भारत की अमेरिका को दो टूक, हम वही करेंगे जो हमारे हित में है

भारत ने अपनी ओर से साफ कर दिया है कि वह रूस से एस 400 मिसाइल खरीदेगा. विदेश मंत्री ने यह भी कहा है कि देश के लिए जो भी जरूरते हैं, वह हमारी प्राथमिकता है और इस मुद्दे पर कोई समझौता नहीं होगा. अमेरिकी विदेश मंत्री एक दिवसीय भारत दौरे पर हैं.

अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोंपियो और भारत के विदेश मंत्री जयशंकर
author img

By

Published : Jun 26, 2019, 7:25 PM IST

Updated : Jun 26, 2019, 8:27 PM IST

नई दिल्ली: भारत ने बुधवार को अमेरिका से कहा कि वह प्रतिबंधों से प्रभावित रूस सहित अन्य देशों के साथ संबंधों में राष्ट्रीय हितों को सर्वोपरि रखेगा. भारत रूस से एस- 400 मिसाइल रक्षा प्रणाली खरीद रहा है. विदेश मंत्री एस जयशंकर ने अपने अमेरिकी समकक्ष माइक पोम्पिओ से यहां व्यापक द्विपक्षीय बैठक के दौरान यह बात कहीं.

पोम्पिओ ने संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में कहा कि भारत अमेरिका एक महत्वपूर्ण साझेदार है और अमेरिकी-भारत साझेदारी नई ऊंचाइयों पर पहुंचने लगी है.
'काउंटरिंग अमेरिकाज ऐडवरसरीज थ्रू सैंक्शन्स एक्ट' (काटसा) के तहत प्रतिबंधों के मुद्दे पर एक सवाल के जवाब में जयशंकर ने कहा कि भारत के कई देशों के साथ संबंध हैं.

भारत-अमेरिकी विदेश मंत्री की संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस

जयशंकर ने कहा, 'हमारे कई देशों से संबंध हैं ... जिनका एक इतिहास है. हम वही करेंगे जो हमारे राष्ट्रीय हित में है और उस रणनीतिक साझेदारी का एक हिस्सा प्रत्येक देश की क्षमता और दूसरे के राष्ट्रीय हित का सम्मान करना है.'

उन्होंने कहा कि भारत-अमेरिकी रणनीतिक साझेदारी गहन और व्यापक समन्वय पर आधारित है. उन्होंने कहा कि पोम्पिओ के साथ ऊर्जा, व्यापार मुद्दों, अफगानिस्तान, खाड़ी और हिंद-प्रशांत क्षेत्र जैसे मुद्दों पर चर्चा हुई.

आतंकवाद पर जयशंकर ने कहा कि उन्होंने ट्रंप प्रशासन के मजबूत समर्थन के लिए प्रशंसा व्यक्त की है.

पढ़ें-पोम्पिओ की भारत यात्रा का मकसद सामरिक संबंधों को प्रगाढ़ करना: अमेरिका

पोम्पिओ मंगलवार को यहां पहुंचे थे. उन्होंने बुधवार सुबह के समय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की और द्विपक्षीय संबंधों के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की.

पोम्पिओ की यह यात्रा अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और प्रधानमंत्री मोदी के बीच जापान के ओसाका में होने वाले जी..20 शिखर सम्मेलन के इतर होने वाली बैठक से पहले हुई है.

नई दिल्ली: भारत ने बुधवार को अमेरिका से कहा कि वह प्रतिबंधों से प्रभावित रूस सहित अन्य देशों के साथ संबंधों में राष्ट्रीय हितों को सर्वोपरि रखेगा. भारत रूस से एस- 400 मिसाइल रक्षा प्रणाली खरीद रहा है. विदेश मंत्री एस जयशंकर ने अपने अमेरिकी समकक्ष माइक पोम्पिओ से यहां व्यापक द्विपक्षीय बैठक के दौरान यह बात कहीं.

पोम्पिओ ने संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में कहा कि भारत अमेरिका एक महत्वपूर्ण साझेदार है और अमेरिकी-भारत साझेदारी नई ऊंचाइयों पर पहुंचने लगी है.
'काउंटरिंग अमेरिकाज ऐडवरसरीज थ्रू सैंक्शन्स एक्ट' (काटसा) के तहत प्रतिबंधों के मुद्दे पर एक सवाल के जवाब में जयशंकर ने कहा कि भारत के कई देशों के साथ संबंध हैं.

भारत-अमेरिकी विदेश मंत्री की संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस

जयशंकर ने कहा, 'हमारे कई देशों से संबंध हैं ... जिनका एक इतिहास है. हम वही करेंगे जो हमारे राष्ट्रीय हित में है और उस रणनीतिक साझेदारी का एक हिस्सा प्रत्येक देश की क्षमता और दूसरे के राष्ट्रीय हित का सम्मान करना है.'

उन्होंने कहा कि भारत-अमेरिकी रणनीतिक साझेदारी गहन और व्यापक समन्वय पर आधारित है. उन्होंने कहा कि पोम्पिओ के साथ ऊर्जा, व्यापार मुद्दों, अफगानिस्तान, खाड़ी और हिंद-प्रशांत क्षेत्र जैसे मुद्दों पर चर्चा हुई.

आतंकवाद पर जयशंकर ने कहा कि उन्होंने ट्रंप प्रशासन के मजबूत समर्थन के लिए प्रशंसा व्यक्त की है.

पढ़ें-पोम्पिओ की भारत यात्रा का मकसद सामरिक संबंधों को प्रगाढ़ करना: अमेरिका

पोम्पिओ मंगलवार को यहां पहुंचे थे. उन्होंने बुधवार सुबह के समय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की और द्विपक्षीय संबंधों के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की.

पोम्पिओ की यह यात्रा अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और प्रधानमंत्री मोदी के बीच जापान के ओसाका में होने वाले जी..20 शिखर सम्मेलन के इतर होने वाली बैठक से पहले हुई है.

Intro:With tensions continue to escalate between Iran and US, Secretary of State Mike Pompeo called Tehran the biggest sponsor of terror. The US Secretary of State made these remarks post his two hour long meeting with External Affairs Minister Dr. Jaishankar in New Delhi today. Hinting that US policy regarding Iran won't change.


Body:He rather dropped the ball in India's court claiming that India has also been the victim of terror.

While sources in the Ministry of External Affairs has clarified saying that India doesn't agree to Secretary Mike Pompeo's stand on Iran.

Foreign Minister Jaishankar also raised India's concerns claiming that Middle-East is important for India's energy supply and it has big stakes involved. He also said that Secretary Pompeo was very receptive about India's concerns.

In regards to S400 missile system deal with Russia, External Affairs Minister replied saying in the matter of national interest, India is going to follow its policy.







Conclusion:As far as trade and tariff issues are related, both leaders claimed to be receptive about each other's concerns. Foreign Minister Jaishankar said, 'if you have trade of this level, then its obvious that we will have issues as well.'

About the ongoing tensions between both countries, Dr. Jaishankar also stressed saying, 'there has been a lot of noise and we have to filter through that noise and get into the basics of the relationship.'

On the issue of terrorism, External Affairs Minister hailed Trump administrations zero tolerance approach and thanked them for their support.

Earlier today, Secretary of State Mike Pompeo met PM Modi and extended his greetings on his re-election. After which, he met NSA Ajit Doval and raised the issue of cross border terror and non prosecution of UN designated terrorists.

Last Updated : Jun 26, 2019, 8:27 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.