ETV Bharat / bharat

36 साल की सेवा के बाद INS रंजीत की भावभीनी विदाई, 6 मई को रिटायर - launch of ins ranjit in indian navy

साढ़े तीन दशकों तक भारतीय नौसेना को अपनी सेवा देने के बाद आखिरकार INS रंजीत को सेवा मुक्त किया जा रहा है. छह मई को इसका भारतीय नौसेना में आखिरी दिन होगा.

INS रंजीत
author img

By

Published : May 3, 2019, 4:37 PM IST

नई दिल्ली : भारतीय नौसेना छह मई को अपने मिसाइल विध्वंसक युद्धपोत आईएनएस रंजीत (INS Ranjit) को सेवा मुक्त कर देगी. इस युध्दपोत को 15 सितंबर 1983 को नौसेना में शामिल किया गया था.

साढ़े तीन दशकों तक अपना दबदबा स्थापित करने के बाद भारतीय सेना छह मई को आईएनएस रंजीत को भावभीनी विदाई देगा. विशाखापतनम के नेवल डॉकयार्ड (Naval Dockyard) में एक समारोह के दौरान इसे सेवामुक्त कर दिया जाएगा. इस समारोह में आईएनएस रंजीत पर सेवा देने वाले सभी नौसैनिको को आमंत्रित किया गया है. इस मौके पर मुख्य अतिथि के तौर पर एडमिरल देवेन्द्र कुमार जोशी होंगे, जिन्होने आईएनएस रंजीत पर अपनी सेवा दी है.

आईएनएस रंजीत काशिन वर्ग के पांच विध्वंसक पोतों में से तीसरा है, जिसे पूर्व सोवियत संघ में बनाया गया था और इसका भारतीय नौसेना में 1983 में कमीशन हुआ था.

etv
भारतीय नौसेना की मिसाइल विध्वंसक युद्धपोत आईएनएस रंजीत.

पढ़ें- भारतीय नौसेना ने लॉन्च किया INS Imphal, गाइडेड मिसाइल को करेगा ध्वस्त

1983 में जब इसका कमीशन हुआ था, तब पूर्व नौसेनाध्यक्ष एडमिरल विष्णु भागवत इस पोत के कैप्टन थे. इस पोत पर वह ब्लैक सी, भूमध्यसागर, रेड सी और अरब सागर से होकर भारत लाए.

यूक्रेन के निकोलेव शहर में आईएनएस रंजीत का निर्माण 61 कम्युनिटी शिपयार्ड में यार्ड 2203 के रूप में किया गया था. इस जहाज की नींव 29 जून 1977 को रखी गई थी और इसे 16 जून 1979 को लॉन्च किया गया था.

etv
36 साल तक भारतीय नौसेना में सक्रिय रहा INS रंजीत.

36 वर्ष तक राष्ट्र के लिए अपनी शानदार सेवा देने वाले आईएनएस रंजीत ने कई एडमिरल को बनाया और बढ़ाया, जो आगे जाकर नौसेना स्टाफ के प्रमुख भी बने. 6 मई 2019 को सूर्यास्त होते ही नेवल एनशाइन (Naval Ensign) और कमीशनिंग पेनेंट (Commissioning Pennant) को आखिरी बार आईएनएस रंजीत के जहाज पर उतारा जाएगा. यह भारतीय नौसेना में आईएनएस रंजीत युग के अंत का संकेत होगा.

नई दिल्ली : भारतीय नौसेना छह मई को अपने मिसाइल विध्वंसक युद्धपोत आईएनएस रंजीत (INS Ranjit) को सेवा मुक्त कर देगी. इस युध्दपोत को 15 सितंबर 1983 को नौसेना में शामिल किया गया था.

साढ़े तीन दशकों तक अपना दबदबा स्थापित करने के बाद भारतीय सेना छह मई को आईएनएस रंजीत को भावभीनी विदाई देगा. विशाखापतनम के नेवल डॉकयार्ड (Naval Dockyard) में एक समारोह के दौरान इसे सेवामुक्त कर दिया जाएगा. इस समारोह में आईएनएस रंजीत पर सेवा देने वाले सभी नौसैनिको को आमंत्रित किया गया है. इस मौके पर मुख्य अतिथि के तौर पर एडमिरल देवेन्द्र कुमार जोशी होंगे, जिन्होने आईएनएस रंजीत पर अपनी सेवा दी है.

आईएनएस रंजीत काशिन वर्ग के पांच विध्वंसक पोतों में से तीसरा है, जिसे पूर्व सोवियत संघ में बनाया गया था और इसका भारतीय नौसेना में 1983 में कमीशन हुआ था.

etv
भारतीय नौसेना की मिसाइल विध्वंसक युद्धपोत आईएनएस रंजीत.

पढ़ें- भारतीय नौसेना ने लॉन्च किया INS Imphal, गाइडेड मिसाइल को करेगा ध्वस्त

1983 में जब इसका कमीशन हुआ था, तब पूर्व नौसेनाध्यक्ष एडमिरल विष्णु भागवत इस पोत के कैप्टन थे. इस पोत पर वह ब्लैक सी, भूमध्यसागर, रेड सी और अरब सागर से होकर भारत लाए.

यूक्रेन के निकोलेव शहर में आईएनएस रंजीत का निर्माण 61 कम्युनिटी शिपयार्ड में यार्ड 2203 के रूप में किया गया था. इस जहाज की नींव 29 जून 1977 को रखी गई थी और इसे 16 जून 1979 को लॉन्च किया गया था.

etv
36 साल तक भारतीय नौसेना में सक्रिय रहा INS रंजीत.

36 वर्ष तक राष्ट्र के लिए अपनी शानदार सेवा देने वाले आईएनएस रंजीत ने कई एडमिरल को बनाया और बढ़ाया, जो आगे जाकर नौसेना स्टाफ के प्रमुख भी बने. 6 मई 2019 को सूर्यास्त होते ही नेवल एनशाइन (Naval Ensign) और कमीशनिंग पेनेंट (Commissioning Pennant) को आखिरी बार आईएनएस रंजीत के जहाज पर उतारा जाएगा. यह भारतीय नौसेना में आईएनएस रंजीत युग के अंत का संकेत होगा.

INS Ranjit to be Decommissioned on 06 May 

New Delhi: On the sixth of May, a glorious era of INS Ranjit being the frontline missile destroyer of the Indian Navy is going to end. INS Ranjit, the third of the five Kashin-class destroyers built by erstwhile USSR was commissioned in 1983 and has rendered yeoman service to the Indian Navy for over 36 years. The ship will now be decommissioned at a solemn ceremony at Naval Dockyard, Visakhapatnam. The ceremony will be attended by personnel who have served onboard INS Ranjit in the past and will also include officers and sailors from the commissioning crew. The Chief Guest for the ceremony would be Lieutenant Governor of Andaman and Nicobar Admiral Devendra Kumar Joshi. Retd Officers and sailors who served onboard INS Ranjit and desirous of attending the decommissioning ceremony may contact 8500933530 by 04 May.   

INS Ranjit was constructed as Yard 2203 in the 61 Communards shipyard in the town of Nikolev in present day Ukraine. The keel of the ship was laid on 29 Jun 1977 and she was launched on 16 June 1979. The ship was given its Russian name “Lovkly” which means “Agile”. The ship was commissioned as INS Ranjit on 15 September 1983 with Captain Vishnu Bhagwat at the helm. The officer went on to serve as the Chief of Naval Staff during the period 1996 to 98. In her maiden sortie, the ship traversed through Black Sea, Mediterranean Sea, Red Sea and the Arabian Sea.

Over 36 years, the ship has the distinction of serving in both Western and Eastern seaboard and has been Flag Ship of both the Western and Eastern Fleets. With a motto of Sada Rane Jayate or Ever Victorious in Battle, INS Ranjit has been at the forefront in keeping the nation secure. The ship took part in PASSEX with US Navy in 1991-92 which was a precursor to the Malabar series of exercises with the US Navy. It also took part in the first INDRA (India-Russia) exercise with the Russian Navy in 2003. The ship also participated in the first ever SAREX with PLA Navy in November 2003. The ship in 2007 took part in the first ever Malabar exercise in the Pacific Ocean as well as the first ever INDRA series of exercises in Russian waters. In addition, the ship participated in a number of operations aimed at keeping the nation secure. Some of these include IPKF operations, Op Talwar during Kargil conflict. In 2003, the ship was deployed off Mozambique to provide security cover to the African Union Summit. The ship was also actively deployed as part of Navy`s relief operations post 2004 Tsunami and cyclone Hud-hud in 2014. In recognition to her service to the nation, the ship was awarded Unit Citation in 2003-04 and 2009-10.

In her glorious service to the nation, the ship has raised and groomed many admirals who even went on to become the Chiefs of Naval Staff. She has been manned by 27 commissions with the last commission taking charge of the ship on 06 Jun 2017.  As the sun sets on 06 May 19, the Naval Ensign and the Commissioning pennant will be lowered for the last time onboard INS Ranjit, symbolising end of the Ranjit era in the Indian Navy.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.