ETV Bharat / bharat

RSS नेता इंद्रेश कुमार बोले- पाकिस्तान के हो सकते हैं पांच-छह टुकड़े - RSS नेता इंद्रेश कुमार

आरएसएस के वरिष्ठ पदाधिकारी इंद्रेश कुमार ने दावा किया है कि ऐसी स्थिति उत्पन्न हो सकती है कि पाकिस्तान विश्व मानचित्र से गायब हो जाए. पाकिस्तान पांच-छह टुकड़ों में भी बंट सकता है. पढे़ं विस्तार से...

आरएसएस के वरिष्ठ पदाधिकारी इंद्रेश कुमार (फाइल फोटो)
author img

By

Published : Sep 14, 2019, 9:07 AM IST

Updated : Sep 30, 2019, 1:26 PM IST

नई दिल्ली: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के वरिष्ठ पदाधिकारी इंद्रेश कुमार ने कहा कि पाकिस्तान अंदरूनी स्थितियों के चलते दिनोंदिन कमजोर होता जा रहा है और कई प्रांत इससे अलग होना चाहते हैं.

कुमार ने कहा कि पाकिस्तान में पश्तूनिस्तान, बलूचिस्तान, सिंध जैसे कई ऐसे प्रांत हैं, जो सामाजिक, राजनीतिक और आर्थिक स्थितियों के चलते उससे अलग हो जाना चाहते हैं.

उन्होंने कहा कि 1971 में पाकिस्तान दो हिस्सों में बंट गया था, लेकिन अब यह उसका दूसरा विभाजन हो सकता है. इस बार वह पांच-छह टुकड़ों में बंट सकता है.

बकौल इंद्रेश कुमार, 'ऐसी स्थिति उत्पन्न हो सकती है कि पाकिस्तान विश्व मानचित्र से गायब हो जाए.'

पढे़ं- देश पर 600 साल शासन करने वाला समाज भयभीत क्यों है: RSS

इंद्रेश कुमार के अनुसार, 'पाकिस्तान को पीओके के बजाय अपने प्रांतों पर ध्यान देना चाहिए, जो उससे अलग होना चाहते हैं.'

कुमार ने कहा कि पाकिस्तान के कब्जे वाला (पीओके) और अक्साई चीन भारत का हिस्सा हैं.

नई दिल्ली: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के वरिष्ठ पदाधिकारी इंद्रेश कुमार ने कहा कि पाकिस्तान अंदरूनी स्थितियों के चलते दिनोंदिन कमजोर होता जा रहा है और कई प्रांत इससे अलग होना चाहते हैं.

कुमार ने कहा कि पाकिस्तान में पश्तूनिस्तान, बलूचिस्तान, सिंध जैसे कई ऐसे प्रांत हैं, जो सामाजिक, राजनीतिक और आर्थिक स्थितियों के चलते उससे अलग हो जाना चाहते हैं.

उन्होंने कहा कि 1971 में पाकिस्तान दो हिस्सों में बंट गया था, लेकिन अब यह उसका दूसरा विभाजन हो सकता है. इस बार वह पांच-छह टुकड़ों में बंट सकता है.

बकौल इंद्रेश कुमार, 'ऐसी स्थिति उत्पन्न हो सकती है कि पाकिस्तान विश्व मानचित्र से गायब हो जाए.'

पढे़ं- देश पर 600 साल शासन करने वाला समाज भयभीत क्यों है: RSS

इंद्रेश कुमार के अनुसार, 'पाकिस्तान को पीओके के बजाय अपने प्रांतों पर ध्यान देना चाहिए, जो उससे अलग होना चाहते हैं.'

कुमार ने कहा कि पाकिस्तान के कब्जे वाला (पीओके) और अक्साई चीन भारत का हिस्सा हैं.

ZCZC
PRI ESPL NAT
.NEWDELHI DES66
INDRESH-PAK
Pakistan can get split into 5-6 parts: RSS leader Indresh Kumar
         New Delhi, Sep 13 (PTI) Senior RSS functionary Indresh Kumar on Friday said Pakistan is becoming weak day by day due to its internal conditions and several provinces want to break away from it.
         There are many provinces in Pakistan such as Pashtunistan, Balochistan, Sindh and others which want to break away from it due to its social, political and economic conditions, Kumar said.
         This could be the second partition of Pakistan after 1971 when it was split into two but this time it could get divided into five to six pieces, he said, adding that there could be a situation that Pakistan will cease to exist on the world map.
         Rather than focussing on Pakistan-occupied-Kashmir (PoK), the neighbouring country should give due attention to its provinces which want to split from it, he said, asserting that both PoK and Aksai Chin are parts of India. PTI JTR JTR
SOM
SOM
09132150
NNNN
Last Updated : Sep 30, 2019, 1:26 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.