ETV Bharat / bharat

चिदंबरम की गिरफ्तारी पर इंद्राणी का बयान, कहा- 'अच्छी खबर है' - आईएनएक्स मीडिया मामला

आईएनएक्स मीडिया मामले में पूर्व केंद्रीय वित्त मंत्री पी. चिदंबरम को CBI ने गिरफ्तार किया है. इस बारे में इंद्राणी मुखर्जी ने कहा कि चिदंबरम की गिरफ्तारी अच्छी खबर है. जानें क्या है पूरा मामला...

डिजाइन इमेज
author img

By

Published : Aug 29, 2019, 9:06 PM IST

Updated : Sep 28, 2019, 7:11 PM IST

मुंबई: शीना बोरा हत्याकांड में मुख्य आरोपी इंद्राणी मुखर्जी ने कहा कि आईएनएक्स मीडिया भ्रष्टाचार एवं धनशोधन मामले में पूर्व केंद्रीय वित्त मंत्री पी. चिदंबरम की गिरफ्तारी 'अच्छी खबर' है.

आपको बता दें, चिदंबरम को वित्त मंत्री के तौर पर आईएनएक्स मीडिया समूह को 305 करोड़ रुपए की मंजूरी देने में कथित भ्रष्टाचार को लेकर 21 अगस्त को सीबीआई ने गिरफ्तार किया है.

इंद्राणी मुखर्जी और उसके पति पीटर मुखर्जी आईएनएक्स मीडिया समूह के पूर्व प्रमोटर हैं. इस समय दोनों इंद्राणी की बेटी शीना बोरा की हत्या के मामले में जेल में हैं.

सीबीआई ने पहले दावा किया था कि समूह ने पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम के बेटे कार्ति चिदंबरम से जुड़ी एक कंपनी को कथित रूप से भुगतान किया था. इंद्राणी ने कहा, 'उनकी (चिदंबरम की) गिरफ्तारी अच्छी खबर है. वह अब चारों ओर से घिर गए हैं.'

गौरतलब है, इंद्राणी को उसकी बेटी शीना बोरा की हत्या के मामले में सीबीआई की एक विशेष अदालत में पेश किया गया था. इसी दौरान उसने संवाददाताओं से बात की. उसने कहा कि आईएनएक्स मीडिया मामले में पूर्व केंद्रीय मंत्री के बेटे कार्ति चिदंबरम को दी गई जमानत भी रद्द कर दी जानी चाहिए.

पढ़ें: चिदंबरम को ED की हिरासत से राहत, पांच सितंबर को सुप्रीम कोर्ट सुनाएगी फैसला

इंद्राणी इस साल जुलाई में पी.चिदंबरम और कार्ति के के खिलाफ सरकारी गवाह बन गई थी और उसने अपना इकबालिया बयान दर्ज कराया था. इंद्राणी ने अपने बयान में कहा था कि वह और पीटर ने पी. चिदंबरम से दिल्ली के नॉर्थ ब्लॉक में उनके कार्यालय में (जब वह वित्त मंत्री थे) मुलाकात की थी.

उसने अपने बयान में यह भी दावा किया कि पूर्व केंद्रीय मंत्री ने उनसे कहा था कि वे उनके बेटे कार्ति की उसके कारोबार में मदद करें और आईएनएक्स मीडिया को विदेशी निवेश संवर्द्धन बोर्ड (एफआईपीबी) से मंजूरी के बदले विदेशों में भुगतान करें.

गौरतलब है कि सीबीआई ने 15 मई 2017 में एक प्राथमिकी दर्ज की थी और इसमें वित्त मंत्री के तौर पर पी.चिदंबरम के कार्यकाल में आईएनएक्स मीडिया समूह को 2007 में एफआईपीबी की अनुमति देने में अनियमितताओं का आरोप लगाया गया था.

इसके बाद ईडी ने भी 2017 में इस मामले में धनशोधन का मामला दर्ज किया था. सीबीआई ने फरवरी 2018 में इस मामले में कार्ति को गिरफ्तार किया था. इसके बाद दिल्ली उच्च न्यायालय ने 23 मार्च, 2018 को कार्ति की जमानत मंजूर कर ली थी.

मुंबई: शीना बोरा हत्याकांड में मुख्य आरोपी इंद्राणी मुखर्जी ने कहा कि आईएनएक्स मीडिया भ्रष्टाचार एवं धनशोधन मामले में पूर्व केंद्रीय वित्त मंत्री पी. चिदंबरम की गिरफ्तारी 'अच्छी खबर' है.

आपको बता दें, चिदंबरम को वित्त मंत्री के तौर पर आईएनएक्स मीडिया समूह को 305 करोड़ रुपए की मंजूरी देने में कथित भ्रष्टाचार को लेकर 21 अगस्त को सीबीआई ने गिरफ्तार किया है.

इंद्राणी मुखर्जी और उसके पति पीटर मुखर्जी आईएनएक्स मीडिया समूह के पूर्व प्रमोटर हैं. इस समय दोनों इंद्राणी की बेटी शीना बोरा की हत्या के मामले में जेल में हैं.

सीबीआई ने पहले दावा किया था कि समूह ने पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम के बेटे कार्ति चिदंबरम से जुड़ी एक कंपनी को कथित रूप से भुगतान किया था. इंद्राणी ने कहा, 'उनकी (चिदंबरम की) गिरफ्तारी अच्छी खबर है. वह अब चारों ओर से घिर गए हैं.'

गौरतलब है, इंद्राणी को उसकी बेटी शीना बोरा की हत्या के मामले में सीबीआई की एक विशेष अदालत में पेश किया गया था. इसी दौरान उसने संवाददाताओं से बात की. उसने कहा कि आईएनएक्स मीडिया मामले में पूर्व केंद्रीय मंत्री के बेटे कार्ति चिदंबरम को दी गई जमानत भी रद्द कर दी जानी चाहिए.

पढ़ें: चिदंबरम को ED की हिरासत से राहत, पांच सितंबर को सुप्रीम कोर्ट सुनाएगी फैसला

इंद्राणी इस साल जुलाई में पी.चिदंबरम और कार्ति के के खिलाफ सरकारी गवाह बन गई थी और उसने अपना इकबालिया बयान दर्ज कराया था. इंद्राणी ने अपने बयान में कहा था कि वह और पीटर ने पी. चिदंबरम से दिल्ली के नॉर्थ ब्लॉक में उनके कार्यालय में (जब वह वित्त मंत्री थे) मुलाकात की थी.

उसने अपने बयान में यह भी दावा किया कि पूर्व केंद्रीय मंत्री ने उनसे कहा था कि वे उनके बेटे कार्ति की उसके कारोबार में मदद करें और आईएनएक्स मीडिया को विदेशी निवेश संवर्द्धन बोर्ड (एफआईपीबी) से मंजूरी के बदले विदेशों में भुगतान करें.

गौरतलब है कि सीबीआई ने 15 मई 2017 में एक प्राथमिकी दर्ज की थी और इसमें वित्त मंत्री के तौर पर पी.चिदंबरम के कार्यकाल में आईएनएक्स मीडिया समूह को 2007 में एफआईपीबी की अनुमति देने में अनियमितताओं का आरोप लगाया गया था.

इसके बाद ईडी ने भी 2017 में इस मामले में धनशोधन का मामला दर्ज किया था. सीबीआई ने फरवरी 2018 में इस मामले में कार्ति को गिरफ्तार किया था. इसके बाद दिल्ली उच्च न्यायालय ने 23 मार्च, 2018 को कार्ति की जमानत मंजूर कर ली थी.

ZCZC
PRI GEN LGL NAT
.MUMBAI BOM7
MH-LD INDRANI-CHIDAMBARAM
'Good news': Indrani on Chidambaram's arrest in INX Media case
         (Eds: Adds details, case background)
         Mumbai, Aug 29 (PTI) Former Union finance minister P
Chidambaram's arrest in the INX Media corruption and money
laundering case is "good news", Indrani Mukerjea, the prime
accused in the Sheena Bora killing case, said on Thursday.
         Chidambaram was arrested by the CBI on August 21 for
alleged corruption in Rs 305 crore clearance given to the INX
Media group when he was the finance minister.
         The group, once promoted by Indrani Mukerjea and her
husband Peter Mukerjea, both in jail in the case of killing
the former's daughter Sheena Bora, had allegedly made payments
to a firm linked to the former finance minister's son Karti
Chidambaram, the CBI earlier claimed.
         "His (Chidambaram) arrest is good news. He is now
cornered from all sides," Indrani Mukerjea told reporters when
she was produced before a special CBI court here to attend the
trial proceedings in the Sheena Bora case.
         She further said the bail granted to Karti
Chidambaram, who is also an accused in the INX Media case,
should be cancelled.
         In July this year, she turned approver in the case
against P Chidambaram and his son and recorded her
confessional statement.
         In her statement, Mukerjea said she and her husband
had met P Chidambaram at his office in Delhi's North Block
(when he was the finance minister).
         She alleged that the former Union minister had asked
her to help his son in his business and make overseas
remittances in lieu of granting Foreign Investment Promotion
Board (FIPB) approval to INX Media.
         The CBI registered an FIR on May 15, 2017, alleging
irregularities in the FIPB clearance granted to the INX media
group for receiving overseas funds of Rs 305 crore in 2007
during P Chidambaram's tenure as finance minister.
         Thereafter, the ED also lodged a money laundering case
in this regard in 2018.
         P Chidambaram's son was arrested by the CBI in the
case in February 2018. Later, the Delhi High Court granted him
bail on March 23, 2018. PTI AVI SP VT
GK
GK
08291348
NNNN
Last Updated : Sep 28, 2019, 7:11 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.