पिथौरागढ़ : उत्तराखंड में भारत-कजाखस्तान संयुक्त युद्धाभ्यास काजिंद-2019 चल रहा है. इस अभ्यास में दोनों देशों के सैनिक एक-दूसरे की युद्ध रणनीति को साझा कर रहे हैं. युद्धाभ्यास के पांचवें दिन आतंकियों के ठिकाने में घुसकर उन्हें मार गिराने के गुर सिखाये गये.
युद्धाभ्यास के दौरान दोनों देशों के सैनिकों को पहले हेलीकॉप्टर से एक मीटर की दूरी से हथियारों के साथ कूदने का अभ्यास कराया गया. इसके बाद पांच मीटर हवाई दूरी से उतरकर दुश्मनों के ठिकाने में पहुंचकर उन्हें नष्ट करने की जानकारी दी गई.
वहीं, दोनों देशों के सैनिकों ने पर्वतीय क्षेत्रों में स्कूल के भीतर छुपे आतंकियों से निपटने का युद्धाभ्यास किया. इसी कड़ी में नैनीसैनी हवाई पट्टी से हेलीकॉप्टर ने पहले क्षेत्र की रेकी की, जिसके बाद चार उड़ान भरकर सैनिकों को पहाड़ी में स्थित स्कूल में छुपे आतंकियों वाले क्षेत्र में उतारा गया.
ये भी पढ़ेंः देखें, 'KAZIND-2019' में भारत और कजाखस्तान के सैनिकों का जौहर
वहीं, उतरते ही सैनिकों ने क्षेत्र को पूरी तरह कवर कर किया, जिसके बाद तीन टोलियों ने तीन अलग-अलग रास्तों से स्कूल तक पहुंचकर कर पूरे क्षेत्र को कवर किया. इसमें एक टीम ने कवर फायर किया तो दूसरी टीम ऊपर की तरह बढ़ती रही.
तीनों टीमों ने स्कूल में छुपे आंतकियों को घेर कर उनका खात्मा किया. इससे पहले नैनीसैनी हवाई पट्टी पर कजाखस्तान के सैनिकों को हेलीकॉप्टर से रस्सियों के सहारे आतंकी क्षेत्रों में उतरने का प्रशिक्षण दिया गया था.