नई दिल्ली: भारतीय रेलवे एक बार फिर बौद्ध स्थलों के भ्रमण के लिए पहल कर रहा है. बुद्धिस्ट सर्किट टूरिस्ट ट्रेन 19 अक्टूबर से लोगों को कई बौद्ध तीर्थ स्थलों का भ्रमण कराना शुरू करेगी. इस ट्रेन का संचालन आईआरसीटीसी करेगी. यह ट्रेन दिल्ली के सफरदगंज स्टेशन से यात्रा के लिए रवाना होगी.
गौरतलब है कि 2018 में पहली बार यह ट्रेन चली थी. भारतीय रेलवे की इस ट्रेन से काफी लाभ मिला था. रेलवे की पहली बौद्ध सर्किट स्पेशल ट्रेन 19 अक्टूबर से शुरू होगी और यह 26 अक्टूबर तक भारत और नेपाल में फैले गौतम बुद्ध से जुड़े स्थलों का भ्रमण कराएगी.
इस ट्रेन की यात्रा 8 दिन और 7 रातों में पूरी होगी. इस दौरान यह ट्रेन भारत और नेपाल में फैले गौतम बुद्ध से जुड़े महत्वपुर्ण स्थलों का भ्रमण कराएगी. यह ट्रेन बुद्ध से जुड़े स्थलों जैसे बोध गया, नालंदा, वाराणसी, सारनाथ, कुशीनगर, आगरा, लुंबिनी (नेपाल), श्रावस्ती और राजगीर का भ्रमण कराएगी.
ट्रेन पहले दिन नई दिल्ली, दुसरे दिन गया, तीसरे दिन, राजगीर और नालंदा, चौथे दिन वाराणसी और सारनाथ, पांचवें दिन लुम्बनी, छठवें दिन कुशीनगर, सातवें दिन श्रावस्ती और आठवें दिन आगरा की यात्रा कराएगी.
सभी सुविधाओं से लैस है यह ट्रेन
इस ट्रेन को महाराजा एक्सप्रेस की तर्ज पर बनाया गया है, जिसमें टचलेस टैप्स, लेदर इंटिरियर्स, सोफा, बायो-वैक्यूम टॉयलेट्स और एडजस्टेबल रीडिंग लाइट्स शामिल हैं. इस ट्रेन में कुल बारह कोच है, जिनमें चार एसी प्रथम श्रेणी कोच , दो द्वितीय श्रेणी के कोच, 64-64 अतिथियों की क्षमता वाली दो विशेष डाइनिंग कार और दो पेन्ट्री कार है.
अतुल्य भारत का चित्रण करने वाले विनायल को पूरी ट्रेन पर लगाया गया. इससे पर्यटन के क्षेत्र में बढ़ावा मिले और भारत सरकार की अतुल भारत योजना का भी प्रचार होगा. विनायल के द्वारा गौतम बुद्ध से जुड़े प्रत्येक स्थलों को ट्रेन पर अंकित किया गया है.
पूरे ट्रेन को आधुनिक उपकरणों के साथ सजाया गया है. ट्रेन में यात्रियों के लिए सारी सुख सुविधाएं मौजूद है. जिनमें क्यूबिक शॉवर्स, डिजिटल लॉकर, अलग से बैठने की जगह, फुट मसाज मशीन, अलग से रुम आदि शामिल है. इतना ही नहीं ट्रेन में यात्रियों को लिए अंतरराष्ट्रीय व्यजनों की भी व्यवस्था की गई है.
किराया कितना है, जानें
इस ट्रेन में बुकिंग कराने के लिए पहले दर्ज के वातानुकूलित में टूर करने के लिए 1.23 लाख रुपये ( प्रति जोड़े) और दुसरे दर्जे के वातानुकूलित के लिए 1.01 लाख रुपये ( प्रति जोड़े) किराया देना पड़ेगा.
इस पैकज में साथी के किराए पर 50 फीसदी छूट दी जा रही है. टिकट में सड़क परिवहन, आवास, भोजन, दर्शनीय स्थल और अंग्रेजी / हिंदी भाषी टूर एस्कॉर्ट का किराया शामिल है.
ये भी पढ़ेंः रेलवे की बुद्धिस्ट सर्किट ट्रेन भारत व नेपाल के क्षेत्रों को कवर करेगी, 19 से 26 अक्टूबर तक संचालन
आपकों बता दें कि ट्रेन पहले दिन नई दिल्ली, दुसरे दिन गया, तीसरे दिन, राजगीर और नालंदा, चौथे दिन वाराणसी और सारनाथ, पांचवें दिन लुम्बनी, छठवें दिन कुशीनगर, सातवें दिन श्रावस्ती और आठवें दिन आगरा का भ्रमण कराएगी.
हालांकि, यात्रियों को अपनी यात्रा के नेपाल चरण के लिए वीजा शुल्क और कपड़े धुलाई सहित अन्य खर्च अलग से देने होंगे.