ETV Bharat / bharat

19 अक्टूबर को रवाना होगी बुद्धिस्ट सर्किट टूरिस्ट ट्रेन, किराया जान दंग रह जाएंगे आप - 19 अक्टूबर से रवाना

भारतीय रेल की बुद्धिस्ट सर्किट ट्रेन 19 अक्टूबर से फिर से चलेगी. 8 दिन और 7 रातों के लिए ट्रेन शनिवार को दिल्ली के सफदरजंग स्टेशन से रवाना होगी. पढ़ें पूरी खबर...

बुद्धिस्ट सर्किट टूरिस्ट ट्रेन ( फाइल फोटो)
author img

By

Published : Oct 18, 2019, 8:36 PM IST

नई दिल्ली: भारतीय रेलवे एक बार फिर बौद्ध स्थलों के भ्रमण के लिए पहल कर रहा है. बुद्धिस्ट सर्किट टूरिस्ट ट्रेन 19 अक्टूबर से लोगों को कई बौद्ध तीर्थ स्थलों का भ्रमण कराना शुरू करेगी. इस ट्रेन का संचालन आईआरसीटीसी करेगी. यह ट्रेन दिल्ली के सफरदगंज स्टेशन से यात्रा के लिए रवाना होगी.

गौरतलब है कि 2018 में पहली बार यह ट्रेन चली थी. भारतीय रेलवे की इस ट्रेन से काफी लाभ मिला था. रेलवे की पहली बौद्ध सर्किट स्पेशल ट्रेन 19 अक्टूबर से शुरू होगी और यह 26 अक्टूबर तक भारत और नेपाल में फैले गौतम बुद्ध से जुड़े स्थलों का भ्रमण कराएगी.

बुद्धिस्ट सर्किट टूरिस्ट ट्रेन

इस ट्रेन की यात्रा 8 दिन और 7 रातों में पूरी होगी. इस दौरान यह ट्रेन भारत और नेपाल में फैले गौतम बुद्ध से जुड़े महत्वपुर्ण स्थलों का भ्रमण कराएगी. यह ट्रेन बुद्ध से जुड़े स्थलों जैसे बोध गया, नालंदा, वाराणसी, सारनाथ, कुशीनगर, आगरा, लुंबिनी (नेपाल), श्रावस्ती और राजगीर का भ्रमण कराएगी.

बुद्धिस्ट सर्किट टूरिस्ट ट्रेन

ट्रेन पहले दिन नई दिल्ली, दुसरे दिन गया, तीसरे दिन, राजगीर और नालंदा, चौथे दिन वाराणसी और सारनाथ, पांचवें दिन लुम्बनी, छठवें दिन कुशीनगर, सातवें दिन श्रावस्ती और आठवें दिन आगरा की यात्रा कराएगी.

सभी सुविधाओं से लैस है यह ट्रेन

इस ट्रेन को महाराजा एक्सप्रेस की तर्ज पर बनाया गया है, जिसमें टचलेस टैप्स, लेदर इंटिरियर्स, सोफा, बायो-वैक्यूम टॉयलेट्स और एडजस्टेबल रीडिंग लाइट्स शामिल हैं. इस ट्रेन में कुल बारह कोच है, जिनमें चार एसी प्रथम श्रेणी कोच , दो द्वितीय श्रेणी के कोच, 64-64 अतिथियों की क्षमता वाली दो विशेष डाइनिंग कार और दो पेन्ट्री कार है.

अतुल्य भारत का चित्रण करने वाले विनायल को पूरी ट्रेन पर लगाया गया. इससे पर्यटन के क्षेत्र में बढ़ावा मिले और भारत सरकार की अतुल भारत योजना का भी प्रचार होगा. विनायल के द्वारा गौतम बुद्ध से जुड़े प्रत्येक स्थलों को ट्रेन पर अंकित किया गया है.

पूरे ट्रेन को आधुनिक उपकरणों के साथ सजाया गया है. ट्रेन में यात्रियों के लिए सारी सुख सुविधाएं मौजूद है. जिनमें क्यूबिक शॉवर्स, डिजिटल लॉकर, अलग से बैठने की जगह, फुट मसाज मशीन, अलग से रुम आदि शामिल है. इतना ही नहीं ट्रेन में यात्रियों को लिए अंतरराष्ट्रीय व्यजनों की भी व्यवस्था की गई है.

किराया कितना है, जानें

इस ट्रेन में बुकिंग कराने के लिए पहले दर्ज के वातानुकूलित में टूर करने के लिए 1.23 लाख रुपये ( प्रति जोड़े) और दुसरे दर्जे के वातानुकूलित के लिए 1.01 लाख रुपये ( प्रति जोड़े) किराया देना पड़ेगा.

इस पैकज में साथी के किराए पर 50 फीसदी छूट दी जा रही है. टिकट में सड़क परिवहन, आवास, भोजन, दर्शनीय स्थल और अंग्रेजी / हिंदी भाषी टूर एस्कॉर्ट का किराया शामिल है.

ये भी पढ़ेंः रेलवे की बुद्धिस्ट सर्किट ट्रेन भारत व नेपाल के क्षेत्रों को कवर करेगी, 19 से 26 अक्टूबर तक संचालन

आपकों बता दें कि ट्रेन पहले दिन नई दिल्ली, दुसरे दिन गया, तीसरे दिन, राजगीर और नालंदा, चौथे दिन वाराणसी और सारनाथ, पांचवें दिन लुम्बनी, छठवें दिन कुशीनगर, सातवें दिन श्रावस्ती और आठवें दिन आगरा का भ्रमण कराएगी.

हालांकि, यात्रियों को अपनी यात्रा के नेपाल चरण के लिए वीजा शुल्क और कपड़े धुलाई सहित अन्य खर्च अलग से देने होंगे.

नई दिल्ली: भारतीय रेलवे एक बार फिर बौद्ध स्थलों के भ्रमण के लिए पहल कर रहा है. बुद्धिस्ट सर्किट टूरिस्ट ट्रेन 19 अक्टूबर से लोगों को कई बौद्ध तीर्थ स्थलों का भ्रमण कराना शुरू करेगी. इस ट्रेन का संचालन आईआरसीटीसी करेगी. यह ट्रेन दिल्ली के सफरदगंज स्टेशन से यात्रा के लिए रवाना होगी.

गौरतलब है कि 2018 में पहली बार यह ट्रेन चली थी. भारतीय रेलवे की इस ट्रेन से काफी लाभ मिला था. रेलवे की पहली बौद्ध सर्किट स्पेशल ट्रेन 19 अक्टूबर से शुरू होगी और यह 26 अक्टूबर तक भारत और नेपाल में फैले गौतम बुद्ध से जुड़े स्थलों का भ्रमण कराएगी.

बुद्धिस्ट सर्किट टूरिस्ट ट्रेन

इस ट्रेन की यात्रा 8 दिन और 7 रातों में पूरी होगी. इस दौरान यह ट्रेन भारत और नेपाल में फैले गौतम बुद्ध से जुड़े महत्वपुर्ण स्थलों का भ्रमण कराएगी. यह ट्रेन बुद्ध से जुड़े स्थलों जैसे बोध गया, नालंदा, वाराणसी, सारनाथ, कुशीनगर, आगरा, लुंबिनी (नेपाल), श्रावस्ती और राजगीर का भ्रमण कराएगी.

बुद्धिस्ट सर्किट टूरिस्ट ट्रेन

ट्रेन पहले दिन नई दिल्ली, दुसरे दिन गया, तीसरे दिन, राजगीर और नालंदा, चौथे दिन वाराणसी और सारनाथ, पांचवें दिन लुम्बनी, छठवें दिन कुशीनगर, सातवें दिन श्रावस्ती और आठवें दिन आगरा की यात्रा कराएगी.

सभी सुविधाओं से लैस है यह ट्रेन

इस ट्रेन को महाराजा एक्सप्रेस की तर्ज पर बनाया गया है, जिसमें टचलेस टैप्स, लेदर इंटिरियर्स, सोफा, बायो-वैक्यूम टॉयलेट्स और एडजस्टेबल रीडिंग लाइट्स शामिल हैं. इस ट्रेन में कुल बारह कोच है, जिनमें चार एसी प्रथम श्रेणी कोच , दो द्वितीय श्रेणी के कोच, 64-64 अतिथियों की क्षमता वाली दो विशेष डाइनिंग कार और दो पेन्ट्री कार है.

अतुल्य भारत का चित्रण करने वाले विनायल को पूरी ट्रेन पर लगाया गया. इससे पर्यटन के क्षेत्र में बढ़ावा मिले और भारत सरकार की अतुल भारत योजना का भी प्रचार होगा. विनायल के द्वारा गौतम बुद्ध से जुड़े प्रत्येक स्थलों को ट्रेन पर अंकित किया गया है.

पूरे ट्रेन को आधुनिक उपकरणों के साथ सजाया गया है. ट्रेन में यात्रियों के लिए सारी सुख सुविधाएं मौजूद है. जिनमें क्यूबिक शॉवर्स, डिजिटल लॉकर, अलग से बैठने की जगह, फुट मसाज मशीन, अलग से रुम आदि शामिल है. इतना ही नहीं ट्रेन में यात्रियों को लिए अंतरराष्ट्रीय व्यजनों की भी व्यवस्था की गई है.

किराया कितना है, जानें

इस ट्रेन में बुकिंग कराने के लिए पहले दर्ज के वातानुकूलित में टूर करने के लिए 1.23 लाख रुपये ( प्रति जोड़े) और दुसरे दर्जे के वातानुकूलित के लिए 1.01 लाख रुपये ( प्रति जोड़े) किराया देना पड़ेगा.

इस पैकज में साथी के किराए पर 50 फीसदी छूट दी जा रही है. टिकट में सड़क परिवहन, आवास, भोजन, दर्शनीय स्थल और अंग्रेजी / हिंदी भाषी टूर एस्कॉर्ट का किराया शामिल है.

ये भी पढ़ेंः रेलवे की बुद्धिस्ट सर्किट ट्रेन भारत व नेपाल के क्षेत्रों को कवर करेगी, 19 से 26 अक्टूबर तक संचालन

आपकों बता दें कि ट्रेन पहले दिन नई दिल्ली, दुसरे दिन गया, तीसरे दिन, राजगीर और नालंदा, चौथे दिन वाराणसी और सारनाथ, पांचवें दिन लुम्बनी, छठवें दिन कुशीनगर, सातवें दिन श्रावस्ती और आठवें दिन आगरा का भ्रमण कराएगी.

हालांकि, यात्रियों को अपनी यात्रा के नेपाल चरण के लिए वीजा शुल्क और कपड़े धुलाई सहित अन्य खर्च अलग से देने होंगे.

Intro:New Delhi: Owing to the successful run in 2018, Indian Railways is all set to reintroduce the Buddhist Circuit special train on October 19. This train will cover all the important destinations associated with Gautam Buddha.


Body:This train has been launched in collaboration with Indian Rail Catering and Tourism Corporation (IRCTC), which had run similar packages of the special tourist trains in 2018.

The First Departure of Buddhist Circuit tourist train for the current season 2019-20 will start from 19th October to 26th October. This train will cover a complete tour of 8 days and 7 nights, covering various key pilgrimage destinations across India and Nepal, including Bodh Gaya, Rajgir, Nalanda, Varanasi, Sarnath, Kushinagar, Lumbini (Nepal), Shravasti and Agra.

This train has been designed on the lines of Maharaja Express consisting of touchless taps, leather interiors, sofas, bio-vacuum toilets and adjustable reading lights. There are total number of 12 coaches in this train, including four AC first class coaches, two second class AC coaches, two dining cars, and a Pantry car.

The train has also been covered with Vinyl wrapping which promotes Incredible India. The coaches have been equipped with Personal Digital lockers, cubical showers, foot massagers, separate sitting areas, along with other latest equipment serving International delicacies.


Conclusion:IRCTC is charging Rs 1.23 lakhs (per couple) for the complete tour in AC first class and Rs 1.01 lakh for AC second tier. These package charges also include 50 percent discount on the companion ticket, road transport, accomodation, meals, sightseeing and English/Hindi speaking tour escort.

However, this package does not include India/Nepal visa fees, Road transfers to and from Safdarjung Railway Station, items of personal use.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.