नई दिल्ली: गुजरात के कच्छ में कोस्ट गार्ड ने भारत में लाई जा रही ड्रग्स बरामद की है. इसकी कीमत करोड़ों रुपये बताई जा रही है. कोस्टगार्ड ने भारत-पाकिस्तान मरीन सीमा के पास अल-मदीना नाम की बोट से ड्रग्स के 194 पैकेट्स जब्त किये हैं.
इस घटना के संबंध में कोस्ट गार्ड ने ड्रग्स की खेप को भारत ला रहे छह पाकिस्तानी और सात भारतीय समेत 13 लोगों को गिरफ्तार किया.
पढ़ें: ODF मिशन : क्या है सरकारी दावों की हकीकत, जानें विशेषज्ञ की राय
घटना के बारे में बताते हुए भारतीय तटरक्षक बलों ने कहा कि दो दिन पहले उन्हें नेशनल टेक्निकल रिसर्च ऑर्गनाइजेशन और डायरेक्टोरेट ऑफ रेवन्यू इन्टेलिजेंस से भारत में ड्रग्स लाए जाने की जानकारी हासिल हुई थी.
ये ड्रग्स पाक फिशिंग बोट के जरिए भारत में लाए जाने वाले थे. बता दें, नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो और ATS मामले की जांच कर रही है. गौरतलब है, कोस्ट गार्ड को देखते ही फिशर मैन ने कुछ पैकेट्स समुद्र में फेंक दिए. लेकिन कोस्टगार्ड ने उसे पकड़ लिया.