ETV Bharat / bharat

पाकिस्तान ने मोदी के विमान को नहीं दी अनुमति, भारत ने की कड़ी निंदा

पीएम मोदी अमेरिका का दौरा करने वाले हैं. मोदी के अमेरिका जाने के लिए पाक के हवाई क्षेत्र से अनुमति ली गई थी लेकिन पाक ने पीएम के VVIP विमान को अपने हवाई क्षेत्र से गुजरने के लिए मंजूरी नहीं दी. इसी मामले को लेकर विदेश मंत्रालय ने पाकिस्तान की निंदा की है, जानें मंत्रालय ने अपने बयान में क्या कुछ कहा...

भारत ने की पाक की निंदा
author img

By

Published : Sep 19, 2019, 10:19 AM IST

Updated : Oct 1, 2019, 4:17 AM IST

नई दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के VIP विमान को अपने एरिया में उड़ने की अनुमति न देने के लिए भारत ने पाक की कड़ी निंदा की है.

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री मोदी अमेरिका का दौरा करने वाले हैं. पाकिस्तान ने मोदी के वीवीआईपी विमान को अपने वायु क्षेत्र से उड़ान की अनुमति देने से मना कर दिया था. जिसके चलते भारत ने पाकिस्तान पर निशाना साधा है और पाकिस्तान की कड़ी निंदा की है.

आपको बता दें इससे पहले पाक ने राष्ट्रपति कोविंद के विमान के लिए भी अनुमति देने से इंकार कर दिया था.

इससे पहले भी किया था इंकार
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के आइसलैंड के आधिकारिक दौरे को लेकर पाक के हवाई क्षेत्र से उड़ान भरने की अनुमति मांगी गई थी लेकिन पाकिस्तान ने उड़ान भरने की अनुमति देने से साफ इंकार कर दिया था.

मामले को लेकर विदेश मंत्रालय ने क्या कहा
विदेश मंत्रालय से विमान को उड़ान की अनुमति देने से हालिया इनकार के बारे में पूछा गया. इस मामले को लेकर विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने कहा कि दो सप्ताह में दूसरी बार वीवीआईपी विमान को उड़ान की अनुमति देने से पाकिस्तान सरकार के इनकार के फैसले पर हमें अफसोस है.

रवीश कुमार ने कहा कि हालांकि कोई भी देश नियमित रूप से यह अनुमति देता है.

पढ़ेंः मोदी ने पाकिस्तान को उसकी जगह दिखा दी : शाह

पाक अपनी पुरानी आदत के बारे में सोचे
उन्होंने कहा, पाकिस्तान को स्थापित अंतरराष्ट्रीय परिपाटी से हटने के अपने फैसले पर सोच विचार करना चाहिए, साथ ही एकतरफा कार्रवाई के कारणों को गलत तरीके से पेश करने की अपनी पुरानी आदत पर भी पुनर्विचार करना चाहिए.

पाकिस्तान ने नहीं दी इजाजत
पाकिस्तान ने पीएम मोदी की जर्मनी होकर अमेरिका की आगामी यात्रा के लिए मोदी के विमान को अपने हवाई क्षेत्र के इस्तेमाल की इजाजत देने से मना कर दिया. बता दें इसके लिए पाकिस्तान ने कश्मीर में मौजूदा स्थिति का हवाला दिया था.

पाक के विदेश मंत्री ने क्या कहा था
इससे पहले, पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने कहा, भारत ने मोदी को 21 (सितम्बर) को जर्मनी जाने और 28 (सितम्बर) को वापसी के लिए पाकिस्तान से उसका वायु क्षेत्र इस्तेमाल करने देने का आग्रह किया था.

वीडियो बयान के जरिए की थी घोषणा
कुरैशी ने एक वीडियो बयान के जरिये निर्णय की घोषणा करते हुए कहा, इस्लामाबाद में भारतीय उच्चायुक्त को पाकिस्तान के इस फैसले के बारे में बताया गया है कि वह मोदी के विशेष ‘एयर इंडिया वन’ विमान को देश के ऊपर से उड़ान भरने की इजाजत नहीं देगा.

वायु क्षेत्र के इस्तेमाल से किया था मना
उन्होंने कहा, कश्मीर में वर्तमान स्थिति, वहां भारत के रुख और अत्याचार के मद्देनजर हमने निर्णय किया है कि हम भारतीय प्रधानमंत्री की उड़ान के लिए हमारे वायु क्षेत्र का इस्तेमाल नहीं करने देंगे.

नई दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के VIP विमान को अपने एरिया में उड़ने की अनुमति न देने के लिए भारत ने पाक की कड़ी निंदा की है.

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री मोदी अमेरिका का दौरा करने वाले हैं. पाकिस्तान ने मोदी के वीवीआईपी विमान को अपने वायु क्षेत्र से उड़ान की अनुमति देने से मना कर दिया था. जिसके चलते भारत ने पाकिस्तान पर निशाना साधा है और पाकिस्तान की कड़ी निंदा की है.

आपको बता दें इससे पहले पाक ने राष्ट्रपति कोविंद के विमान के लिए भी अनुमति देने से इंकार कर दिया था.

इससे पहले भी किया था इंकार
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के आइसलैंड के आधिकारिक दौरे को लेकर पाक के हवाई क्षेत्र से उड़ान भरने की अनुमति मांगी गई थी लेकिन पाकिस्तान ने उड़ान भरने की अनुमति देने से साफ इंकार कर दिया था.

मामले को लेकर विदेश मंत्रालय ने क्या कहा
विदेश मंत्रालय से विमान को उड़ान की अनुमति देने से हालिया इनकार के बारे में पूछा गया. इस मामले को लेकर विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने कहा कि दो सप्ताह में दूसरी बार वीवीआईपी विमान को उड़ान की अनुमति देने से पाकिस्तान सरकार के इनकार के फैसले पर हमें अफसोस है.

रवीश कुमार ने कहा कि हालांकि कोई भी देश नियमित रूप से यह अनुमति देता है.

पढ़ेंः मोदी ने पाकिस्तान को उसकी जगह दिखा दी : शाह

पाक अपनी पुरानी आदत के बारे में सोचे
उन्होंने कहा, पाकिस्तान को स्थापित अंतरराष्ट्रीय परिपाटी से हटने के अपने फैसले पर सोच विचार करना चाहिए, साथ ही एकतरफा कार्रवाई के कारणों को गलत तरीके से पेश करने की अपनी पुरानी आदत पर भी पुनर्विचार करना चाहिए.

पाकिस्तान ने नहीं दी इजाजत
पाकिस्तान ने पीएम मोदी की जर्मनी होकर अमेरिका की आगामी यात्रा के लिए मोदी के विमान को अपने हवाई क्षेत्र के इस्तेमाल की इजाजत देने से मना कर दिया. बता दें इसके लिए पाकिस्तान ने कश्मीर में मौजूदा स्थिति का हवाला दिया था.

पाक के विदेश मंत्री ने क्या कहा था
इससे पहले, पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने कहा, भारत ने मोदी को 21 (सितम्बर) को जर्मनी जाने और 28 (सितम्बर) को वापसी के लिए पाकिस्तान से उसका वायु क्षेत्र इस्तेमाल करने देने का आग्रह किया था.

वीडियो बयान के जरिए की थी घोषणा
कुरैशी ने एक वीडियो बयान के जरिये निर्णय की घोषणा करते हुए कहा, इस्लामाबाद में भारतीय उच्चायुक्त को पाकिस्तान के इस फैसले के बारे में बताया गया है कि वह मोदी के विशेष ‘एयर इंडिया वन’ विमान को देश के ऊपर से उड़ान भरने की इजाजत नहीं देगा.

वायु क्षेत्र के इस्तेमाल से किया था मना
उन्होंने कहा, कश्मीर में वर्तमान स्थिति, वहां भारत के रुख और अत्याचार के मद्देनजर हमने निर्णय किया है कि हम भारतीय प्रधानमंत्री की उड़ान के लिए हमारे वायु क्षेत्र का इस्तेमाल नहीं करने देंगे.

ZCZC
PRI GEN INT
.LAHORE FGN64
PAK-AIRSPACE-2NDLD MODI
Pak refuses India's request to open airspace for PM Modi citing 'situation in Kashmir'
By M Zulqernain
(Eds: Adding India's reax)
         Lahore/Islamabad, Sep 18 (PTI) Pakistan on Wednesday rejected India's request to allow Prime Minister Narendra Modi's VVIP flight to use its airspace for his upcoming visit to the US via Germany, citing "the current situation in Kashmir".
         "India had requested Pakistan to allow Modi to use its airspace to travel to Germany on the 21st (Sept) and return on 28th (Sept)," Foreign Minister Shah Mehmood Qureshi said.
         Announcing the decision via a video statement, Qureshi said the Indian High Commissioner in Islamabad had been informed of Pakistan's decision to not allow prime minister's Modi's special Air India One aircraft to fly over the country.
         "In the light of the current situation in Kashmir, India's attitude and atrocities there, we have decided to not allow our airspace for the flight of the Indian prime minister," he said.
         Prime Minister Modi is travelling to the US on September 21 to attend the 'Howdy Modi' diaspora event on September 22 along with US President Donald Trump. He will also address the UN General Assembly in New York on September 27.
         Meanwhile, India hit out at Pakistan for denying overflight clearance to Prime Minister Modi's VVIP plane, saying Islamabad should reflect upon its decision to deviate from well established international practice and reconsider its "old habit" of misrepresenting the reasons for taking unilateral action.
         Ministry of External Affairs Spokesperson Raveesh Kumar in New Delhi said: "We regret the decision of the government of Pakistan to deny overflight clearance for the VVIP special flight for a second time in two weeks, which is otherwise granted routinely by any normal country."
         On September 7, Pakistan refused India's request to allow President Ram Nath Kovind to use its airspace for his flight to Iceland.
         Imran Khan-led government has been under pressure from the Opposition and some ministers to impose ban on India to use its airspace after India revoked special status of Kashmir on August 5.
         Tensions between India and Pakistan spiked after India abrogated provisions of Article 370 of the Constitution to withdraw Jammu and Kashmir's special status and bifurcated it into two union territories, evoking strong reaction from Pakistan.
         India has categorically told the international community that the scrapping of Article 370 was an internal matter and also advised Pakistan to accept the reality.
         In June, Pakistan "specially" opened its airspace for the flight of Prime Minister Modi to Bishkek to attend the SCO summit. However, India decided not to use the Pakistani airspace for the VVIP aircraft.
         Pakistan fully closed its airspace in February after an Indian Air Force strike on a Jaish-e-Mohammed (JeM) terror camp in Balakot. The country opened its airspace for all flights except for New Delhi, Bangkok and Kuala Lumpur on March 27.
         On May 15, Pakistan extended its airspace ban for flights to India till May 30. It fully opened its airspace for all civilian traffic on July 16. PTI MZ/SCY AKJ
SCY
09182245
NNNN
Last Updated : Oct 1, 2019, 4:17 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.