नई दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के VIP विमान को अपने एरिया में उड़ने की अनुमति न देने के लिए भारत ने पाक की कड़ी निंदा की है.
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री मोदी अमेरिका का दौरा करने वाले हैं. पाकिस्तान ने मोदी के वीवीआईपी विमान को अपने वायु क्षेत्र से उड़ान की अनुमति देने से मना कर दिया था. जिसके चलते भारत ने पाकिस्तान पर निशाना साधा है और पाकिस्तान की कड़ी निंदा की है.
आपको बता दें इससे पहले पाक ने राष्ट्रपति कोविंद के विमान के लिए भी अनुमति देने से इंकार कर दिया था.
इससे पहले भी किया था इंकार
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के आइसलैंड के आधिकारिक दौरे को लेकर पाक के हवाई क्षेत्र से उड़ान भरने की अनुमति मांगी गई थी लेकिन पाकिस्तान ने उड़ान भरने की अनुमति देने से साफ इंकार कर दिया था.
मामले को लेकर विदेश मंत्रालय ने क्या कहा
विदेश मंत्रालय से विमान को उड़ान की अनुमति देने से हालिया इनकार के बारे में पूछा गया. इस मामले को लेकर विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने कहा कि दो सप्ताह में दूसरी बार वीवीआईपी विमान को उड़ान की अनुमति देने से पाकिस्तान सरकार के इनकार के फैसले पर हमें अफसोस है.
रवीश कुमार ने कहा कि हालांकि कोई भी देश नियमित रूप से यह अनुमति देता है.
पढ़ेंः मोदी ने पाकिस्तान को उसकी जगह दिखा दी : शाह
पाक अपनी पुरानी आदत के बारे में सोचे
उन्होंने कहा, पाकिस्तान को स्थापित अंतरराष्ट्रीय परिपाटी से हटने के अपने फैसले पर सोच विचार करना चाहिए, साथ ही एकतरफा कार्रवाई के कारणों को गलत तरीके से पेश करने की अपनी पुरानी आदत पर भी पुनर्विचार करना चाहिए.
पाकिस्तान ने नहीं दी इजाजत
पाकिस्तान ने पीएम मोदी की जर्मनी होकर अमेरिका की आगामी यात्रा के लिए मोदी के विमान को अपने हवाई क्षेत्र के इस्तेमाल की इजाजत देने से मना कर दिया. बता दें इसके लिए पाकिस्तान ने कश्मीर में मौजूदा स्थिति का हवाला दिया था.
पाक के विदेश मंत्री ने क्या कहा था
इससे पहले, पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने कहा, भारत ने मोदी को 21 (सितम्बर) को जर्मनी जाने और 28 (सितम्बर) को वापसी के लिए पाकिस्तान से उसका वायु क्षेत्र इस्तेमाल करने देने का आग्रह किया था.
वीडियो बयान के जरिए की थी घोषणा
कुरैशी ने एक वीडियो बयान के जरिये निर्णय की घोषणा करते हुए कहा, इस्लामाबाद में भारतीय उच्चायुक्त को पाकिस्तान के इस फैसले के बारे में बताया गया है कि वह मोदी के विशेष ‘एयर इंडिया वन’ विमान को देश के ऊपर से उड़ान भरने की इजाजत नहीं देगा.
वायु क्षेत्र के इस्तेमाल से किया था मना
उन्होंने कहा, कश्मीर में वर्तमान स्थिति, वहां भारत के रुख और अत्याचार के मद्देनजर हमने निर्णय किया है कि हम भारतीय प्रधानमंत्री की उड़ान के लिए हमारे वायु क्षेत्र का इस्तेमाल नहीं करने देंगे.