ETV Bharat / bharat

आतंकवाद से निबटने के लिए सहयोग बढ़ाएंगे भारत व जर्मनी : पीएम मोदी - आतंकवाद से निबटने के लिए

जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्केल दो दिवसीय दौरे पर भारत आई हैं. इस दौरान दोनों देशों के बीच रक्षा आतंकवाद सहित तमाम मुद्दों पर बातचीत हुई. इसके साथ ही दोनों देशों ने शिक्षा व चिकित्सा सहित कई अन्य प्रस्तावों पर हस्ताक्षर किये. पढ़ें पूरी खबर...

मोदी और एंजेला मर्केल
author img

By

Published : Nov 2, 2019, 3:50 PM IST

Updated : Nov 2, 2019, 8:21 PM IST

नई दिल्ली : जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्केल दो दिवसीय दौरे पर भारत आई हैं. इस दोनों देशों के बीच रक्षा, कृत्रिम मेधा और ऊर्जा सुरक्षा समेत रणनीतिक क्षेत्रों में संबंधों को मजबूत करने के लिए द्विपक्षीय बातचीत हुई. इसके बाद दोनों ने देशों ने संयुक्त रूप से कहा कि वे आतंकवाद से निबटने के लिए द्विपक्षीय और बहुपक्षीय सहयोग बढ़ाएंगे.

जर्मन सूत्रों ने बताया कि मर्केल ने अंतर सरकारी विचार-विमर्श के बाद और मोदी के साथ 'विशेष बैठक' से पूर्व जर्मन मीडिया से कहा कि कश्मीर में मौजूदा स्थिति 'स्थायी एवं अच्छी नहीं' है तथा 'निश्चित ही इसे बदलने की आवश्यकता है.'

हालांकि, आईजीसी के दौरान कश्मीर की स्थिति पर चर्चा नहीं की गई और सूत्रों के अनुसार, मर्केल को 'विशेष बैठक' के दौरान जम्मू-कश्मीर पर मोदी की योजनाओं से अवगत होने का मौका मिल सकता है. मोदी ने मर्केल के सम्मान में रात्रिभोज का भी आयोजन किया.

इस बात की तत्काल कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है कि दोनों नेताओं की विशेष बैठक में कश्मीर मामले पर बातचीत हुई या नहीं.

यह बैठक ऐसे समय में हुई है, जब अमेरिका समेत कुछ विदेशी सांसदों ने अगस्त में जम्मू-कश्मीर का विशेष दर्जा हटाने के लिए अनुच्छेद 370 को रद्द करने के बाद सरकार द्वारा लगायी पाबंदियों पर चिंता जताई है.

इससे पहले, दिन में भारत और जर्मनी के बीच अंतरिक्ष, नागर विमानन, समुद्री प्रौद्योगिकी, स्मार्ट सिटी, आयुर्वेद और शिक्षा समेत विभिन्न क्षेत्रों में 17 समझौतों पर हस्ताक्षर हुए.

पढ़ें : 'कश्मीर में मौजूदा स्थिति स्थाई नहीं, इसे बदले जाने की जरूरत'

दोनों देशों के बीच पांच संयुक्त आशय पत्र साझा किये गये. संयुक्त आशय पत्रों में सामरिक परियोजनाओं पर सहयोग, शहर में हरित क्षेत्र बढ़ाने के लिए भागीदारी, कृत्रिम बुद्धिमत्ता पर अनुसंधान और विकास तथा समुद्र में कचरे को रोकने में सहयोग शामिल हैं.

मोदी और मर्केल ने शुकवार को पांचवें भारत-जर्मनी अंतर सरकारी विमर्श (आईजीसी) की सह-अध्यक्षता की. दोनों नेताओं ने अप्रत्यक्ष तौर पर पाकिस्तान को संदेश देते हुए सभी देशों से यह सुनिश्चित करने का आह्वान किया कि उनकी सरजमीं का इस्तेमाल अन्य देशों के खिलाफ आतंकवादी गतिविधियों को अंजाम देने में न किया जाए.

मोदी ने मर्केल के साथ संयुक्त मीडिया सम्मेलन में एक बयान में कहा, 'हम आतंकवाद और चरमपंथ जैसे खतरों से निबटने के लिए द्विपक्षीय और बहुपक्षीय सहयोग मजबूत करेंगे.'

मोदी और मर्केल की वार्ता के बाद जारी एक संयुक्त बयान में आतंकवाद के खिलाफ सहयोग को मजबूत करने पर जोर दिया गया और 'वैश्विक समस्या' से निबटने में मजबूत अंतरराष्ट्रीय साझेदारी का आह्वान किया गया.

इसमें सभी देशों से आतंकवादियों की पनाहगाह और बुनियादी ढांचा खत्म करने, आतंकवादी नेटवर्कों तथा वित्त पोषण को तोड़ने तथा आतंकवादियों की सीमा पार गतिविधियों को रोकने का आह्वान किया गया है.

पढ़ें : जर्मन चांसलर बिना मास्क दिल्ली में बाहर निकलीं

प्रधानमंत्री ने कहा कि जर्मनी को उत्तर प्रदेश और तमिलनाडु में रक्षा गलियारों में रक्षा उत्पादन के क्षेत्र में अवसरों का लाभ उठाने के लिए आमंत्रित किया गया है.

उन्होंने भारत और जर्मनी के बीच हर क्षेत्र, खासतौर से नवीन एवं उन्नत प्रौद्योगिकी में सहयोग मजबूत करने की भी प्रशंसा की.

मर्केल ने अपने बयान में कहा कि 5जी और कृत्रिम मेधा के क्षेत्र एक चुनौती हैं, इन पर साथ काम करना महत्वपूर्ण है. व्यापार संबंधों को और गहरा करने पर जोर देते हुए मर्केल ने कहा, 'हम जानते हैं कि हमारे आर्थिक संबंध बढ़े हैं, लेकिन ये और मजबूत हो सकते हैं.'

उन्होंने कहा, 'मेक इन इंडिया ऐसा प्रयास है, जिसे हम तब समझ गए थे, जब भारत हनोवर मेले में मेजबान देश था, हमने देखा कि आप अपने इस लक्ष्य को लेकर गंभीर हैं.'

प्रधानमंत्री ने विभिन्न अंतरराष्ट्रीय मंचों और निर्यात नियंत्रण शासन पद्धति में नयी दिल्ली की सदस्यता का प्रचार करते हुए जर्मनी के सहयोग के लिए भारत की ओर से सराहना व्यक्त की.

मोदी ने कहा, 'साल 2022 में स्वतंत्र भारत को 75 साल हो जाएंगे. हमारा लक्ष्य तब तक नये भारत के निर्माण का है। प्रौद्योगिकी और आर्थिक शक्ति जर्मनी जैसे देशों की क्षमताएं भारत की प्राथमिकताओं के लिए उपयोगी होंगी.'

पढ़ें : पीएम मोदी और एंजेला मर्केल ने जारी किया साझा बयान, आपसी सहयोग बढ़ाने पर जोर​​​​​​​

उन्होंने कहा, 'अत: हमने नवीन एवं उन्नत प्रौद्योगिकी, कृत्रिम बुद्धिमता कौशल, शिक्षा और साइबर सुरक्षा जैसे क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने पर खास जोर दिया है. हमने ई-मोबिलिटी, स्मार्ट शहर, नदियों की सफाई और पर्यावरण संरक्षण पर सहयोग की संभावनाएं तलाशने का फैसला किया है.'

उन्होंने कहा, 'इन क्षेत्रों में हमारा सहयोग जलवायु परिवर्तन के खिलाफ संयुक्त प्रयासों में भी मददगार होगा.'

मोदी ने कहा कि भारत और जर्मनी संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में सुधारों को तेज करने पर सहयोग जारी रखेंगे.

पढ़ें : जर्मन चांसलर एंजेला मर्केल भारत पहुंचीं, कल पीएम मोदी से करेंगी मुलाकात​​​​​​​

भारत की दो दिवसीय यात्रा पर आयी जर्मन चांसलर ने कहा कि ये समझौते साबित करते हैं कि दोनों देशों के बीच संबंध नवीन और उन्नत तकनीक के क्षेत्रों में आगे बढ़ रहे हैं.
उन्होंने कहा, 'बड़ी बुनियादी ढांचा परियोजनाओं में शामिल होकर हमें खुशी होगी, जिन पर भारत विचार कर रहा है.'

नई दिल्ली : जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्केल दो दिवसीय दौरे पर भारत आई हैं. इस दोनों देशों के बीच रक्षा, कृत्रिम मेधा और ऊर्जा सुरक्षा समेत रणनीतिक क्षेत्रों में संबंधों को मजबूत करने के लिए द्विपक्षीय बातचीत हुई. इसके बाद दोनों ने देशों ने संयुक्त रूप से कहा कि वे आतंकवाद से निबटने के लिए द्विपक्षीय और बहुपक्षीय सहयोग बढ़ाएंगे.

जर्मन सूत्रों ने बताया कि मर्केल ने अंतर सरकारी विचार-विमर्श के बाद और मोदी के साथ 'विशेष बैठक' से पूर्व जर्मन मीडिया से कहा कि कश्मीर में मौजूदा स्थिति 'स्थायी एवं अच्छी नहीं' है तथा 'निश्चित ही इसे बदलने की आवश्यकता है.'

हालांकि, आईजीसी के दौरान कश्मीर की स्थिति पर चर्चा नहीं की गई और सूत्रों के अनुसार, मर्केल को 'विशेष बैठक' के दौरान जम्मू-कश्मीर पर मोदी की योजनाओं से अवगत होने का मौका मिल सकता है. मोदी ने मर्केल के सम्मान में रात्रिभोज का भी आयोजन किया.

इस बात की तत्काल कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है कि दोनों नेताओं की विशेष बैठक में कश्मीर मामले पर बातचीत हुई या नहीं.

यह बैठक ऐसे समय में हुई है, जब अमेरिका समेत कुछ विदेशी सांसदों ने अगस्त में जम्मू-कश्मीर का विशेष दर्जा हटाने के लिए अनुच्छेद 370 को रद्द करने के बाद सरकार द्वारा लगायी पाबंदियों पर चिंता जताई है.

इससे पहले, दिन में भारत और जर्मनी के बीच अंतरिक्ष, नागर विमानन, समुद्री प्रौद्योगिकी, स्मार्ट सिटी, आयुर्वेद और शिक्षा समेत विभिन्न क्षेत्रों में 17 समझौतों पर हस्ताक्षर हुए.

पढ़ें : 'कश्मीर में मौजूदा स्थिति स्थाई नहीं, इसे बदले जाने की जरूरत'

दोनों देशों के बीच पांच संयुक्त आशय पत्र साझा किये गये. संयुक्त आशय पत्रों में सामरिक परियोजनाओं पर सहयोग, शहर में हरित क्षेत्र बढ़ाने के लिए भागीदारी, कृत्रिम बुद्धिमत्ता पर अनुसंधान और विकास तथा समुद्र में कचरे को रोकने में सहयोग शामिल हैं.

मोदी और मर्केल ने शुकवार को पांचवें भारत-जर्मनी अंतर सरकारी विमर्श (आईजीसी) की सह-अध्यक्षता की. दोनों नेताओं ने अप्रत्यक्ष तौर पर पाकिस्तान को संदेश देते हुए सभी देशों से यह सुनिश्चित करने का आह्वान किया कि उनकी सरजमीं का इस्तेमाल अन्य देशों के खिलाफ आतंकवादी गतिविधियों को अंजाम देने में न किया जाए.

मोदी ने मर्केल के साथ संयुक्त मीडिया सम्मेलन में एक बयान में कहा, 'हम आतंकवाद और चरमपंथ जैसे खतरों से निबटने के लिए द्विपक्षीय और बहुपक्षीय सहयोग मजबूत करेंगे.'

मोदी और मर्केल की वार्ता के बाद जारी एक संयुक्त बयान में आतंकवाद के खिलाफ सहयोग को मजबूत करने पर जोर दिया गया और 'वैश्विक समस्या' से निबटने में मजबूत अंतरराष्ट्रीय साझेदारी का आह्वान किया गया.

इसमें सभी देशों से आतंकवादियों की पनाहगाह और बुनियादी ढांचा खत्म करने, आतंकवादी नेटवर्कों तथा वित्त पोषण को तोड़ने तथा आतंकवादियों की सीमा पार गतिविधियों को रोकने का आह्वान किया गया है.

पढ़ें : जर्मन चांसलर बिना मास्क दिल्ली में बाहर निकलीं

प्रधानमंत्री ने कहा कि जर्मनी को उत्तर प्रदेश और तमिलनाडु में रक्षा गलियारों में रक्षा उत्पादन के क्षेत्र में अवसरों का लाभ उठाने के लिए आमंत्रित किया गया है.

उन्होंने भारत और जर्मनी के बीच हर क्षेत्र, खासतौर से नवीन एवं उन्नत प्रौद्योगिकी में सहयोग मजबूत करने की भी प्रशंसा की.

मर्केल ने अपने बयान में कहा कि 5जी और कृत्रिम मेधा के क्षेत्र एक चुनौती हैं, इन पर साथ काम करना महत्वपूर्ण है. व्यापार संबंधों को और गहरा करने पर जोर देते हुए मर्केल ने कहा, 'हम जानते हैं कि हमारे आर्थिक संबंध बढ़े हैं, लेकिन ये और मजबूत हो सकते हैं.'

उन्होंने कहा, 'मेक इन इंडिया ऐसा प्रयास है, जिसे हम तब समझ गए थे, जब भारत हनोवर मेले में मेजबान देश था, हमने देखा कि आप अपने इस लक्ष्य को लेकर गंभीर हैं.'

प्रधानमंत्री ने विभिन्न अंतरराष्ट्रीय मंचों और निर्यात नियंत्रण शासन पद्धति में नयी दिल्ली की सदस्यता का प्रचार करते हुए जर्मनी के सहयोग के लिए भारत की ओर से सराहना व्यक्त की.

मोदी ने कहा, 'साल 2022 में स्वतंत्र भारत को 75 साल हो जाएंगे. हमारा लक्ष्य तब तक नये भारत के निर्माण का है। प्रौद्योगिकी और आर्थिक शक्ति जर्मनी जैसे देशों की क्षमताएं भारत की प्राथमिकताओं के लिए उपयोगी होंगी.'

पढ़ें : पीएम मोदी और एंजेला मर्केल ने जारी किया साझा बयान, आपसी सहयोग बढ़ाने पर जोर​​​​​​​

उन्होंने कहा, 'अत: हमने नवीन एवं उन्नत प्रौद्योगिकी, कृत्रिम बुद्धिमता कौशल, शिक्षा और साइबर सुरक्षा जैसे क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने पर खास जोर दिया है. हमने ई-मोबिलिटी, स्मार्ट शहर, नदियों की सफाई और पर्यावरण संरक्षण पर सहयोग की संभावनाएं तलाशने का फैसला किया है.'

उन्होंने कहा, 'इन क्षेत्रों में हमारा सहयोग जलवायु परिवर्तन के खिलाफ संयुक्त प्रयासों में भी मददगार होगा.'

मोदी ने कहा कि भारत और जर्मनी संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में सुधारों को तेज करने पर सहयोग जारी रखेंगे.

पढ़ें : जर्मन चांसलर एंजेला मर्केल भारत पहुंचीं, कल पीएम मोदी से करेंगी मुलाकात​​​​​​​

भारत की दो दिवसीय यात्रा पर आयी जर्मन चांसलर ने कहा कि ये समझौते साबित करते हैं कि दोनों देशों के बीच संबंध नवीन और उन्नत तकनीक के क्षेत्रों में आगे बढ़ रहे हैं.
उन्होंने कहा, 'बड़ी बुनियादी ढांचा परियोजनाओं में शामिल होकर हमें खुशी होगी, जिन पर भारत विचार कर रहा है.'

ZCZC
PRI GEN NAT
.NEWDELHI DEL40
GERMANY-INDIA-AGREEMENTS
India and Germany sign 17 MoUs, five joint declarations of intent exchanged
         New Delhi, Nov 1 (PTI) Seventeen agreements have been signed between India and Germany in the fields of agriculture, maritime technology, ayurveda and yoga among others, the External Affairs Ministry said.
          Five joint declarations of intent were also exchanged between India and Germany, the ministry said in a statement.
          The joint declarations of intent included cooperation on strategic projects, partnership for green urban mobility, research and development on artificial intelligence and cooperation in the field of prevention of marine litter, it said.
          German Chancellor Angela Merkel, who is on a two-day visit to India, said the agreements prove that ties between the countries are marching ahead in the area of new and advanced technology.
         "We will be happy to engage in big infrastructure projects which India is envisaging," she said.
          Agreements have also been signed to promote, establish and expand scientific and technological research cooperation, academic collaboration in ayurveda, yoga and meditation, the statement said.
         An MoU has also been signed in the field of occupational diseases, rehabilitation and vocational training of insured persons and workers with disabilities, it said.
         Another pact was signed for cooperation in inland, coastal and maritime technology, it added.
          Other agreements signed between the two countries include collaboration in agricultural technical and professional training, cooperation between the National Museum, the National Gallery of Modern Art, the Indian Museum,Kolkata, the Prussian Cultural Heritage Foundation and the Stiftung Humboldt Forum in Berliner Schloss and between All India Football Federation (AIFF) and Deutscher Fuball-Bund e.V (DFB), the statement said. PTI UZM
AAR
AAR
11011541
NNNN
Last Updated : Nov 2, 2019, 8:21 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.