ETV Bharat / bharat

सूचना और प्रसारण मंत्रालय की नई पहल, योग दिवस पर मीडिया हाउस को करेंगे सम्मानित - ministry of Information and Broadcasting

सूचना और प्रसारण मंत्रालय इस बार योग दिवस के मौके पर कुछ नया करने जा रहा है. इस मौके पर एक प्रतियोगिता का भी आयोजन किया जाएगा. इसमें सभी मीडिया हाउस को भाग लेने के लिए आमंत्रित किया गया है.

सूचना और प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर
author img

By

Published : Jun 8, 2019, 6:16 PM IST

नई दिल्ली: सूचना और प्रसारण मंत्रालय आगामी 21 जून को होने वाले अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस समारोह के अवसर पर एक नई पहल शुरू कर रहा है. इसके अनुसार योग को बढ़ावा देने और जीवन में योग के लाभों का प्रचार करने के लिए मीडिया घरानों को सम्मानित किया जाएगा.

सूचना और प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने शनिवार को 'अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मीडिया सम्मान 2019' कार्यक्रम के आयोजन की घोषणा की. इसमें योग प्रचार के माध्यम से स्वास्थ्य और कल्याण के संदेश को फैलाने में भाग लेने के लिए प्रिंट, टेलीविजन और रेडियो सहित सभी मीडिया हाउसों को आमंत्रित किया गया.

कार्यक्रम में प्रतियोगिता का भी आयोजन हैं. सभी 22 भारतीय भाषाओं और अंग्रेजी के मीडिया हाउस प्रतियोगिता में भाग ले सकते हैं. योग के प्रचार के लिए कवरेज 10 जून से 25 जून तक देखा जाएगा और उसके बाद 6 सदस्य निर्णायक मंडल विभिन्न श्रेणियों में विजेताओं का फैसला करेंगे.

समाचार पत्र, टेलीविजन और रेडियो तीनों श्रेणियों में से 11 मीडिया हाउसों को चैनित किया जाएगा. इनको सामग्री और उत्कृष्टता के आधार पर चुना जाएगा. 21 जून को भव्य कार्यक्रम में चुने गए मीडिया हउसों को सूचना प्रसारण मंत्रालय पुरस्कृत करेगा.

पढ़ें: केरल से एक भी सीट नहीं, फिर भी धन्यवाद करने पहुंचे मोदी, बताई वजह

तीन श्रेणियों, जिसमें 23 भाषाएं सम्मिलित है, उन्में कुल 33 पुरुस्कार बांटे जाएंगे.

प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि हमने देखा है कि कई मीडिया हाउस अपने कार्यक्रमों के माध्यम से अच्छे स्वास्थ्य और कल्याण को बढ़ावा देने के लिए काम कर रहे हैं और इस प्रकार हमने उनके योगदान को पहचानने का फैसला किया है. हमें उम्मीद है कि सभी मीडिया हाउस अच्छी भावना के साथ भाग लेंगे और स्वस्थ जीवन जीने के मंत्र को जीवन में अमल करेंगे.

मंत्री ने यह भी कहा कि इस बार अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस बड़े पैमाने पर मनाया जाएगा और दुनिया भर के कई देश इस मेगा इवेंट में हिस्सा लेंगे.

बता दें, योग दिवस के मौके पर झारखंज में एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन हो रहा है. प्रधानमंत्री मोदी वहां पहुंचेंगे. ये आयोजन रांची के तारा मैदान में किया जा रहा.

पिछली बार इसी तरह का भव्य कार्यक्रम देहरादून के फॉरेस्ट रिसर्च इंस्टीट्यूट और ऋषीकेश में आयोजित किया गया था. पीएम मोदी उसमें भाग लेने के लिए पहुंचे थे.

नई दिल्ली: सूचना और प्रसारण मंत्रालय आगामी 21 जून को होने वाले अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस समारोह के अवसर पर एक नई पहल शुरू कर रहा है. इसके अनुसार योग को बढ़ावा देने और जीवन में योग के लाभों का प्रचार करने के लिए मीडिया घरानों को सम्मानित किया जाएगा.

सूचना और प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने शनिवार को 'अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मीडिया सम्मान 2019' कार्यक्रम के आयोजन की घोषणा की. इसमें योग प्रचार के माध्यम से स्वास्थ्य और कल्याण के संदेश को फैलाने में भाग लेने के लिए प्रिंट, टेलीविजन और रेडियो सहित सभी मीडिया हाउसों को आमंत्रित किया गया.

कार्यक्रम में प्रतियोगिता का भी आयोजन हैं. सभी 22 भारतीय भाषाओं और अंग्रेजी के मीडिया हाउस प्रतियोगिता में भाग ले सकते हैं. योग के प्रचार के लिए कवरेज 10 जून से 25 जून तक देखा जाएगा और उसके बाद 6 सदस्य निर्णायक मंडल विभिन्न श्रेणियों में विजेताओं का फैसला करेंगे.

समाचार पत्र, टेलीविजन और रेडियो तीनों श्रेणियों में से 11 मीडिया हाउसों को चैनित किया जाएगा. इनको सामग्री और उत्कृष्टता के आधार पर चुना जाएगा. 21 जून को भव्य कार्यक्रम में चुने गए मीडिया हउसों को सूचना प्रसारण मंत्रालय पुरस्कृत करेगा.

पढ़ें: केरल से एक भी सीट नहीं, फिर भी धन्यवाद करने पहुंचे मोदी, बताई वजह

तीन श्रेणियों, जिसमें 23 भाषाएं सम्मिलित है, उन्में कुल 33 पुरुस्कार बांटे जाएंगे.

प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि हमने देखा है कि कई मीडिया हाउस अपने कार्यक्रमों के माध्यम से अच्छे स्वास्थ्य और कल्याण को बढ़ावा देने के लिए काम कर रहे हैं और इस प्रकार हमने उनके योगदान को पहचानने का फैसला किया है. हमें उम्मीद है कि सभी मीडिया हाउस अच्छी भावना के साथ भाग लेंगे और स्वस्थ जीवन जीने के मंत्र को जीवन में अमल करेंगे.

मंत्री ने यह भी कहा कि इस बार अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस बड़े पैमाने पर मनाया जाएगा और दुनिया भर के कई देश इस मेगा इवेंट में हिस्सा लेंगे.

बता दें, योग दिवस के मौके पर झारखंज में एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन हो रहा है. प्रधानमंत्री मोदी वहां पहुंचेंगे. ये आयोजन रांची के तारा मैदान में किया जा रहा.

पिछली बार इसी तरह का भव्य कार्यक्रम देहरादून के फॉरेस्ट रिसर्च इंस्टीट्यूट और ऋषीकेश में आयोजित किया गया था. पीएम मोदी उसमें भाग लेने के लिए पहुंचे थे.

Intro:The ministry of Information and Broadcasting will honour media houses for promoting yoga and propagating the benefits of yoga in life on the occasion for the upcoming International Yoga Day event to be observed on 21 June.
I&B minister Prakash Jawdekar announced the 'International Yoga Day Media Samman 2019' on Saturday inviting all the media houses including print, television and radio to participate in spreading the message of health and wellness through promotion of Yoga.
Media houses from all 22 Indian languages and English can participate in the contest. The coverage for promotion of yoga will be watched from 10th June to 25th of June and after that 6 member jury will decide the winners in different categories.
11 media houses each from Newspaper, Television and Radio will be rewarded by the I&B ministry after being selected on the basis of their content and excellence in overall coverage of Yoga, including the grand event at 21st of June.
A total of 33 prizes will be distributed in all the three categories including all 23 languages.



Body:"We have observed that many media houses are doing their own bit to promote good health and wellness through their programs and thus we have decided to recognize their contribution.. We hope that all the media houses will participate with real spirit and we will make healthy living a mantra of life" said Prakash Jawedkar, I&B Minister.
The minister also said that the International Yoga day will be celebrated on huge scale this time and many countries from across the world will be participating in the mega event.


Conclusion:Plz take Minister Prakash Jawdekar's byte from ANI as the assigned beat reporter could not reach at the PC on time. I am sending with PTC.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.