ETV Bharat / bharat

बांग्लादेश ने साझा की जानकारी, WB में हो सकता है आतंकी हमला, HM का अलर्ट - बांग्लादेश से मिली अहम खुफिया जानकारी

श्रीलंका में हुए आतंकी हमलों के बाद भारत-बांग्लादेश जैसे देश भी संवेदनशील माने जा रहे हैं. बांग्लादेश से मिली अहम खुफिया जानकारी के बाद गृह मंत्रालय ने पूर्वोत्तर भारत के राज्यों को अलर्ट जारी किया है. जानें क्या है पूरा मामला

गृह मंत्री राजनाथ सिंह (फाइल फोटो)
author img

By

Published : May 2, 2019, 6:13 PM IST

Updated : May 2, 2019, 9:50 PM IST

नई दिल्ली: केंद्रीय गृह मंत्रालय ने पश्चिम बंगाल और असम समेत पूर्वोत्तर राज्यों को अलर्ट जारी किया है. ये अलर्ट कुछ खुफिया सूचनाओं के बाद जारी किया गया है. सूचनाओं में उग्र इस्लामिक संस्थाओं के हमला करने की ताक में होने की बात कही गई है.

अलर्ट जारी होने के पहले इस्लामिक स्टेट के समर्थन में एक टेलीग्राम बरामद किया गया. ये बंगाली भाषा में लिखा गया है. इसमें 'जल्द आतंकी हमले का वादा' किया गया है.

सुबिमल भट्टाचार्य के साथ बातचीत

इस संबंध में बांग्लादेश के अधिकारियों ने भारत को सतर्क किया है. बंगाली में लिखे पोस्टर में 'Shigroi Asche Insallah' (God, willing, coming soon) का जिक्र किया गया है.

पोस्टर में एक अज्ञात समूह AI मुरसलत का लोगो लगा हुआ है. माना जा रहा है कि ये जमात उल मुजाहिदीन बांग्लादेश (JMB) का अरबी अनुवाद हो सकता है. बता दें कि हाल के दिनों में JMB ने बांग्लादेश में कई हमलों को अंजाम दिया है.

इस घटनाक्रम के संबंध में ईटीवी भारत ने रणनीतिक मामलों के जानकार सुबिमल भट्टाचार्य से बात की. उन्होंने कहा कि पोस्टर और टेलीग्राम में लिखे संदेश भारत और बांग्लादेश दोनों के लिए चिंता का कारण हैं.

सुबिमल ने बताया कि श्रीलंका में हुए सीरियल बम धमाकों के बांग्लादेश और भारत में ऐसे ही हमलों की आशंका है. उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल और पूर्वोत्तर भारत के राज्य अतिसंवेदनशील हैं.

ये भी पढ़ें: श्रीलंका के धमाकों से जुड़ा हो सकता है तमिलनाडु का संगठन, जानें क्या है मामला

बकौल सुबिमल 'भारत-बांग्लादेश के बीच खुफिया सूचनाएं साझा की गई हैं. इसके मुताबिक दोनों देशों को सुरक्षा कड़ी करनी चाहिए.'

गृह मंत्रालय के सूत्रों के मुताबिक पूर्वी भारत के सभी एयरपोर्ट पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है. नाम जाहिर न करने की शर्त पर एक सूत्र ने बताया कि सीमा सुरक्षा बल (BSF) को अलर्ट पर रखा गया है.

ये भी पढ़ें: श्रीलंका ब्लास्ट : सरकार ने बताया 359 नहीं 253 लोगों की मौत हुई

नई दिल्ली: केंद्रीय गृह मंत्रालय ने पश्चिम बंगाल और असम समेत पूर्वोत्तर राज्यों को अलर्ट जारी किया है. ये अलर्ट कुछ खुफिया सूचनाओं के बाद जारी किया गया है. सूचनाओं में उग्र इस्लामिक संस्थाओं के हमला करने की ताक में होने की बात कही गई है.

अलर्ट जारी होने के पहले इस्लामिक स्टेट के समर्थन में एक टेलीग्राम बरामद किया गया. ये बंगाली भाषा में लिखा गया है. इसमें 'जल्द आतंकी हमले का वादा' किया गया है.

सुबिमल भट्टाचार्य के साथ बातचीत

इस संबंध में बांग्लादेश के अधिकारियों ने भारत को सतर्क किया है. बंगाली में लिखे पोस्टर में 'Shigroi Asche Insallah' (God, willing, coming soon) का जिक्र किया गया है.

पोस्टर में एक अज्ञात समूह AI मुरसलत का लोगो लगा हुआ है. माना जा रहा है कि ये जमात उल मुजाहिदीन बांग्लादेश (JMB) का अरबी अनुवाद हो सकता है. बता दें कि हाल के दिनों में JMB ने बांग्लादेश में कई हमलों को अंजाम दिया है.

इस घटनाक्रम के संबंध में ईटीवी भारत ने रणनीतिक मामलों के जानकार सुबिमल भट्टाचार्य से बात की. उन्होंने कहा कि पोस्टर और टेलीग्राम में लिखे संदेश भारत और बांग्लादेश दोनों के लिए चिंता का कारण हैं.

सुबिमल ने बताया कि श्रीलंका में हुए सीरियल बम धमाकों के बांग्लादेश और भारत में ऐसे ही हमलों की आशंका है. उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल और पूर्वोत्तर भारत के राज्य अतिसंवेदनशील हैं.

ये भी पढ़ें: श्रीलंका के धमाकों से जुड़ा हो सकता है तमिलनाडु का संगठन, जानें क्या है मामला

बकौल सुबिमल 'भारत-बांग्लादेश के बीच खुफिया सूचनाएं साझा की गई हैं. इसके मुताबिक दोनों देशों को सुरक्षा कड़ी करनी चाहिए.'

गृह मंत्रालय के सूत्रों के मुताबिक पूर्वी भारत के सभी एयरपोर्ट पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है. नाम जाहिर न करने की शर्त पर एक सूत्र ने बताया कि सीमा सुरक्षा बल (BSF) को अलर्ट पर रखा गया है.

ये भी पढ़ें: श्रीलंका ब्लास्ट : सरकार ने बताया 359 नहीं 253 लोगों की मौत हुई

Intro:New Delhi: The Union Home Ministry has issued an alert to West Bengal and Assam governments as well as other northeastern states following intelligence reports of possible attacks by radical Islamic organisations.


Body:The alert was issued after a pro-Islamic state telegram in Bengali doing the rounds that "promises militant action soon."

Authorities in Bangladesh has altered India over the poster in Bengali which says 'Shigroi Asche Insallah' (God, willing, coming soon).

The poster carry the logo of an unknown group Al Mursalat, which could well be the Arabic code for Jammat-ul-Mujahidden Bangladesh (JMB). The JMB had carried out several attacks in Bangladesh in the recent past.

Strategic affairs expert Subimal Bhattacharjee said that the message carry a big security concern for both India and Bangladesh.

"After the attack in Sri Lanka there are fear of similar incidents in Bangladesh as well as in India," said Bhattacharjee. He said that West Bengal and Northeastern states are more vulnerable.

Bhattacharjee further said, "No doubt intelligence have been shared between both the countries and accordingly security should be intensified," said Bhattacharjee.


Conclusion:In fact, security in all the airports in the eastern sector have been intensified.

"The Border Security Force (BSF) have also been put on alert," said a senior Home Ministry official on condition of anonymity.

ETV.
Last Updated : May 2, 2019, 9:50 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.