ETV Bharat / bharat

'राहुल की सुरक्षा में सेंध नहीं', शिकायत को लेकर बैकफुट पर कांग्रेस - rahul gandhi in amethi

गृह मंत्रालय ने राहुल गांधी की सुरक्षा में चूक से इनकार किया है. आज अमेठी में नामांकन भरने के दौरान राहुल के शरीर पर पड़ी थी लेजर लाईट. पढ़ें क्या है पूरा मामला...

राहुल गांधी (फाइल फोटो)
author img

By

Published : Apr 11, 2019, 4:58 PM IST

Updated : Apr 11, 2019, 6:55 PM IST

नई दिल्ली: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की सुरक्षा में चूक की खबर पर बवाल मच गया है. गृह मंत्रालय ने साफ कर दिया है कि कोई भी चूक नहीं हुई है. कांग्रेस पार्टी ने भी कहा कि उसने कोई शिकायत नहीं की है.
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा है कि पार्टी ने औपचारिक तौर पर शिकायत नहीं की है.

हालांकि, इस खबर के सामने आने के बाद कांग्रेस की ओर से एक चिट्ठी जारी की गई थी. इस पर अहमद पटेल, जयराम रमेश और रणदीप सिंह सुरेजावाल के हस्ताक्षर थे. पर, अब कांग्रेस ने पलटी मार ली है.

congress writes mha on security of rahul gandhi
कांग्रेस पार्टी के नेताओं के हस्ताक्षर सहित लिखा गया पत्र
कांग्रेस कह रही है कि हमने कोई पत्र लिखा नहीं. गृह मंत्रालय को शिकायत मिली नहीं. इसमें मीडिया की दिलचस्पी क्यों है!

दरअसल शिकायती पत्र मीडिया के सामने आने के बाद खबर यहां आ गई कि राहुल गांधी पर जो लेजर लाइट सुरक्षा में सेंध को लेकर बताई गई थी, वह कांग्रेस पार्टी के ही किसी कैमरामैन के कैमरे की लाईट थी.

दोपहर दो बजे के आसपास राहुल गांधी की सुरक्षा को लेकर चिट्ठी सामने आई थी. वह पत्र कांग्रेस के लेटरहेड पर जारी किया गया था. जिसमें पार्टी के तीन वरिष्ठ नेता के हस्ताक्षर थे. दो घन्टे बाद पार्टी ने अपनों शिकायत पत्र को मान्य से इनकार कर दिया.

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अभिषेक मनु सिंह सिंघवी से जब सवाल किया गया कि आपके लेटर हेड पर अहमद पटेल, रणधीर सुरजेवाला और जयराम रमेश के हस्ताक्षर किसने किए! सिंघवी ने इस सवाल को टाल दिया.

पत्र लिखे जाने का सवाल टाल गए सिंघवी

कर्नाटक कांग्रेस के नेता सिद्धरमैया ने भी ट्वीट कर मामले की जांच की मांग की है. उन्होंने राजनीतिक द्वेष को दूर रखने की अपील की है.

siddharamaiah tweets over rahul security
सिद्धरमैया ने ट्वीट कर मामले की जांच की मांग की

नई दिल्ली: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की सुरक्षा में चूक की खबर पर बवाल मच गया है. गृह मंत्रालय ने साफ कर दिया है कि कोई भी चूक नहीं हुई है. कांग्रेस पार्टी ने भी कहा कि उसने कोई शिकायत नहीं की है.
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा है कि पार्टी ने औपचारिक तौर पर शिकायत नहीं की है.

हालांकि, इस खबर के सामने आने के बाद कांग्रेस की ओर से एक चिट्ठी जारी की गई थी. इस पर अहमद पटेल, जयराम रमेश और रणदीप सिंह सुरेजावाल के हस्ताक्षर थे. पर, अब कांग्रेस ने पलटी मार ली है.

congress writes mha on security of rahul gandhi
कांग्रेस पार्टी के नेताओं के हस्ताक्षर सहित लिखा गया पत्र
कांग्रेस कह रही है कि हमने कोई पत्र लिखा नहीं. गृह मंत्रालय को शिकायत मिली नहीं. इसमें मीडिया की दिलचस्पी क्यों है!

दरअसल शिकायती पत्र मीडिया के सामने आने के बाद खबर यहां आ गई कि राहुल गांधी पर जो लेजर लाइट सुरक्षा में सेंध को लेकर बताई गई थी, वह कांग्रेस पार्टी के ही किसी कैमरामैन के कैमरे की लाईट थी.

दोपहर दो बजे के आसपास राहुल गांधी की सुरक्षा को लेकर चिट्ठी सामने आई थी. वह पत्र कांग्रेस के लेटरहेड पर जारी किया गया था. जिसमें पार्टी के तीन वरिष्ठ नेता के हस्ताक्षर थे. दो घन्टे बाद पार्टी ने अपनों शिकायत पत्र को मान्य से इनकार कर दिया.

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अभिषेक मनु सिंह सिंघवी से जब सवाल किया गया कि आपके लेटर हेड पर अहमद पटेल, रणधीर सुरजेवाला और जयराम रमेश के हस्ताक्षर किसने किए! सिंघवी ने इस सवाल को टाल दिया.

पत्र लिखे जाने का सवाल टाल गए सिंघवी

कर्नाटक कांग्रेस के नेता सिद्धरमैया ने भी ट्वीट कर मामले की जांच की मांग की है. उन्होंने राजनीतिक द्वेष को दूर रखने की अपील की है.

siddharamaiah tweets over rahul security
सिद्धरमैया ने ट्वीट कर मामले की जांच की मांग की
ZCZC
PRI GEN NAT
.NEWDELHI DEL5
MHA-RAHUL
Cong claims 'grave' security threat to Rahul; writes to Rajnath
         New Delhi, Apr 11 (PTI) The Congress has claimed "grave" security threat to party chief Rahul Gandhi and urged Home Minister Rajnath Singh to take immediate action to ensure full protection of its leader.
         In a letter, three Congress leaders said that a laser was pointed at Rahul during his interaction with journalists after filing nomination for the Amethi Lok Sabha constituency on Wednesday.
         "A perusal of his media interaction will reflect that a laser (green) was pointed at his head, intermittently on at least 7 separate occasions in a short period; including twice at his temple on the right side of the head," the letter, signed by Congress leader Ahmed Patel, Jairam Ramesh and Randeep Singh Surjewala, said.
         The Congress requested the home minister to investigate the matter and ensure full protection of Rahul, an SPG protectee.
         When contacted, a home ministry spokesperson said the ministry was seized of the matter. PTI ACB
ZMN
04111506
NNNN
Last Updated : Apr 11, 2019, 6:55 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.