ETV Bharat / bharat

चंडीगढ़: आईसीयू में भर्ती स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज की सेहत में हो रहा सुधार

author img

By

Published : Dec 16, 2020, 11:49 AM IST

Updated : Dec 16, 2020, 1:14 PM IST

कोरोना के चलते अनिल विज के दोनों फेफड़ों में है इन्फेक्शन बताया जा रहा है. इसके साथ-साथ वह निमोनिया से भी पीड़ित हैं.

anil vij admitted in icu of medanta
अनिल विज की हालत है गंभीर

चंडीगढ़: कोरोना वायरस से संक्रमित हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज की तबीयत में सुधार हो रहा है. मेदांता हॉस्पिटल ने अनिल विज का हेल्थ बुलेटिन जारी कर ये जानकारी दी है. हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक मेदांता के डॉक्टर्स द्वारा विज के किए जा रहे सीटी स्कैन और टेस्ट की रिपोर्ट संतोषजनक रही है. हालांकि, अभी भी कुछ दिन और अनिल विज को मेदांता के आईसीयू वॉर्ड में रखा जाएगा.

गुरुग्राम के सिविल सर्जन वीरेंद्र यादव और मेदांता की सीनियर डॉक्टर सुशीला कटारिया समेत डॉक्टर की विशेष टीम की निगरानी में गृह मंत्री अनिल विज को रखा गया है. बता दें, इससे पहले गंभीर हालत के चलते गृह मंत्री अनिल विज को मेदांता के आईसीयू वॉर्ड में रखा गया था. डॉक्टर्स के मुताबिक कोरोना के चलते अनिल विज के दोनों फेफड़ों में इन्फेक्शन है.

मेदांता के डॉक्टर्स के मुताबकि अनिल विज कोरोना के अलावा निमोनिया से भी पीड़ित हैं. गृह मंत्री अनिल विज की हालत बिगड़ते देख उन्‍हें मंगलवार को पीजीआई रोहतक से गुरुग्राम के मेदांता हॉस्पिटल में शिफ्ट किया गया था. इससे पहले अनिल विज को अंबाला हॉस्पिटल से पीजीआई रोहतक रेफर किया गया था.

पढ़ें: गुजरात में मास्क नहीं पहनने पर 90 करोड़ रुपये का जुर्माना, सुप्रीम कोर्ट ने जताई हैरानी

विज के इलाज में जुटे डॉक्टर्स का कहना है कि मंगलवार को विज का ऑक्सीजन लेवल बहुत नीचे आ गया था, लेकिन उसे कंट्रोल कर लिया गया. उन पर ज्यादा निगरानी रखी जा सके इसके लिए उन्हें रोहतक पीजीआई से मेदांता शिफ्ट किया गया था. बता दें कि 5 दिसंबर को हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज कोरोना पॉजिटिव मिले थे. जिसके बाद उन्हें अंबाला के सिविल अस्पताल में भर्ती किया गया था.

चंडीगढ़: कोरोना वायरस से संक्रमित हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज की तबीयत में सुधार हो रहा है. मेदांता हॉस्पिटल ने अनिल विज का हेल्थ बुलेटिन जारी कर ये जानकारी दी है. हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक मेदांता के डॉक्टर्स द्वारा विज के किए जा रहे सीटी स्कैन और टेस्ट की रिपोर्ट संतोषजनक रही है. हालांकि, अभी भी कुछ दिन और अनिल विज को मेदांता के आईसीयू वॉर्ड में रखा जाएगा.

गुरुग्राम के सिविल सर्जन वीरेंद्र यादव और मेदांता की सीनियर डॉक्टर सुशीला कटारिया समेत डॉक्टर की विशेष टीम की निगरानी में गृह मंत्री अनिल विज को रखा गया है. बता दें, इससे पहले गंभीर हालत के चलते गृह मंत्री अनिल विज को मेदांता के आईसीयू वॉर्ड में रखा गया था. डॉक्टर्स के मुताबिक कोरोना के चलते अनिल विज के दोनों फेफड़ों में इन्फेक्शन है.

मेदांता के डॉक्टर्स के मुताबकि अनिल विज कोरोना के अलावा निमोनिया से भी पीड़ित हैं. गृह मंत्री अनिल विज की हालत बिगड़ते देख उन्‍हें मंगलवार को पीजीआई रोहतक से गुरुग्राम के मेदांता हॉस्पिटल में शिफ्ट किया गया था. इससे पहले अनिल विज को अंबाला हॉस्पिटल से पीजीआई रोहतक रेफर किया गया था.

पढ़ें: गुजरात में मास्क नहीं पहनने पर 90 करोड़ रुपये का जुर्माना, सुप्रीम कोर्ट ने जताई हैरानी

विज के इलाज में जुटे डॉक्टर्स का कहना है कि मंगलवार को विज का ऑक्सीजन लेवल बहुत नीचे आ गया था, लेकिन उसे कंट्रोल कर लिया गया. उन पर ज्यादा निगरानी रखी जा सके इसके लिए उन्हें रोहतक पीजीआई से मेदांता शिफ्ट किया गया था. बता दें कि 5 दिसंबर को हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज कोरोना पॉजिटिव मिले थे. जिसके बाद उन्हें अंबाला के सिविल अस्पताल में भर्ती किया गया था.

Last Updated : Dec 16, 2020, 1:14 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.