ETV Bharat / bharat

देशभर में भारी बारिश से 120 से ज्यादा की मौत, कई राज्यों में जनजीवन अस्त-व्यस्त

देशभर के कई हिस्सों में लगातार भारी बारिश से हालात बेहद खराब हो चुके हैं. इस आपदा में अब तक 120 से ज्यादा लोगों के मरने की खबर मिली है, जबकि कई लोग लापता भी है. जानें किस राज्य के क्या हैं हालात...

देशभर में भारी बारिश
author img

By

Published : Sep 30, 2019, 12:03 AM IST

Updated : Oct 2, 2019, 1:12 PM IST

नई दिल्ली: पिछले चार दिनों में देशभर में भारी बारिश से जुड़ी घटनाओं में 120 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. इनमें सबसे ज्यादा मौतें उत्तर प्रदेश में हुईं हैं. वहीं बिहार में हालात बदत्तर हो चुके हैं. यहां राज्य के कई होटलों से लेकर दुकानें तक पानी में डूब चुकी हैं. जानें किस राज्य का क्या है हाल...

जानें क्या हैं बिहार के हाल...
बिहार में लगातार बारिश ने सामान्य जनजीवन को बुरी तरह से प्रभावित किया है, राजधानी पटना के लगभग सभी क्षेत्रों में पानी भर गया है और दैनिक जरूरतों को पूरा करने के लिए लोग संघर्ष कर रहे हैं. मौसम विभाग ने कहा कि मानसून की वापसी में और अधिक देरी हो सकती है.

पटना में हालत बहुत बदतर हो गए है. पूरा शहर एक बड़ी झील में तब्दील हो गया है. राजेंद्र नगर और पाटलिपुत्र कॉलोनी जैसे निचले इलाकों में बाढ़ आ गई है. शहर के कई अस्पताल, दुकान, बाजार जलमग्न हो चुके हैं.

यातायात बुरी तरह से प्रभावित हुआ है. लोगों का घर से निकलना मुश्किल हो गया है. जगह-जगह जलभराव की समस्या खड़ी हो गई है. इस बीच शहर के कुछ इलाकों में निवासियों को बचाने के लिए राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) की टीमें लगी हुई हैं.

मौसम विभाग के अनुसार, राज्य की राजधानी में शुक्रवार शाम से 200 मिलीमीटर से अधिक बारिश हुई है, जिसे आपदा प्रबंधन विभाग के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत ने 'पूरी तरह से अप्रत्याशित' बताया.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जिलाधिकारियों के साथ एक वीडियो कॉन्फ्रेंस के बाद संवाददाताओं से कहा, 'हम हर संभव प्रयास कर रहे हैं. मैं राज्य के लोगों से धैर्य और हिम्मत रखने की अपील करता हूं.'

ये भी पढ़ें: पुणे में बाढ़ में मरने वालों की संख्या बढ़कर 22 हुई, पांच लापता

बिहार के भागलपुर जिले के बरारी थाना क्षेत्र में रविवार को भारी बारिश के कारण अलग अलग स्थानों पर दीवार ढहने से मलबे के नीचे दबकर छह लोगों की मौत हो गयी एक व्यक्ति जख्मी हो गया.

भागलपुर जिलाधिकारी प्रणव कुमार ने बताया कि भारी बारिश के कारण बरारी थाना क्षेत्र में स्थित हनुमान मंदिर की चारदीवारी के अचानक गिर जाने से तीन लोगों की मौत हो गयी, जबकि एक अन्य व्यक्ति जख्मी हो गया.

पटना के खगौल थाना में दानापुर रेलवे स्टेशन के पूर्वी गेट के पास भारी बारिश के बीच सड़क के किनारे एक पेड़ ऑटो रिक्शा पर अचानक गिर गया, जिसके चलते ऑटो रिक्शा पर सवार डेढ़ साल की एक बच्ची और तीन महिलाओं की रविवार को मौत हो गई.

खगौल थाना अध्यक्ष मुकेश कुमार ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. कैमूर के जिला मुख्यालय भभुआ में भी तीन मौतें हुईं, जहां लगातार बारिश के कारण दो घर ढह गए. नवादा में, जलधारा में बहे तीन स्थानीय लोगों का पता लगाने की कोशिश की जा रही है.

बिहार सहित देश के कई राज्यों में मूसलाधार बारिश जारी है, जहां पिछले 48 घंटों में कम से कम 13 लोगों की मौत हो गई है, जबकि बड़े पैमाने पर कई क्षेत्र पूरी तरह से जलमग्न हो गए हैं, जिससे रेल यातायात, स्वास्थ्य सेवाएं, स्कूलों के संचालन प्रभावित हुआ हैं और बिजली की आपूर्ति बाधित हुई है.

जानें क्या हैं उत्तर प्रदेश के हाल...
उत्तर प्रदेश में गुरुवार से अब तक कम से कम 93 लोगों की मौत हो चुकी है. राज्य सरकार की एक रिपोर्ट के अनुसार, रविवार को 14 लोगों की मौत हो गई. इससे पहले शनिवार को 25 और शुक्रवार को 18 लोगों की मौत हो गई थी. इससे पहले के दिनों में 36 लोगों की मौत हुई.

केंद्रीय जल आयोग के अपर गंगा बेसिन संगठन, लखनऊ ने कहा कि घाघरा और शारदा नदी कई स्थानों पर सामान्य जल स्तर से ऊपर बह रही हैं.

जानें क्या हैं गुजरात के हाल...
अधिकारियों ने बताया कि गुजरात में, सौराष्ट्र क्षेत्र के कई हिस्सों में भारी बारिश के बाद रविवार को राजकोट जिले में भीषण बाढ़ के कारण कार के बह जाने से तीन महिलाएं डूब गईं. वहीं, उत्तराखंड, मध्य प्रदेश और राजस्थान में शनिवार को भारी बारिश के कारण हुई घटनाओं में 13 लोगों की मौत हो गई.

इस बीच, भारतीय मौसम विभाग के महानिदेशक मृत्युंजय महापात्र ने रविवार को बताया कि चार महीने का मानसून का मौसम वैसे तो सोमवार को आधिकारिक तौर पर खत्म होने जा रहा है किंतु, सप्ताहांत तक इसके खत्म होने के आसार नहीं हैं.

ये भी पढ़ें: उत्तर भारत में भारी बारिश: चार राज्यों में 48 लोगों की मौत, बिहार में जनजीवन प्रभावित

अधिकारियों ने कहा कि इसके अलावा शनिवार शाम गिर सोमनाथ जिले के निकट एक नौका पलटने से उसमें सवार चार मछुआरों के बह जाने की आशंका है.

पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि राजकोट में तीन महिलाओं समेत चार संबंधी एक कार्यक्रम में शिरकत करने के लिये जामकंडोरणा के रास्ते पर थे तभी उनकी कार फोफल नदी पर बने सेतु पर पानी की जोरदार लहर की चपेट में आकर बह गई.

उन्होंने कहा कि तीनों महिलाएं बह गईँ और स्थानीय निवासियों ने पुरुष को बचाकर अस्पताल में भर्ती कराया जहां उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है. इस बीच, तटरक्षकों और नौसैन्य पुलिस की एक टीम गिर सोमनाथ के उना तालुका में नवा बंदर तट पर अरब सागर में नौका पटलने के बाद लापता हुए चार मछुआरों का पता लगाने में जुटी है.

मौसम विभाग ने सोमवार तक पूरे राज्य में बड़े पैमाने पर बारिश का अनुमान जताया है और मछुआरों को समुद्र तट पर नहीं जाने की सलाह दी है. विभाग ने कहा कि राजस्थान, बिहार और उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में मानसून अभी भी सक्रिय है.

जानें क्या हैं झारखंड के हाल...
इस बीच, आधिकारिक बयान में कहा गया है कि झारखंड के गुमला जिले में रविवार को राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद का निर्धारित कार्यक्रम रद्द कर दिया गया है. सूत्रों ने बताया कि क्षेत्र में भारी बारिश के कारण यह निर्णय लिया गया.

भारी बारिश के कारण रविवार को पटरी धंसने से पूर्वोत्तर रेलवे के बलिया-छपरा रेल खंड पर यातायात पूरी तरह बाधित हो गया.

पूर्वोत्तर रेलवे वाराणसी मण्डल के जन सम्पर्क अधिकारी महेश गुप्ता ने बताया कि भारी बारिश के कारण आज तड़के सवा चार बजे छपरा-बलिया रेल खंड पर बलिया और बांसडीह रेलवे स्टेशन के बीच पटरी धंसने की सूचना मिली थी. इसकी वजह से रेल खंड पर यातायात पूरी तरह ठप हो गया.

उन्होंने बताया कि इस रेल खंड पर यातायात ठप होने के कारण सात ट्रेनों का संचालन निरस्त किया गया है तथा छह ट्रेनों को परिवर्तित मार्ग से भेजा जा रहा है.

जानें क्या हैं कोलकाता के हाल...
कोलकाता में भी भारी बारिश के कारण कई सड़कों पर जलभराव हो गया.

जानें क्या हैं जम्मू-कश्मीर के हाल...
अधिकारियों ने रविवार को बताया कि जम्मू-कश्मीर में अंतरराष्ट्रीय सीमा (आईबी) के पास बीएसएफ के 54 वर्षीय एक उप निरीक्षक के डूबने की आशंका है.

ये भी पढ़ें: जम्मू में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास BSF के जवान के डूबने की आशंका

अधिकारियों ने रविवार को बताया कि उप-निरीक्षक (एसआई) पारितोष मंडल अरनिया सेक्टर में जयकिशन चौकी के निकट नदी के तट से शनिवार शाम करीब छह बजे लापता हो गए. इसके बाद सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने व्यापक तलाश अभियान शुरू किया है और पाकिस्तान के अपने समकक्षों को भी इसकी जानकारी दी है.

वह बल की 36 वीं बटालियन से थे. बताया जाता है कि वह बल के दो कांस्टेबलों के साथ गश्त पर निकले थे,इसके बाद वह लापता हो गए. अधिकारियों ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास एईक नाला इलाके में एसआई की तलाश लगातार जारी है.

जानें क्या हैं राजस्थान के हाल...
राजस्थान में पिछले 24 घंटे के दौरान डूंगरपुर में भारी बारिश और पूर्वी हिस्सों के कुछ स्थानों और पश्चिमी हिस्सों के एक दो स्थानों पर हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश दर्ज की गई है. विभाग ने आगामी 24 घंटे के दौरान 14 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है.

नई दिल्ली: पिछले चार दिनों में देशभर में भारी बारिश से जुड़ी घटनाओं में 120 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. इनमें सबसे ज्यादा मौतें उत्तर प्रदेश में हुईं हैं. वहीं बिहार में हालात बदत्तर हो चुके हैं. यहां राज्य के कई होटलों से लेकर दुकानें तक पानी में डूब चुकी हैं. जानें किस राज्य का क्या है हाल...

जानें क्या हैं बिहार के हाल...
बिहार में लगातार बारिश ने सामान्य जनजीवन को बुरी तरह से प्रभावित किया है, राजधानी पटना के लगभग सभी क्षेत्रों में पानी भर गया है और दैनिक जरूरतों को पूरा करने के लिए लोग संघर्ष कर रहे हैं. मौसम विभाग ने कहा कि मानसून की वापसी में और अधिक देरी हो सकती है.

पटना में हालत बहुत बदतर हो गए है. पूरा शहर एक बड़ी झील में तब्दील हो गया है. राजेंद्र नगर और पाटलिपुत्र कॉलोनी जैसे निचले इलाकों में बाढ़ आ गई है. शहर के कई अस्पताल, दुकान, बाजार जलमग्न हो चुके हैं.

यातायात बुरी तरह से प्रभावित हुआ है. लोगों का घर से निकलना मुश्किल हो गया है. जगह-जगह जलभराव की समस्या खड़ी हो गई है. इस बीच शहर के कुछ इलाकों में निवासियों को बचाने के लिए राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) की टीमें लगी हुई हैं.

मौसम विभाग के अनुसार, राज्य की राजधानी में शुक्रवार शाम से 200 मिलीमीटर से अधिक बारिश हुई है, जिसे आपदा प्रबंधन विभाग के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत ने 'पूरी तरह से अप्रत्याशित' बताया.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जिलाधिकारियों के साथ एक वीडियो कॉन्फ्रेंस के बाद संवाददाताओं से कहा, 'हम हर संभव प्रयास कर रहे हैं. मैं राज्य के लोगों से धैर्य और हिम्मत रखने की अपील करता हूं.'

ये भी पढ़ें: पुणे में बाढ़ में मरने वालों की संख्या बढ़कर 22 हुई, पांच लापता

बिहार के भागलपुर जिले के बरारी थाना क्षेत्र में रविवार को भारी बारिश के कारण अलग अलग स्थानों पर दीवार ढहने से मलबे के नीचे दबकर छह लोगों की मौत हो गयी एक व्यक्ति जख्मी हो गया.

भागलपुर जिलाधिकारी प्रणव कुमार ने बताया कि भारी बारिश के कारण बरारी थाना क्षेत्र में स्थित हनुमान मंदिर की चारदीवारी के अचानक गिर जाने से तीन लोगों की मौत हो गयी, जबकि एक अन्य व्यक्ति जख्मी हो गया.

पटना के खगौल थाना में दानापुर रेलवे स्टेशन के पूर्वी गेट के पास भारी बारिश के बीच सड़क के किनारे एक पेड़ ऑटो रिक्शा पर अचानक गिर गया, जिसके चलते ऑटो रिक्शा पर सवार डेढ़ साल की एक बच्ची और तीन महिलाओं की रविवार को मौत हो गई.

खगौल थाना अध्यक्ष मुकेश कुमार ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. कैमूर के जिला मुख्यालय भभुआ में भी तीन मौतें हुईं, जहां लगातार बारिश के कारण दो घर ढह गए. नवादा में, जलधारा में बहे तीन स्थानीय लोगों का पता लगाने की कोशिश की जा रही है.

बिहार सहित देश के कई राज्यों में मूसलाधार बारिश जारी है, जहां पिछले 48 घंटों में कम से कम 13 लोगों की मौत हो गई है, जबकि बड़े पैमाने पर कई क्षेत्र पूरी तरह से जलमग्न हो गए हैं, जिससे रेल यातायात, स्वास्थ्य सेवाएं, स्कूलों के संचालन प्रभावित हुआ हैं और बिजली की आपूर्ति बाधित हुई है.

जानें क्या हैं उत्तर प्रदेश के हाल...
उत्तर प्रदेश में गुरुवार से अब तक कम से कम 93 लोगों की मौत हो चुकी है. राज्य सरकार की एक रिपोर्ट के अनुसार, रविवार को 14 लोगों की मौत हो गई. इससे पहले शनिवार को 25 और शुक्रवार को 18 लोगों की मौत हो गई थी. इससे पहले के दिनों में 36 लोगों की मौत हुई.

केंद्रीय जल आयोग के अपर गंगा बेसिन संगठन, लखनऊ ने कहा कि घाघरा और शारदा नदी कई स्थानों पर सामान्य जल स्तर से ऊपर बह रही हैं.

जानें क्या हैं गुजरात के हाल...
अधिकारियों ने बताया कि गुजरात में, सौराष्ट्र क्षेत्र के कई हिस्सों में भारी बारिश के बाद रविवार को राजकोट जिले में भीषण बाढ़ के कारण कार के बह जाने से तीन महिलाएं डूब गईं. वहीं, उत्तराखंड, मध्य प्रदेश और राजस्थान में शनिवार को भारी बारिश के कारण हुई घटनाओं में 13 लोगों की मौत हो गई.

इस बीच, भारतीय मौसम विभाग के महानिदेशक मृत्युंजय महापात्र ने रविवार को बताया कि चार महीने का मानसून का मौसम वैसे तो सोमवार को आधिकारिक तौर पर खत्म होने जा रहा है किंतु, सप्ताहांत तक इसके खत्म होने के आसार नहीं हैं.

ये भी पढ़ें: उत्तर भारत में भारी बारिश: चार राज्यों में 48 लोगों की मौत, बिहार में जनजीवन प्रभावित

अधिकारियों ने कहा कि इसके अलावा शनिवार शाम गिर सोमनाथ जिले के निकट एक नौका पलटने से उसमें सवार चार मछुआरों के बह जाने की आशंका है.

पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि राजकोट में तीन महिलाओं समेत चार संबंधी एक कार्यक्रम में शिरकत करने के लिये जामकंडोरणा के रास्ते पर थे तभी उनकी कार फोफल नदी पर बने सेतु पर पानी की जोरदार लहर की चपेट में आकर बह गई.

उन्होंने कहा कि तीनों महिलाएं बह गईँ और स्थानीय निवासियों ने पुरुष को बचाकर अस्पताल में भर्ती कराया जहां उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है. इस बीच, तटरक्षकों और नौसैन्य पुलिस की एक टीम गिर सोमनाथ के उना तालुका में नवा बंदर तट पर अरब सागर में नौका पटलने के बाद लापता हुए चार मछुआरों का पता लगाने में जुटी है.

मौसम विभाग ने सोमवार तक पूरे राज्य में बड़े पैमाने पर बारिश का अनुमान जताया है और मछुआरों को समुद्र तट पर नहीं जाने की सलाह दी है. विभाग ने कहा कि राजस्थान, बिहार और उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में मानसून अभी भी सक्रिय है.

जानें क्या हैं झारखंड के हाल...
इस बीच, आधिकारिक बयान में कहा गया है कि झारखंड के गुमला जिले में रविवार को राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद का निर्धारित कार्यक्रम रद्द कर दिया गया है. सूत्रों ने बताया कि क्षेत्र में भारी बारिश के कारण यह निर्णय लिया गया.

भारी बारिश के कारण रविवार को पटरी धंसने से पूर्वोत्तर रेलवे के बलिया-छपरा रेल खंड पर यातायात पूरी तरह बाधित हो गया.

पूर्वोत्तर रेलवे वाराणसी मण्डल के जन सम्पर्क अधिकारी महेश गुप्ता ने बताया कि भारी बारिश के कारण आज तड़के सवा चार बजे छपरा-बलिया रेल खंड पर बलिया और बांसडीह रेलवे स्टेशन के बीच पटरी धंसने की सूचना मिली थी. इसकी वजह से रेल खंड पर यातायात पूरी तरह ठप हो गया.

उन्होंने बताया कि इस रेल खंड पर यातायात ठप होने के कारण सात ट्रेनों का संचालन निरस्त किया गया है तथा छह ट्रेनों को परिवर्तित मार्ग से भेजा जा रहा है.

जानें क्या हैं कोलकाता के हाल...
कोलकाता में भी भारी बारिश के कारण कई सड़कों पर जलभराव हो गया.

जानें क्या हैं जम्मू-कश्मीर के हाल...
अधिकारियों ने रविवार को बताया कि जम्मू-कश्मीर में अंतरराष्ट्रीय सीमा (आईबी) के पास बीएसएफ के 54 वर्षीय एक उप निरीक्षक के डूबने की आशंका है.

ये भी पढ़ें: जम्मू में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास BSF के जवान के डूबने की आशंका

अधिकारियों ने रविवार को बताया कि उप-निरीक्षक (एसआई) पारितोष मंडल अरनिया सेक्टर में जयकिशन चौकी के निकट नदी के तट से शनिवार शाम करीब छह बजे लापता हो गए. इसके बाद सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने व्यापक तलाश अभियान शुरू किया है और पाकिस्तान के अपने समकक्षों को भी इसकी जानकारी दी है.

वह बल की 36 वीं बटालियन से थे. बताया जाता है कि वह बल के दो कांस्टेबलों के साथ गश्त पर निकले थे,इसके बाद वह लापता हो गए. अधिकारियों ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास एईक नाला इलाके में एसआई की तलाश लगातार जारी है.

जानें क्या हैं राजस्थान के हाल...
राजस्थान में पिछले 24 घंटे के दौरान डूंगरपुर में भारी बारिश और पूर्वी हिस्सों के कुछ स्थानों और पश्चिमी हिस्सों के एक दो स्थानों पर हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश दर्ज की गई है. विभाग ने आगामी 24 घंटे के दौरान 14 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है.

ZCZC
PRI GEN NAT
.NEWDELHI DEL44
LD RAIN
Nearly 110 dead in 4 days due to heavy rains across country; Patna struggles to stay afloat
         New Delhi, Sep 29 (PTI) Nearly 110 people died in rain-related incidents across the country in the past four days, with Uttar Pradesh reporting the maximum deaths, while
incessant rainfall in Bihar has badly hit normal life, with almost all areas of capital city Patna under knee-deep waters and people struggling to meet their daily needs.
          In what the weather department said could be the longest delayed withdrawal of Monsoon, rains continued to lash several states including Bihar, where at least
13 people have died over the past 48 hours, while large swathes were inundated, affecting railway traffic, healthcare services, schools and disrupting power supply.
         In Uttar Pradesh, at least 79 people have died since Thursday. According to a state government report, 25 people died on Saturday, 18 lost their lives on Friday and 36 the day before.
          In Gujarat, three women drowned after their car was swept away at a flooded causeway in Rajkot district on Sunday following heavy rains in several parts of Saurashtra region, officials said.
         As many as 13 deaths were also reported on Saturday from Uttarakhand, Madhya Pradesh and Rajasthan in incidents triggered by heavy rains.
         Meanwhile, IMD Director General Mritunjay Mohapatra said on Sunday that the four-month monsoon season which is officially ending on Monday is unlikely to withdraw even till the weekend. The IMD said active monsoon still prevails over parts of Rajasthan, Bihar and Uttar Pradesh.
         In hard-hit Bihar, a bird's eye view of state capital Patna made the city appear like a huge lake dotted with concrete structures. Posh low-lying areas like Rajendra Nagar and Pataliputra Colony are flooded. Private hospitals, medical stores and other shops were submerged in waist-deep water.
         While people waded through the waterlogged streets, boats of Nation Disaster Response Force (NDRF) were also out in some areas of the city rescuing residents.
         According to the weather department, the state capital has received more than 200 mm of rainfall since Friday evening, which Disaster Management Department Principal Secretary Pratyay Amrit described as "totally unexpected".
         He also expressed concern over water having entered many power sub-stations which may affect the functioning of sump houses.
         The East Central Railway, headquartered in Hajipur, said close to 30 trains have been cancelled and many others short-terminated or diverted on account of the flooding of Patna and Danapur junctions and many other smaller stations.
         Chief Minister Nitish Kumar, after from a video conference with district magistrates, told reporters, "We are making all possible efforts. I would appeal to the people of
the state to have patience and courage."
         "In the event of water entering a sub-station, power has to be disconnected to avoid major casualties. Sump houses then become dependent on diesel. But the availability of fuel is finite and if heavy rainfall persists, pumping out water from inundated streets could be hampered drastically," Disaster Management Department Principal Secretary Pratyay Amrit said.
          Three people died in Bhagalpur when the boundary wall of a temple collapsed in Barari police station area while as many people were buried alive when a house caved in at Khanjarpur area, District Magistrate, Pranav Kumar said.
         In Danapur, on the outskirts of Patna, a one-year-old girl and three women died when a tree fell on an autorickshaw carrying them.
         Three deaths also were reported from Bhabhua, the district headquarters of Kaimur, where continuous rain led to the collapse of two mud houses.
         In Nawada, efforts were on to trace three locals who were reportedly swept away in the current.
         Meanwhile, President Ram Nath Kovind's scheduled programme on Sunday at Jharkhand's Gumla district has been cancelled, an official statement said.
         Though the reason for the cancellation was not mentioned in the statement, sources said the decision was taken owing to heavy rain across the region.
         Train services on the Ballia-Chhapra section of the North Eastern Railway (NER) was disrupted due to heavy rain on Sunday. Public Relations Officer, NER, Mahesh Gupta said seven trains on this section has been cancelled, while six trains have been diverted.
         In Kolkata also, several streets have been waterlogged due to heavy rains.          
         In J&K, a 54-year-old sub inspector of the BSF is suspected to have drowned in a swollen river along the International Border (IB) in Jammu, officials said on Sunday.
         They said the Border Security Force has launched a massive search operation and also intimated their Pakistani counterparts after Sub-Inspector (SI) Paritosh Mondal went missing from the bank of a river near the Jaikishan post in Arnia sector on Saturday around 6 pm.
         The SI, belonging to the 36th battalion of the force, is said to be accompanied by two constables of the force and were out for an area domination patrol when he went missing. The river is in spate due to heavy rains, they said. PTI TEAM
TIR
TIR
09291759
NNNN
Last Updated : Oct 2, 2019, 1:12 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.