नई दिल्ली : सरकार ने मंगलवार को कहा कि कोविड-19 से बचाव के लिए टीका लेने वाले कुल लोगों में से 0.18 प्रतिशत में ही प्रतिकूल असर देखने को मिला, जबकि 0.002 प्रतिशत लोगों को अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा जो कि बहुत निम्न स्तर है.
नीति आयोग के सदस्य (स्वास्थ्य) वी के पॉल ने कहा कि टीकाकरण के बाद दुष्प्रभाव और गंभीर समस्या अब तक नहीं देखने को मिली है. प्रतिकूल असर के मामले अबतक नहीं सामने आए हैं. उन्होंने इस बात पर बल दिया कि दोनों टीके सुरक्षित हैं. आंकड़ों से पता चलता है कि स्थिति बिल्कुल ठीक है.
उन्होंने कहा कि हम आपको फिर से आश्वस्त करना चाहेंगे कि ये दोनों टीके सुरक्षित हैं. ये दोनों टीके असरदार हैं. पॉल ने कहा कि यह निराशाजनक है कि कुछ डॉक्टर, नर्स और स्वास्थ्यकर्मी टीका लेने से इनकार कर रहे हैं. उन्होंने लोगों से टीके की खुराक लेने का अनुरोध किया.
केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने कहा कि उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक टीकाकरण के बाद प्रतिकूल असर (एईएफआई) के अब तक केवल 0.18 प्रतिशत मामले आए हैं. केवल 0.002 प्रतिशत लोगों को ही अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा, जो कि निम्न स्तर है. जहां तक हमें पता है पहले तीन दिनों में प्रतिकूल असर का यह सबसे कम मामला है.
उन्होंने कहा कि भारत में पहले दिन कोविड-19 टीकाकरण अभियान के तहत सबसे अधिक लोगों को टीके दिए गए.
भूषण ने कहा कि पहले दिन भारत में 2,07,229 लोगों को टीके दिए गए जबकि अमेरिका में पहले दिन 79,458 लोगों का टीकाकरण हुआ. ब्रिटेन में पहले दिन 19,700 और फ्रांस में केवल 73 लोगों को टीके दिए गए.
उन्होंने कहा कि सबसे महत्वपूर्ण बिंदु यहां यह है कि अगर हम पहले सप्ताह के आंकड़ों पर गौर करें तो अमेरिका में 5,56,208 लोगों का टीकाकरण हुआ जो, कि हम तीन दिनों में ही पार कर गए. ब्रिटेन में पहले सात दिनों में 1,37,897 लोगों को टीके दिए गए, फ्रांस में पहले सप्ताह में 516 लोगों और रूस में 52,000 लोगों का टीकाकरण हुआ इसलिए आप तुलना कर सकते हैं और हमने तो शुरुआत ही की है, जिसमें और रफ्तार आएगी.
पढ़ें- स्पूतनिक-5 के लिए बनाए गए अंतरराष्ट्रीय वैज्ञानिक सलाहकार बोर्ड में भारतीय शामिल
भूषण ने कहा कि राजस्थान और उत्तरप्रदेश समेत नौ राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों ने 70 प्रतिशत से ज्यादा टीकाकरण किया है.
उन्होंने कहा कि कोविड-19 टीकाकरण कवरेज में बेहतर प्रदर्शन करने वाले राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में लक्षद्वीप (89.3 प्रतिशत), सिक्किम (85.7 प्रतिशत), ओडिशा (82.6 प्रतिशत), तेलंगाना (81.1 प्रतिशत), उत्तरप्रदेश (71.4 प्रतिशत), राजस्थान (71.3 प्रतिशत) शामिल हैं.
उन्होंने कहा कि कोविड-19 के कुल उपचाराधीन मरीजों में 72 प्रतिशत केरल, महाराष्ट्र, उत्तरप्रदेश, कर्नाटक और पश्चिम बंगाल के हैं. देश में राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत 4,54,049 लोगों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है. देश में सक्रिय मामलों की संख्या 2 लाख हो गई है और यह लगातार कम हो गई है. प्रतिदिन मौतों की संख्या अब 140 है.
उन्होंने आगे कहा कि देश में सिर्फ 2 राज्यों में 50,000 से ज्यादा सक्रिय मामले हैं. केरल में 68,000 से ज्यादा और महाराष्ट्र में 51,000 से ज्यादा सक्रिय मामले इस समय हैं. राजेश भूषण ने कहा कि हमने हाल में कोविड-19 टीकाकरण शुरू किया है, इसमें जल्दी ही तेजी आएगी.