ETV Bharat / bharat

TOP 10 @ 4 PM : देश की अब तक की 10 बड़ी खबरों पर एक नजर

देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

top 10
टॉप 10
author img

By

Published : Oct 1, 2020, 4:02 PM IST

हैदराबाद : देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1. हाथरस मामले में सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने के षड्यंत्र की आशंका : यूपी एडीजी

यूपी एडीजी प्रशांत कुमार ने कहा है कि हाथरस गैंगरेप मामले में सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने के षड्यंत्र की आशंका है. उन्होंने कहा कि पुलिस मामले की जांच कर रही है. दोषियों को दंडित किया जा रहा है.

2. नोएडा पुलिस की हिरासत में राहुल-प्रियंका, लाठीचार्ज के आरोप

उत्तर प्रदेश के हाथरस में युवती के मौत के मामले में बुधवार की शाम एक तीन सदस्यीय टीम पहुंची. टीम के प्रमुख भगवान सिंह ने बताया कि प्रारंभिक जांच शुरू कर दी है. सात दिन में रिपोर्ट सासन को सौंपनी है. वहीं कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने मामले को लेकर यूपी सरकार का घेराव किया है. कल प्रियंका गांधी ने भी योगी सरकार से इस्तीफे की मांग की थी. राहुल-प्रियंका पीड़ित परिवार से मिलने के लिए रवाना हो गए हैं.

3. जम्मू-कश्मीर : पाकिस्तानी सेना की गोलाबारी में तीन जवान शहीद, चार घायल

पाकिस्तान की ओर से पुंछ और नौगांव सेक्टर में किए गए संघर्षविराम उल्लंघन में भारतीय सेना के तीन जवान शहीद हो गए हैं. वहीं चार जवान घायल हो गए हैं.

4. दुनिया की सबसे लंबी हाईवे टनल तैयार, जानें खासियत

हिमाचल के मनाली को लेह से जोड़ने वाली अटल सुरंग, दुनिया की सबसे लंबी राजमार्ग सुरंग है, जो समुद्र तल से 10,000 फीट ऊपर है. इस सुरंग को छह साल से कम अवधि में पूरा किया जाना था, लेकिन इसके पूरी तरह तैयार होने में 10 साल का वक्त लगा है. देश के इंजीनियरों और मजदूरों की दस साल की कड़ी मेहनत के बाद तैयार अटल सुरंग रोहतांग उद्घाटन के लिए तैयार है. करीब 160 साल पुराना सपना अब मूर्त रूप लेने जा रहा है.

5. कोविड जनित आर्थिक मंदी उचित मजदूरी न देने का आधार नहीं : सुप्रीम कोर्ट

गुजरात सरकार ने श्रमिकों को ओवरटाइम मजदूरी का भुगतान करने से छूट देने के लिए सुप्रीम कोर्ट में याचिक दायर की थी, जिसे सुप्रीम कोर्ट ने खारिज कर दिया है. एस सी का कहना है कि आर्थिक मंदी का बोझ अकेले उन श्रमिकों पर नहीं डाला जा सकता है, जो आर्थिक गतिविधियों की रीढ़ हैं.

6. मुजफ्फरपुर शेल्टर होम मामला : ब्रजेश ठाकुर की याचिका पर आज सुनवाई

मुजफ्फरपुर बालिका गृह के मुख्य आरोपी ब्रजेश ठाकुर ने ट्रायल कोर्ट के फैसले के खिलाफ हाई कोर्ट में याचिका दाखिल की थी. ट्रायल कोर्ट से मिली सजा के खिलाफ मुख्य आरोपी ब्रजेश ठाकुर और एक अन्य आरोपी विकास कुमार की याचिका पर आज दिल्ली हाई कोर्ट सुनवाई करेगा.

7. यौन शोषण मामला : पुलिस स्टेशन पहुंचे अनुराग कश्यप, हो सकती है गिरफ्तारी

बॉलीवुड एक्ट्रेस पायल घोष ने फिल्ममेकर अनुराग कश्यप पर यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए थे. इसके बाद निर्देशक ने एक्ट्रेस के आरोपों को बेबुनियाद और गलत बताया था. इसी मामले में मुंबई पुलिस ने अनुराग कश्यप को तलब किया है.

8. हैदराबाद : आईएफएस अधिकारी ने पांचवीं मंजिल से कूदकर दी जान

आंध्र प्रदेश के वन अधिकारी वी. भास्कर रामनमूर्ति ने आज अपने बिल्डिंग की पांचवीं मंजिल से कूद कर खुदकुशी कर ली. उनकी पत्नी का कहना है कि उन्होंने तनाव के कारण आत्महत्या की है.

9. महिला सुरक्षा में असमर्थ यूपी सरकार, राज्य में लगाया जाए राष्ट्रपति शासन : मायावती

हाथरस मामले में राजनीति शुरू हो गई है. बसपा प्रमुख मायावती ने मामले को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार को आड़े हाथों लिया है. मायावती ने साफतौर पर कहा कि अगर योगी सरकार महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित नहीं कर सकती तो, उन्हें पीछे हट जाना चाहिए. मायावती ने राज्य में राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग की है.

10. हिमाचल प्रदेश : पीएम के दौरे को लेकर मनाली में बंद हुईं साहसिक गतिविधियां

मनाली में तीन अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अटल टनल के उद्घाटन के लिए कुल्लू आ रहे हैं. ऐसे में पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है. पर्यटन नगरी मनाली में साहसिक गतिविधियां बंद कर दी हैं.

हैदराबाद : देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1. हाथरस मामले में सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने के षड्यंत्र की आशंका : यूपी एडीजी

यूपी एडीजी प्रशांत कुमार ने कहा है कि हाथरस गैंगरेप मामले में सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने के षड्यंत्र की आशंका है. उन्होंने कहा कि पुलिस मामले की जांच कर रही है. दोषियों को दंडित किया जा रहा है.

2. नोएडा पुलिस की हिरासत में राहुल-प्रियंका, लाठीचार्ज के आरोप

उत्तर प्रदेश के हाथरस में युवती के मौत के मामले में बुधवार की शाम एक तीन सदस्यीय टीम पहुंची. टीम के प्रमुख भगवान सिंह ने बताया कि प्रारंभिक जांच शुरू कर दी है. सात दिन में रिपोर्ट सासन को सौंपनी है. वहीं कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने मामले को लेकर यूपी सरकार का घेराव किया है. कल प्रियंका गांधी ने भी योगी सरकार से इस्तीफे की मांग की थी. राहुल-प्रियंका पीड़ित परिवार से मिलने के लिए रवाना हो गए हैं.

3. जम्मू-कश्मीर : पाकिस्तानी सेना की गोलाबारी में तीन जवान शहीद, चार घायल

पाकिस्तान की ओर से पुंछ और नौगांव सेक्टर में किए गए संघर्षविराम उल्लंघन में भारतीय सेना के तीन जवान शहीद हो गए हैं. वहीं चार जवान घायल हो गए हैं.

4. दुनिया की सबसे लंबी हाईवे टनल तैयार, जानें खासियत

हिमाचल के मनाली को लेह से जोड़ने वाली अटल सुरंग, दुनिया की सबसे लंबी राजमार्ग सुरंग है, जो समुद्र तल से 10,000 फीट ऊपर है. इस सुरंग को छह साल से कम अवधि में पूरा किया जाना था, लेकिन इसके पूरी तरह तैयार होने में 10 साल का वक्त लगा है. देश के इंजीनियरों और मजदूरों की दस साल की कड़ी मेहनत के बाद तैयार अटल सुरंग रोहतांग उद्घाटन के लिए तैयार है. करीब 160 साल पुराना सपना अब मूर्त रूप लेने जा रहा है.

5. कोविड जनित आर्थिक मंदी उचित मजदूरी न देने का आधार नहीं : सुप्रीम कोर्ट

गुजरात सरकार ने श्रमिकों को ओवरटाइम मजदूरी का भुगतान करने से छूट देने के लिए सुप्रीम कोर्ट में याचिक दायर की थी, जिसे सुप्रीम कोर्ट ने खारिज कर दिया है. एस सी का कहना है कि आर्थिक मंदी का बोझ अकेले उन श्रमिकों पर नहीं डाला जा सकता है, जो आर्थिक गतिविधियों की रीढ़ हैं.

6. मुजफ्फरपुर शेल्टर होम मामला : ब्रजेश ठाकुर की याचिका पर आज सुनवाई

मुजफ्फरपुर बालिका गृह के मुख्य आरोपी ब्रजेश ठाकुर ने ट्रायल कोर्ट के फैसले के खिलाफ हाई कोर्ट में याचिका दाखिल की थी. ट्रायल कोर्ट से मिली सजा के खिलाफ मुख्य आरोपी ब्रजेश ठाकुर और एक अन्य आरोपी विकास कुमार की याचिका पर आज दिल्ली हाई कोर्ट सुनवाई करेगा.

7. यौन शोषण मामला : पुलिस स्टेशन पहुंचे अनुराग कश्यप, हो सकती है गिरफ्तारी

बॉलीवुड एक्ट्रेस पायल घोष ने फिल्ममेकर अनुराग कश्यप पर यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए थे. इसके बाद निर्देशक ने एक्ट्रेस के आरोपों को बेबुनियाद और गलत बताया था. इसी मामले में मुंबई पुलिस ने अनुराग कश्यप को तलब किया है.

8. हैदराबाद : आईएफएस अधिकारी ने पांचवीं मंजिल से कूदकर दी जान

आंध्र प्रदेश के वन अधिकारी वी. भास्कर रामनमूर्ति ने आज अपने बिल्डिंग की पांचवीं मंजिल से कूद कर खुदकुशी कर ली. उनकी पत्नी का कहना है कि उन्होंने तनाव के कारण आत्महत्या की है.

9. महिला सुरक्षा में असमर्थ यूपी सरकार, राज्य में लगाया जाए राष्ट्रपति शासन : मायावती

हाथरस मामले में राजनीति शुरू हो गई है. बसपा प्रमुख मायावती ने मामले को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार को आड़े हाथों लिया है. मायावती ने साफतौर पर कहा कि अगर योगी सरकार महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित नहीं कर सकती तो, उन्हें पीछे हट जाना चाहिए. मायावती ने राज्य में राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग की है.

10. हिमाचल प्रदेश : पीएम के दौरे को लेकर मनाली में बंद हुईं साहसिक गतिविधियां

मनाली में तीन अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अटल टनल के उद्घाटन के लिए कुल्लू आ रहे हैं. ऐसे में पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है. पर्यटन नगरी मनाली में साहसिक गतिविधियां बंद कर दी हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.