ETV Bharat / bharat

हरियाणा : आर्थिक संकट से जूझ रही रेसलर टीना, सरकार नहीं दे रही इनामी राशि - रेसलर टीना

राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कई पदक जीत चुकी हैं. लेकिन सरकार ने अभी तक इन्हें इनकी इनामी राशि नहीं दी है. इसकी वजह से पहलवान के डायट पर असर पड़ रहा है. पढें पूरी खबर...

Wrestler teena malik
रेसलर टीना
author img

By

Published : Jul 18, 2020, 10:28 PM IST

सोनीपत : गोहाना के गांव मदीना की अंतरराष्ट्रीय महिला पहलवान टीना मलिक सरकार के रवैये से निराश हैं. टीना मलिक अंतरराष्ट्रीय महिला पहलवान हैं जो राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कई पदक जीत चुकी हैं. लेकिन सरकार ने अभी तक इन्हें इनकी इनामी राशी नहीं दी है. जिससे महिला पहलवान की डाइट पर असर पड़ रहा है.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

किसान परिवार से है टीना

टीना मलिक किसान परिवार से ताल्लुक रखती हैं. उनके पिता सत्यवान किसान हैं. खेती के काम से जो थोड़ी बहुत आमदनी होती है. वो उससे अपनी बेटी का डायट पूरा करते हैं. टीना मलिक ने बताया कि पहलवान की डायट में काफी पैसा खर्च होता है. परिवार अन्य खर्च में कटौती कर के उनके ऊपर पैसा खर्च कर रहे हैं. पिता ने बताया कि अगर सरकार उनकी मदद नहीं करती है तो उनकी बेटी को पहलवानी छोड़नी पड़गी.

'सरकार दे इनामी राशि'
टीना ने बताया कि वो 2012 से कुश्ती कर रही है, उसने अपनी कड़ी मेहनत से देश के लिए मेडल जीते हैं. टीना ने छह बार नेशनल में गोल्ड जीते हैं. वहीं, एशियन गेम्स में दो गोल्ड और ब्रॉन्ज मेडल जीते हैं. उन्होंने बताया कि हरियाणा सरकार ने खेल नीति के तहत मेडल जीतने पर इनामी राशि की घोषणा की है, जिसके हिसाब से 2015 से अबतक की इनामी राशि करीब 20 से 30 लाख रुपये तक बकाया है. हर साल इनाम राशि लेने के लिए मुझसे फॉर्म भरवाए जाते हैं लेकिन अभी तक किसी ने मुझे इनामी राशि के पैसे नहीं दिए हैं. उन्होंने बताया कि परिवार वाले कर्ज लेकर उनकी जरूरतें पूरी करते हैं.

'...नहीं तो बेटी को छोड़ना पड़ेगा खेल'

टीना मलिक के पिता सत्यवान ने बताया कि टीना नौ साल की उम्र से ही रेसलिंग कर रही है. मेरी बेटी टीना लगातार मेडल जीते, लेकिन इनाम राशि अभी तक नहीं मिली है. अभी तक सरकार की तरफ से हमें कोई भी मदद नहीं मिली है. उन्होंने बताया कि इनामी राशि लेने के लिए कई बार चंडीगढ़, पंचकूला और सोनीपत में मंत्रियों और खेल अधिकारियों के चक्कर लगा चुके हैं लेकिन अभी तक कोई भी राशि नहीं मिली है. अगर सरकार मदद नहीं करती तो मेरी बेटी को रेसलिंग छोड़नी पड़ेगी.

पढ़ें : राम मंदिर के नक्शे में होगा बदलाव, शिलान्यास के लिए पीएमओ को भेजी गईं तारीखें

हरियाणा खेल नीति

बता दें कि हरियाणा खेल नीति के तहत सरकार मेडल जितने पर खिलाड़ियों को इनामी राशि देती है. जिसमें ओलम्पिक में गोल्ड जीतने पर छह करोड़ रुपये, सिल्वर पर चार करोड़, कांस्य पर तीन करोड़, एशियन गेम्स में गोल्ड जीतने पर पांच लाख और सिल्वर पर तीन लाख और कांस्य पदक जीतने पर दो लाख, वहीं, नेशनल गेम्स में गोल्ड जीतने पर तीन लाख, सिल्वर पर दो लाख, कांस्य पदक जीतने पर एक लाख रुपये देने की घोषणा की हुई है.

टीना ने जीते कई मेडल

⦁ टीना मलिक ने अभी तक 17 गोल्ड दो कांस्य मेडल जीते हैं.

⦁ नेशनल गेम में छह बार गोल्ड मेडल जीत चुकी हैं.

⦁ राजीव गांधी नेशनल गेम्स में तीन बार गोल्ड मेडल जीत चुकी हैं.

⦁ एशियन गेम्स में दो गोल्ड और कांस्य मेडल जीते.

⦁ पांच बार वर्ल्ड रेसलिंग गेम में हिस्सा भी लिया है.

सोनीपत : गोहाना के गांव मदीना की अंतरराष्ट्रीय महिला पहलवान टीना मलिक सरकार के रवैये से निराश हैं. टीना मलिक अंतरराष्ट्रीय महिला पहलवान हैं जो राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कई पदक जीत चुकी हैं. लेकिन सरकार ने अभी तक इन्हें इनकी इनामी राशी नहीं दी है. जिससे महिला पहलवान की डाइट पर असर पड़ रहा है.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

किसान परिवार से है टीना

टीना मलिक किसान परिवार से ताल्लुक रखती हैं. उनके पिता सत्यवान किसान हैं. खेती के काम से जो थोड़ी बहुत आमदनी होती है. वो उससे अपनी बेटी का डायट पूरा करते हैं. टीना मलिक ने बताया कि पहलवान की डायट में काफी पैसा खर्च होता है. परिवार अन्य खर्च में कटौती कर के उनके ऊपर पैसा खर्च कर रहे हैं. पिता ने बताया कि अगर सरकार उनकी मदद नहीं करती है तो उनकी बेटी को पहलवानी छोड़नी पड़गी.

'सरकार दे इनामी राशि'
टीना ने बताया कि वो 2012 से कुश्ती कर रही है, उसने अपनी कड़ी मेहनत से देश के लिए मेडल जीते हैं. टीना ने छह बार नेशनल में गोल्ड जीते हैं. वहीं, एशियन गेम्स में दो गोल्ड और ब्रॉन्ज मेडल जीते हैं. उन्होंने बताया कि हरियाणा सरकार ने खेल नीति के तहत मेडल जीतने पर इनामी राशि की घोषणा की है, जिसके हिसाब से 2015 से अबतक की इनामी राशि करीब 20 से 30 लाख रुपये तक बकाया है. हर साल इनाम राशि लेने के लिए मुझसे फॉर्म भरवाए जाते हैं लेकिन अभी तक किसी ने मुझे इनामी राशि के पैसे नहीं दिए हैं. उन्होंने बताया कि परिवार वाले कर्ज लेकर उनकी जरूरतें पूरी करते हैं.

'...नहीं तो बेटी को छोड़ना पड़ेगा खेल'

टीना मलिक के पिता सत्यवान ने बताया कि टीना नौ साल की उम्र से ही रेसलिंग कर रही है. मेरी बेटी टीना लगातार मेडल जीते, लेकिन इनाम राशि अभी तक नहीं मिली है. अभी तक सरकार की तरफ से हमें कोई भी मदद नहीं मिली है. उन्होंने बताया कि इनामी राशि लेने के लिए कई बार चंडीगढ़, पंचकूला और सोनीपत में मंत्रियों और खेल अधिकारियों के चक्कर लगा चुके हैं लेकिन अभी तक कोई भी राशि नहीं मिली है. अगर सरकार मदद नहीं करती तो मेरी बेटी को रेसलिंग छोड़नी पड़ेगी.

पढ़ें : राम मंदिर के नक्शे में होगा बदलाव, शिलान्यास के लिए पीएमओ को भेजी गईं तारीखें

हरियाणा खेल नीति

बता दें कि हरियाणा खेल नीति के तहत सरकार मेडल जितने पर खिलाड़ियों को इनामी राशि देती है. जिसमें ओलम्पिक में गोल्ड जीतने पर छह करोड़ रुपये, सिल्वर पर चार करोड़, कांस्य पर तीन करोड़, एशियन गेम्स में गोल्ड जीतने पर पांच लाख और सिल्वर पर तीन लाख और कांस्य पदक जीतने पर दो लाख, वहीं, नेशनल गेम्स में गोल्ड जीतने पर तीन लाख, सिल्वर पर दो लाख, कांस्य पदक जीतने पर एक लाख रुपये देने की घोषणा की हुई है.

टीना ने जीते कई मेडल

⦁ टीना मलिक ने अभी तक 17 गोल्ड दो कांस्य मेडल जीते हैं.

⦁ नेशनल गेम में छह बार गोल्ड मेडल जीत चुकी हैं.

⦁ राजीव गांधी नेशनल गेम्स में तीन बार गोल्ड मेडल जीत चुकी हैं.

⦁ एशियन गेम्स में दो गोल्ड और कांस्य मेडल जीते.

⦁ पांच बार वर्ल्ड रेसलिंग गेम में हिस्सा भी लिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.