नई दिल्ली: हरियाणा भवन में मौजूद मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर लगातार अपनी पार्टी और निर्दलीय विधायकों से मिल रहे हैं. भाजपा का कहना है कि शनिवार को पार्टी विधायकों की बैठक होगी. इसके बाद इसकी जानकारी सार्वजनिक की जाएगी. इस बैठक में निर्दलीय विधायकों के आने की संभावना जताई गई है.
मनोहर लाल खट्टर से मुलाकात के बाद एक विधायक ने बताया कि राज्य में हमारी सरकार बननी तय है. ईटीवी से बात करते हुए बीजेपी विधायक राजेश नागर ने बताया कि भाजपा कल तक हरियाणा में सरकार बना लेगी. कांग्रेस द्वारा लगाए जा रहे खरीद फरोखत के आरोपों का खंडन करते हुए उन्होंने कहा कि जितने भी निर्दलीय विधायक हैं, वह भाजपा के ही हैं.
राजीव नागर के अलावा भाजपा प्रवक्ता राजीव जेटली ने कहा कि भाजपा ने अभी सारे विकल्प खुले रखे हैं. उन्होंने कहा कि कल हरियाणा में भाजपा सरकार बनाएगी.
पढ़ें- जानें कौन हैं कांडा, जिस पर मचा है इतना बवाल
उन्होंने कहा निर्दलीय विधायकों ने जीतने के बाद सबसे पहले भाजपा के साथ जाने का ऐलान किया था. वे भाजपा की विचारधारा से जुड़े हैं.
बता दें कि बहुमत से दूर रही बीजेपी ने इससे पहले ऐलान किया था कि वह निर्दलीय उम्मीदवारों के साथ सरकार बनाएगी. बीजेपी को 40, जबकि कांग्रेस को 31 सीटें मिली हैं.
इन दलों के अलावा जेजेपी को 10 सीटें, इंडियन नेशनल लोक दल (INLD) को एक सीट मिली है. 8 सीटें अन्य के खाते में गई हैं.