ETV Bharat / bharat

गुजरात राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 लागू करने वाला होगा पहला राज्य - new education policy

गुजरात नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 को लागू करने वाला पहला राज्य बन सकता है. मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने इस ओर इशारा किया है. उन्होंने कहा कि इसे लागू करने कार्यबल का गठन किया जाएगा.

new education policy
नई शिक्षा नीति
author img

By

Published : Sep 5, 2020, 5:54 PM IST

अहमदाबाद : गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने कहा कि उनकी सरकार का लक्ष्य राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 को लागू करने वाला पहला राज्य बनने की है. उन्होंने बताया कि जल्द ही इसका खाका तैयार करने के लिए कार्यबल का गठन किया जाएगा.

रूपाणी शिक्षक दिवस के मौके पर 44 शिक्षकों को सम्मानित करने के लिए गांधीनगर में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए यह घोषणा की.

मुख्यमंत्री ने कहा, 'नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति का अनुवाद गुजराती में कर लिया गया है और जल्द ही गुजरात में लागू करने की रूपरेखा तैयार करने के लिए कार्यबल बनाया जा रहा है.'

उन्होंने कहा कि इस रूपरेखा के आधार पर राज्य शिक्षा में आमूल-चूल परिवर्तन करेगा, यह बदलाव प्राथमिक से माध्यमिक और उच्च शिक्षा तक और केजी से पीजी (किंडरगार्टन से परास्नातक) तक होगा.

पढ़ें :- नई शिक्षा नीति से गुणवत्तापूर्ण अनुसंधान को मिलेगा बढ़ावा

इस कार्यक्रम में राज्यपाल आचार्य देवव्रत, राज्य के शिक्षा मंत्री भूपिंदर सिंह चूडास्मा और शिक्षा राज्यमंत्री विभावरी दवे एवं शिक्षा विभाग के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे.

अहमदाबाद : गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने कहा कि उनकी सरकार का लक्ष्य राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 को लागू करने वाला पहला राज्य बनने की है. उन्होंने बताया कि जल्द ही इसका खाका तैयार करने के लिए कार्यबल का गठन किया जाएगा.

रूपाणी शिक्षक दिवस के मौके पर 44 शिक्षकों को सम्मानित करने के लिए गांधीनगर में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए यह घोषणा की.

मुख्यमंत्री ने कहा, 'नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति का अनुवाद गुजराती में कर लिया गया है और जल्द ही गुजरात में लागू करने की रूपरेखा तैयार करने के लिए कार्यबल बनाया जा रहा है.'

उन्होंने कहा कि इस रूपरेखा के आधार पर राज्य शिक्षा में आमूल-चूल परिवर्तन करेगा, यह बदलाव प्राथमिक से माध्यमिक और उच्च शिक्षा तक और केजी से पीजी (किंडरगार्टन से परास्नातक) तक होगा.

पढ़ें :- नई शिक्षा नीति से गुणवत्तापूर्ण अनुसंधान को मिलेगा बढ़ावा

इस कार्यक्रम में राज्यपाल आचार्य देवव्रत, राज्य के शिक्षा मंत्री भूपिंदर सिंह चूडास्मा और शिक्षा राज्यमंत्री विभावरी दवे एवं शिक्षा विभाग के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.