इस घटना पर सीआरपीएफ के आईजी आर.एस. साही ने बताया कि रविवार के दिन यहां पर काफी लोग इकट्ठा होते हैं. इसका फायदा उठाकर ग्रेनेड हमला किया गया है. हमले में दो सुरक्षा कर्मी घायल हो गए हैं. ग्रेनेड फेंकने वाले लोग स्थानीय लोगों के मन में आशंका पैदा करना चाहते हैं, ताकि स्थिति कभी सामान्य न हो सके.
उन्होंने कहां कि यहां हालात ठीक हैं और हर रोज की तरह बाजार खुले हुए हैं. फिलहाल इलाके में सीआरपीएफ जवान तैनात कर दिए गए हैं और सुरक्षा कड़ी कर दी गई है.