ETV Bharat / bharat

भाजपा सांसद ने दिव्यांगों को बांटे 87 लाख से अधिक के उपकरण - केंद्रीय मंत्री थावरचंद गहलोत

केंद्रीय सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री थावरचंद गहलोत ने मुंबई में एडीआईपी शिविर का उद्घाटन किया. इस दौरान दिव्यांगजनों में सहायता उपकरणों का नि:शुल्क वितरण किया गया.

एडीआईपी शिविर का उद्घाटन
एडीआईपी शिविर का उद्घाटन
author img

By

Published : Nov 6, 2020, 11:38 AM IST

नई दिल्ली : सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री थावरचंद गहलोत ने वर्चुअल प्लेटफॉर्म के जरिए उत्तर मुंबई में एक एडीआईपी शिविर का उद्घाटन किया. इस कार्यक्रम में दिव्यांगजनों में सहायता उपकरणों का नि:शुल्क वितरण किया गया.

उत्तरी मुंबई के सांसद गोपाल शेट्टी ने इस दौरान सांसद निधि से मोटर से चलने वाली 33 ट्राई साइकिल प्रदान की. गहलोत ने दिव्यांगजनों के संबंध में सरकार की उपलब्धि का उल्लेख किया. इस दौरान उन्होंने बताया कि पिछले छह वर्षों में, दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग ने एडीआईपी योजना के तहत ऐसे 9,265 वितरण शिविर आयोजित किए हैं और 16.70 लाख दिव्यांगजन लाभार्थियों को इनसे मदद मिली है.

गोपाल शेट्टी ने केंद्रीय मंत्री गहलोत से दृष्टिबाधित लोगों को पेंशन प्रदान करने का अनुरोध किया. इस साल जनवरी और फरवरी के महीनों में उत्तर मुंबई के 6 स्थानों में कुल 1,035 लाभार्थियों की पहचान की गई थी. अगले तीन दिनों में चरणबद्ध तरीके से शिविरों के जरिए लाभार्थियों में 87.96 लाख रुपये कीमत की कुल 1,740 सहायता उपकरण वितरित की जाएंगी.

यह शिविर दहिसागर, कांदिवली (पश्चिम), कांदिवली (पूर्व), बोरिवली (पूर्व), बोरिवली (पश्चिम) और उत्तर मुंबई के पोइन्सुर जिमखाना में लगाए गए हैं.

पढ़ें- दीर्घकालिक निवेश के लिए भारत सर्वोत्तम : वैश्विक निवेशकों से प्रधानमंत्री मोदी

शिविर का आयोजन कोविड के नए मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) के अनुरूप किया गया. शिविर में 150 दिव्यांगजन के बीच विभिन्न श्रेणी के सहायता उपकरण और मददगार चीजें वितरित की जाएंगी, जिनमें मोटर से चलने वाली 21 ट्राई साइकिल शामिल हैं.

उत्तर मुंबई के शिविर में कुल 33 ट्राई साइकिलों का वितरण किया जाना है, जिसके लिए गोपाल शेट्टी ने सांसद निधि से 3,96000 रुपये की मदद की है. मोटर से चलने वाली एक ट्राइसाइकिल की कीमत 37,000 रुपये है.

नई दिल्ली : सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री थावरचंद गहलोत ने वर्चुअल प्लेटफॉर्म के जरिए उत्तर मुंबई में एक एडीआईपी शिविर का उद्घाटन किया. इस कार्यक्रम में दिव्यांगजनों में सहायता उपकरणों का नि:शुल्क वितरण किया गया.

उत्तरी मुंबई के सांसद गोपाल शेट्टी ने इस दौरान सांसद निधि से मोटर से चलने वाली 33 ट्राई साइकिल प्रदान की. गहलोत ने दिव्यांगजनों के संबंध में सरकार की उपलब्धि का उल्लेख किया. इस दौरान उन्होंने बताया कि पिछले छह वर्षों में, दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग ने एडीआईपी योजना के तहत ऐसे 9,265 वितरण शिविर आयोजित किए हैं और 16.70 लाख दिव्यांगजन लाभार्थियों को इनसे मदद मिली है.

गोपाल शेट्टी ने केंद्रीय मंत्री गहलोत से दृष्टिबाधित लोगों को पेंशन प्रदान करने का अनुरोध किया. इस साल जनवरी और फरवरी के महीनों में उत्तर मुंबई के 6 स्थानों में कुल 1,035 लाभार्थियों की पहचान की गई थी. अगले तीन दिनों में चरणबद्ध तरीके से शिविरों के जरिए लाभार्थियों में 87.96 लाख रुपये कीमत की कुल 1,740 सहायता उपकरण वितरित की जाएंगी.

यह शिविर दहिसागर, कांदिवली (पश्चिम), कांदिवली (पूर्व), बोरिवली (पूर्व), बोरिवली (पश्चिम) और उत्तर मुंबई के पोइन्सुर जिमखाना में लगाए गए हैं.

पढ़ें- दीर्घकालिक निवेश के लिए भारत सर्वोत्तम : वैश्विक निवेशकों से प्रधानमंत्री मोदी

शिविर का आयोजन कोविड के नए मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) के अनुरूप किया गया. शिविर में 150 दिव्यांगजन के बीच विभिन्न श्रेणी के सहायता उपकरण और मददगार चीजें वितरित की जाएंगी, जिनमें मोटर से चलने वाली 21 ट्राई साइकिल शामिल हैं.

उत्तर मुंबई के शिविर में कुल 33 ट्राई साइकिलों का वितरण किया जाना है, जिसके लिए गोपाल शेट्टी ने सांसद निधि से 3,96000 रुपये की मदद की है. मोटर से चलने वाली एक ट्राइसाइकिल की कीमत 37,000 रुपये है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.