ETV Bharat / bharat

इस अमेरिकी तकनीक से बढ़ेगी गायों की संख्या, देशभर में खोले जाएंगे आधुनिक लैब - new cattle breeding technique in india

केंद्र सरकार देश में गायों के लिए सेक्स सॉर्टेड सीमेन को प्रयोग में लाने जा रही है. इस सीमेन से गाय केवल मादा प्रजाति को ही जन्म दे सकेंगी. इस बारे में सरकार का कहना है कि ऐसा गोपालकों की मदद के लिए किया जा रहा है, जिससे गायों की संख्या में बढ़ोत्तरी हो और बछड़ों की संख्या पर नियंत्रण किया जा सके. पढ़ें पूरी खबर...

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह
author img

By

Published : Sep 4, 2019, 7:49 PM IST

Updated : Sep 29, 2019, 11:01 AM IST

नई दिल्लीः देश में बढ़ती बछड़ों की संख्या पर नियंत्रण लगाने के लिए सरकार सेक्स सॉर्टेड सीमेन का सहारा लेगा. इस सीमेन से न सिर्फ गायें पैदा होगी बल्कि पैदा होने वाली गायें ज्यादा दुधारू भी होंगी. साथ ही इसके उपयोग से किसानों की आय में बढ़ोतरी होगी. इस बात की जानकारी केंद्रीय मंत्री गिरिराज ने दी.

केंद्रीय मंत्री ने बताया कि सेक्स सॉर्टेड की तकनीक अमेरिका में है और यहां इसका इस्तेमाल किया जाता है. बता दें कि पशुपालन और मत्सय मंत्रालय राष्ट्रीय गोकुल मिशन योजना के तहत पूरे देश में इसके लिए आधुनिक लैब बनाएगा. इन लैबों में सलाना 40 लाख सीमेन का उत्पादन किया जाएगा.

गौरतलब है कि देश में कुछ इस तरह के लैब खोले जा चुके हैं. गिरिराज सिंह ने बताया कि गर्माधान के माध्यम से आने वाले दिनों में जो बछड़े पैदा होंगे वे केवल मादा गाय होंगी.

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह से हुई बातचीत

गिरिराज सिंह ने कहा कि पूरे देश में आईवीएफ, भ्रूण प्रत्यारोपण से अनप्रोडक्टिव पशुधन को सरोगेट मदर (मां) के रूप उपयोग किया जाएगा. इससे बछड़ों की संख्या में नियंत्रण किया जाएगा.

पढ़ेंः UNCCD की मेजबानी करेगा भारत, PM मोदी करेंगे सम्मेलन का उद्घाटन

बता दें सेक्स सॉर्टेड सीमेन तकनीक में एक्स और वाई क्रोमोजोम में डीएनए का अनुपात संतुलित कर नर और मादा की जन्म दर को नियंत्रित किया जाता है.

गौरतलब है कि इसके कुछ दिन पहले भी गिरिराज ने एक कार्यक्रम में गाय की फैक्ट्री लगा देने की बात कही थी. इसके बाद विपक्ष ने उन पर हमला करते हुए कटाक्ष किया था. आज गिरिराज ने विपक्ष के तंज पर पलटवार करते हुए स्पष्ट किया कि उन्होंने गायों की फैक्ट्री लगा देने वाली बात किस संदर्भ में कह थी.

नई दिल्लीः देश में बढ़ती बछड़ों की संख्या पर नियंत्रण लगाने के लिए सरकार सेक्स सॉर्टेड सीमेन का सहारा लेगा. इस सीमेन से न सिर्फ गायें पैदा होगी बल्कि पैदा होने वाली गायें ज्यादा दुधारू भी होंगी. साथ ही इसके उपयोग से किसानों की आय में बढ़ोतरी होगी. इस बात की जानकारी केंद्रीय मंत्री गिरिराज ने दी.

केंद्रीय मंत्री ने बताया कि सेक्स सॉर्टेड की तकनीक अमेरिका में है और यहां इसका इस्तेमाल किया जाता है. बता दें कि पशुपालन और मत्सय मंत्रालय राष्ट्रीय गोकुल मिशन योजना के तहत पूरे देश में इसके लिए आधुनिक लैब बनाएगा. इन लैबों में सलाना 40 लाख सीमेन का उत्पादन किया जाएगा.

गौरतलब है कि देश में कुछ इस तरह के लैब खोले जा चुके हैं. गिरिराज सिंह ने बताया कि गर्माधान के माध्यम से आने वाले दिनों में जो बछड़े पैदा होंगे वे केवल मादा गाय होंगी.

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह से हुई बातचीत

गिरिराज सिंह ने कहा कि पूरे देश में आईवीएफ, भ्रूण प्रत्यारोपण से अनप्रोडक्टिव पशुधन को सरोगेट मदर (मां) के रूप उपयोग किया जाएगा. इससे बछड़ों की संख्या में नियंत्रण किया जाएगा.

पढ़ेंः UNCCD की मेजबानी करेगा भारत, PM मोदी करेंगे सम्मेलन का उद्घाटन

बता दें सेक्स सॉर्टेड सीमेन तकनीक में एक्स और वाई क्रोमोजोम में डीएनए का अनुपात संतुलित कर नर और मादा की जन्म दर को नियंत्रित किया जाता है.

गौरतलब है कि इसके कुछ दिन पहले भी गिरिराज ने एक कार्यक्रम में गाय की फैक्ट्री लगा देने की बात कही थी. इसके बाद विपक्ष ने उन पर हमला करते हुए कटाक्ष किया था. आज गिरिराज ने विपक्ष के तंज पर पलटवार करते हुए स्पष्ट किया कि उन्होंने गायों की फैक्ट्री लगा देने वाली बात किस संदर्भ में कह थी.

Intro:नई तकनीक से अब मादा गायों का ही जन्म होगा और किसानों की आय दोगुनी होगी- गिरिराज सिंह

नयी दिल्ली- केंद्रीय पशुपालन मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि दुधारू गायों की संख्या में बढ़ोतरी करने के लिए और बछड़ों की संख्या पर नियंत्रण के लिए हमारा मंत्रालय सेक्स सोर्टेड सीमेन का सहारा लेगा. बता दें यह तकनिक अमेरिका में है. बता दें पशुपालन और मत्स्य मंत्रालय राष्ट्रीय गोकुल मिशन योजना के तहत पूरे भारत में इसके लिए कुछ आधुनिक लैब बनाएगा जिसके सालान करीब 40 लाख सीमेन प्रोड्यूस होगा, वैसे कुछ लैब देश में खुल चुके हैं


Body:बता दें सेक्स सोर्टेड सीमेन तकनीक में एक्स और वाई क्रोमोजोम में डीएनए का अनुपात संतुलित कर नर और मादा की जन्म दर को नियंत्रित किया जाता है. गिरिराज सिंह ने कहा कि तकनीक के उपयोग से आने वाले समय में मादा गायों का ही जन्म होगा, मवेशियों में लिंग निर्धारित करने वाली तकनीक शुरू करने की योजना बनाई है, मादा गायों के जन्म से किसानों की आय बढ़ेगी

उन्होंने कहा कि गर्माधान के माध्यम से आने वाले दिनों में जो बछड़े पैदा होंगे वे केवल मादा गाय होंगे


Conclusion:गिराराज सिंह ने कहा कि पूरे देश में ivf और embryo transplant से unproductive पषुधन को सरोगेट mother के रूप उपयोग में लाया जाएगा, फैक्ट्री शब्द का इस्तेमाल गोपालक मित्रों को यह तकनीक समझाने के लिए था ना कि लोगों की राजनीतिक फैक्ट्री खोलने के लिए. बता दें एक कार्यक्रम में गिरिराज सिंह जब भाषण दे रहे तो उन्होंने इन सब तकनीक की बात की थी और कहा था कि गाय की फैक्ट्री लगा दूंगा जिस पर सियासत शुरू हो गई थी, उन्होंने आज विपक्षी दलों परबल पलटवार किया और यह भी बताया कि उन्होंने गायों की फैक्ट्री लगा दूंगा वाली बात किस संदर्भ में कही थी
Last Updated : Sep 29, 2019, 11:01 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.