जयपुर : कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी के फोन टैपिंग को लेकर सियासत तेज हो गयी है. इस क्रम में राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सोमवार को फोन मोदी सरकार पर हमला किया.
गहलोत ने कहा कि जिस तरीके से मोदी सरकार विपक्ष के नेताओं के साथ कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी का फोन टैप करवाया है. इसको लेकर जांच के लिए एक अलग से कमीशन का गठन होना चाहिए, ताकि यह पता लग सके कि अब तक तक और किन-किन नेताओं की फोन टैपिंग हुई है.
यह भी पढ़ें : कांग्रेस की लिस्ट में 70 में से एक भी ऐसा चेहरा नहीं, जो महापौर बनने के लायक हो : गुलाबचंद कटारिया
गहलोत ने कहा कि ऐसे कृत्यों से लोकतंत्र को कमजोर करने की कोशिश की जा रही है. इस तरीके से विपक्ष के नेताओं को फंसाया जा रहा है. सरकार बेरोजगारी और मंदी जैसे मुद्दों पर ध्यान नहीं दे रही. लेकिन विपक्ष के नेताओं के फोन टैप करने में व्यस्त नजर आ रही है.