दिल्ली/चंडीगढ़ः लाल किले में गीता प्रेरणा महोत्सव की शुरूआत हो चुकी है. मुख्यमंत्री मनोहर लाल के साथ कई केंद्रीय मंत्रियों और धर्म गुरुओं की उपस्थिति में दीप प्रज्वलित कर महोत्सव की शुरूआत की गई. रविवार को महोत्सव में आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत और कांग्रेस नेता जनार्दन द्विवेदी दिल्ली में आयोजित 'गीता महोत्सव कार्यक्रम' में शामिल हुए.
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा के पूर्व सांसद जनार्दन द्विवेदी ने रविवार को हिंदू पवित्र ग्रंथ गीता पर एक कार्यक्रम के दौरान आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत और साध्वी ऋतंभरा के साथ मंच साझा किया.
कार्यकर्म में लोगों को संबोधित करते हुए भागवत ने कहा कि सरकार ने कानून बनाए हैं, इसे ठीक से लागू किया जाना चाहिए. प्रशासन पर सब कुछ नहीं छोड़ा जा सकता है. महिलाओ के साथ किस तरह का व्यवहार किया जाए, इस बारे में पुरुषों को शिक्षित करने की आवश्यकता है.
इन लोगों ने की शिरकत
मुख्यमंत्री मनोहर लाल के अलावा सांसद अरविंद शर्मा, केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी, दिल्ली बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी, केंद्रीय मंत्री रत्न लाल कटारिया, बीजेपी प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन, बीजेपी सांसद संजय भाटिया, सुनीता दुग्गल और डीपी वत्स ने इस कार्यक्रम में शिरकत की. साथ ही कई धर्म गुरू भी कार्यक्रम में मौजूद रहे.
18 हजार युवा अलग-अलग देशों से लेंगे हिस्सा
गीता में 18 अध्याय हैं इसलिए कार्यक्रम में अलग-अलग देशों से 18 हजार युवा हिस्सा लेंगे. इसके अलावा 1800 ब्यूरोक्रेट, 1800 व्यापारी. 1800 डॉक्टर और वकील समेत विभिन्न समूह के लोग शामिल हो रहे हैं.
मुस्लिम बच्चों के मुख से गूंजी गीता वाणी
इस कार्यक्रम में जहां हिंदू बच्चे संस्कृत में दुनिया को गीता का पाठ सुनाएंगे तो वहीं मुस्लिम बच्चे उर्दू में गीता पाठ करेंगे. जिससे विश्व को एक अनोखा संदेश जाएगा.
लाल किले में लगी प्रदर्शनी
लाल किले में एक प्रदर्शनी भी लगाई गई जिसमें महाभारत के कई प्रसंगों को चित्रों के जरिए समझाया गया है. इसके अलावा इस प्रदर्शनी में कई ऐतिहासिक प्रसंगो को चित्रकारी के जरिए समझाया गया.
ये भी पढ़ेंः आज बबीता फोगाट बनेंगी विवेक की दुल्हनियां, हाथों में रचाई जोधपुरी मेहंदी
महोत्सव का उद्देश्य
इस महोत्सव का उद्देश्य गीता का सार दुनिया को समझाना है और इसी के जरिए पर्यटकों को आकर्षित करना है. इसीलिए कुरुक्षेत्र में भी अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव मनाया जा रहा है.