नई दिल्लीः दिल्ली में पर्चा विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी गौतम गंभीर ने आम आदमी पार्टी के सामने चुनौती रखी है कि अगर आरोप सिद्ध होता है तो वे फांसी लगा लेंगे.
पूर्वी दिल्ली से आम आदमी पार्टी (आप) की उम्मीदवार आतिशी मार्लेना ने अभद्र पर्चा विवाद में बीजेपी और आप में बहसबाजी जारी है. बीजेपी नेता गौतम गंभीर पर आतिशी का आरोप है कि उन्होंने निर्वाचन क्षेत्र में उनके खिलाफ आपत्तिजनक पर्चे बंटवाए हैं.
गंभीर ने इस पूरे मसले पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को खुला चैलेंज दिया है. उन्होंने अपने ट्विटर पर आम आदमी पार्टी के अध्यक्ष और सीएम अरविंद केजरीवाल को टैग करते हुए लिखा- अगर वे यह साबित कर देते हैं कि पर्चा बंटवाने में वे दोषी हैं या उनका कोई इससे लेना-देना है तो वे जनता के समक्ष फांसी लगा लेंगे.
गंभीर ने केजरीवाल के समक्ष यह भी शर्त रखी कि अगर वे यह साबित नहीं कर पाते हैं तो उन्हें राजनीति छोड़नी होगी. स्वीकार है ?
पढ़ें:84 के दंगों पर कांग्रेस का 'सेल्फ गोल', विरोध शुरू, मोदी ने उठाए सवाल
बता दें कि पूर्वी दिल्ली से आम आदमी पार्टी की उम्मीदवार आतिशी ने दावा किया कि उनके प्रतिद्वंदी बीजेपी के नेता गौतम गंभीर ने निर्वाचन क्षेत्र में उनके खिलाफ आपत्तिजनक पर्चे बंटवाए हैं. इसके बाद यह पूरा मामला राजनीतिक हो गया है.