कोलकाता : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कोरोना संकट के बीच मंंगलवार को अपने राज्य के निवासियों के लिए कई योजनाओं का एलान किया. इस क्रम में उन्होंने मुफ्त राशन योजना की घोषणा की है. इसके तहत पश्चिम बंगाल में गरीबों को अब जून 2021 तक मुफ्त राशन दिया जाएगा.
पढ़ें- मोदी ने किया प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना का नवंबर तक विस्तार
ममता बनर्जी ने इसी कड़ी में राज्य में एक जुलाई से शुरू हो रहे अनलॉक-2 के लिए कई रियायतों की जानकारी दी तो कुछ प्रतिबंधों को भी उन्होंने घोषणा की.
ममता ने कहा कि राज्य के मुख्य सचिव ने मेट्रो एवं विमान सेवाओं के संबंध केंद्रीय गृह सचिव को पत्र लिखा है. उन्होंने कहा, 'जिस प्रकार अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर 15 जुलाई तक रोक है, उसी प्रकार हमने कुछ हॉटस्पॉट से घरेलू उड़ानों पर भी रोक लगाने का आग्रह किया है. साथ ही आवश्यक सेवाओं में लगे लोगों के लिए मेट्रो शुरू करने का अनुरोध किया है.'