रांची : झारखंड के गिरिडीह जिले में एक महिला और उसके तीन बच्चों की मौत संदिग्ध परिस्थितियों में जलने से हो गई. महिला के रिश्तेदारों का कहना है कि घरेलू विवाद के चलते महिला ने खुद ही आग लगा ली.
साजिश के तहत हत्या
मृत महिला के परिवार ने ससुराल वालों पर साजिश के तहत हत्या करने का आरोप लगाया है. यह घटना मंगलवार की सुबह लगभग आठ बजे की है. मृतकों में रवींद्र यादव की 35 वर्षीय पत्नी और तीन बच्चे शामिल हैं.
बक्से में बंदकर लगाई आग
इस घटना में बच्चों को बक्से में बंदकर आग लगाई गई. बताया जा रहा है कि दो बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने गंभीर रूप से जख्मी मां और एक बच्चे को सामुदायिक अस्पताल में भर्ती कराया. जांच के बाद डॉक्टर ने तीसरे बच्चे को भी मृत घोषित कर दिया. वहीं गंभीर रूप से झुलसी महिला की मौत इलाज के लिए दूसरे अस्पताल ले जाने के दौरान हो गई.
पढ़ें:- नौ लोगों की हत्या के आरोपी के खिलाफ पॉक्सो अधिनियम के तहत मामला दर्ज
क्या है आरोप
घटना के मामले में मृतक के पिता का कहना है कि सोमवार की रात उसकी बेटी के ससुराल वालों ने फोन कर के बताया कि झगड़ा हो रहा है. इस बीच सुबह उसकी बेटी और बच्चों को जलाकर मार दिया गया. मृतक के भाई का कहना है कि मंगलवार की सुबह सात बजे उसकी बहन ने फोन किया और यह बताया कि ससुराल वाले उसे और उसके बच्चों को मार रहे हैं. वहीं मृतक के रिश्तेदार का कहना है कि उसके छोटे भाई की पत्नी ने घरेलू विवाद में अपने तीन बच्चों और खुद को आग लगाई है.
पढ़ें:- जम्मू-कश्मीर : बारामूला में आतंकियों ने युवक की गोली मारकर हत्या की
पुलिस ने शुरू की जांच
मामले की सूचना पर एसडीपीओ नवीन कुमार सिंह, इंस्पेक्टर विनय कुमार राम भी पहुंचे और पूरी घटना की जानकारी ली. उन्होंने बताया कि पूरे मामले की जांच की जा रही है. मृतक के परिवार के आवेदन पर एफआईआर दर्ज करते हुए आगे की जांच की जाएगी.