ETV Bharat / bharat

असम में आग : वन मंत्री ने कहा- इसकी जांच होनी चाहिए - Parimal Shuklabaidya

असम के वन मंत्री परिमल शुक्ला वैद्य ने ईटीवी भारत के साथ विशेष बातचीत में कहा कि घटना की जांच होनी चाहिए. वन विभाग की एक फोरेंसिक टीम ने पहले ही घटनास्थल का दौरा किया था. मंत्री ने विस्फोट में दो कर्मचारियों की मौत और खदान में आग लगने पर शोक व्यक्त किया है.

Forest Minister responded
वन मंत्री ने दी प्रतिक्रिया
author img

By

Published : Jun 12, 2020, 1:25 AM IST

Updated : Jun 12, 2020, 8:55 PM IST

तेजपुर : पूरा देश कोरोना महामारी से जूझ रहा है. वहीं असम कोरोना प्रकोप और बाढ़ दोनों से जूझ रहा है. इस बीच असम के ऊपर एक संकट आ गया है. राज्य के तिनसुकिया जिले के बाघजान गांव में तेल और प्राकृतिक गैस निगम लिमिटेड (ओएनजीसी) के एक तेल के कुएं में ब्लास्ट होने से आग गई है. घटनास्थल पर राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ) की टीम मौजूद है.

असम के वन मंत्री परिमल शुक्ला वैद्य ने बागवान तेल क्षेत्र में भीषण गैस रिसाव और आग लगने पर प्रतिक्रिया दी है. मंत्री ने विस्फोट में दो कर्मचारियों की मौत और खदान में आग लगने पर शोक व्यक्त किया है. मंत्री ने कहा कि घटना की जांच होनी चाहिए.

वन मंत्री ने दी प्रतिक्रिया

मंत्री परिमल शुक्ला ने कहा कि वन क्षेत्रों में रहने वाले वन्यजीव प्रभावित हो सकते हैं और इस मामले पर केंद्र सरकार के साथ चर्चा की गई है. असम सरकार ने इस संबंध में केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री और प्रधानमंत्री के साथ चर्चा की है. वन मंत्री परिमल शुक्ला वैद्य ने यह भी कहा कि तेल अधिकारियों को इस घटना के लिए स्थानीय लोगों को चेतावनी जारी करनी पड़ी है.

तेजपुर : पूरा देश कोरोना महामारी से जूझ रहा है. वहीं असम कोरोना प्रकोप और बाढ़ दोनों से जूझ रहा है. इस बीच असम के ऊपर एक संकट आ गया है. राज्य के तिनसुकिया जिले के बाघजान गांव में तेल और प्राकृतिक गैस निगम लिमिटेड (ओएनजीसी) के एक तेल के कुएं में ब्लास्ट होने से आग गई है. घटनास्थल पर राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ) की टीम मौजूद है.

असम के वन मंत्री परिमल शुक्ला वैद्य ने बागवान तेल क्षेत्र में भीषण गैस रिसाव और आग लगने पर प्रतिक्रिया दी है. मंत्री ने विस्फोट में दो कर्मचारियों की मौत और खदान में आग लगने पर शोक व्यक्त किया है. मंत्री ने कहा कि घटना की जांच होनी चाहिए.

वन मंत्री ने दी प्रतिक्रिया

मंत्री परिमल शुक्ला ने कहा कि वन क्षेत्रों में रहने वाले वन्यजीव प्रभावित हो सकते हैं और इस मामले पर केंद्र सरकार के साथ चर्चा की गई है. असम सरकार ने इस संबंध में केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री और प्रधानमंत्री के साथ चर्चा की है. वन मंत्री परिमल शुक्ला वैद्य ने यह भी कहा कि तेल अधिकारियों को इस घटना के लिए स्थानीय लोगों को चेतावनी जारी करनी पड़ी है.

Last Updated : Jun 12, 2020, 8:55 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.