मुंबई : मुंबई-अहमदाबाद राजमार्ग पर चारोटी टोल नाके पर एक वोल्वो बस में गुजरात से भारी मात्रा में मुंबई लाया जा रहा नकली मावा बरामद हुआ है. महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के कार्यकर्ताओं ने नकली मावा बरामद किया है. मनसे कार्यकर्ताओं ने 4 से 5 टन मिलावटी मावा जब्त किया है और ऐसे मिलावटी मावे का परिवहन और भंडारण करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.
वोल्वो बस से लाया जा रहा था मावा
दिवाली के दौरान बड़ी मात्रा में कच्चे माल की खरीद मिठाई बनाने के लिए की जाती है, लेकिन इन उत्पादों की गुणवत्ता में खामियां और जिस तरह से वे संग्रहीत हैं, उपभोक्ताओं के स्वास्थ्य को खतरे में डालते हैं.
महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के कार्यकर्ताओं को सूचना मिली थी कि एक वोल्वो बस गुजरात से मुंबई-अहमदाबाद राजमार्ग पर संयुक्त मावा ले जा रही है. इस सूचना के आधार पर, मनसे कार्यकर्ताओं ने आज मुंबई-अहमदाबाद राजमार्ग पर चरोटी टोल नाका पर एक बस को रोक दिया.
पढ़ें : नकली मावा, मिठाई, दूध और पनीर पर सरकारी नकेल, फूड सेफ्टी विभाग ने लैब भेजे सैंपल
दिवाली पर्व को लेकर मावे की काफी मांग है, बाजार में मिलावटी मावे की भरमार है. वहीं मनसे कार्यकर्ताओं ने मिलावटी मावा बेचने और उपयोग करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.