तिरुवनंतपुरम : चीन से दुनिया के कई देशों में फैले कोरोना वायरस के चलते दक्षिण गुजरात के वलसाड जिले समेत कुछ अन्य जगहों के मछुआरे ईरान में फंस गए हैं. वस्तुतः कोरोना वायरस के कारण कई देशों के बीच हवाई सेवाएं रोक दी गईं हैं, जिसके चलते वहां फंसे भारतीयों ने सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल कर वतन वापसी की गुहार लगाई है. इन भारतीयों में ज्यादातर मछुआरे हैं.
केरल के सीएम पिनाराई विजयन ने कोविड-19 के कारण 'अजलुर, ईरान में फंसे 100 से अधिक मछुआरों' को लेकर विदेश मंत्री एस. जयशंकर को पत्र लिखा है. उन्होंने पत्र में लिखा है, 'मैं आपसे दूतावास के अधिकारियों को आवश्यक कदम उठाने और इन व्यक्तियों की सुरक्षित वापसी के लिए व्यवस्था करने का निर्देश देने का अनुरोध करता हूं.'
केरल के मत्स्य पालन मंत्री जे मर्सीकुट्टी ने कहा, 'कई भारतीय मछुआरों में 17 केरल के हैं, जो वहां लगाए गए प्रतिबंधों के चलते बाहर नहीं जा पा रहे. हमने ईरान में फंसे इन लोगों के परिवार वालों से विवरण नोरका (राज्य सरकार की एजेंसी, जो प्रवासी भारतीयों के कल्याण के लिए काम करती है) को सौंपने के लिए कहा है, जिसके बाद यह विवरण भारतीय दूतावास को सौंपा जाएगा.
इसके अलावा उन्होंने कहा कि राज्य सरकार इस मुद्दे को केंद्र के साथ भी उठाएगी.
पढ़ें : कोरोना वायरस : दुनियाभर में 85,000 से अधिक लोग संक्रमित, 2900 लोगों की मौत
इन भारतीयों द्वारा बनाए वीडियो में देखा जा सकता है कि मछुआरे एक कमरे में कैद हैं.
वीडियो के जरिये मछुआरों ने कहा, 'हम अपने कमरे से बाहर जाने में भी असमर्थ हैं क्योंकि यहां नियम है. हम अपने लोगों से संपर्क करने में भी असमर्थ हैं, जो मछली पकड़ने वाले अन्य गांवों में रहते हैं. हम अपने देश से मदद मांग रहे हैं, ताकि वापस आ सकें और परिवार के साथ रह सकें.'