मुंबई: देश की आर्थिक राजधानी मुंबई स्थित ड्रीमलैंड सिनेमा के पास एक आवासीय भवन की तीसरी मंजिल में आग लग गई. फिलहाल दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंच गई हैं. इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई है.
सूचना मिलने तक इमारत में फंसे सभी लोगों को बचा लिया गया है. साथ ही आग लगने के बाद बचाव अभियान चल रहा है. अभियान के दौरान आग बुझाने के कार्य के दौरान घायल हुए एक फायर ब्रिगेड कर्मी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
साथ ही एक अन्य कर्मचारी को दम घुटने और डीहाईड्रेशन होने के कारण अस्पताल ले जाया गया. जबकि इमारत में फंसे एक व्यक्ति को बेहोश पाया गया और फिर उसे अस्पताल ले जाया गया.
बता दें कि रविवार सुबह एक इमारत की तीसरी मंजिल पर आग लग गई थी. घटना की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड घटनास्थल पर पहुंच गई और आग बुझाने का काम शुरु किया.
पढ़ें- जयपुर में महिला ने दिया एक साथ 5 बच्चों को जन्म, एक की मौत
खबर मिलने तक फायर ब्रिगेड के जवान ऑपरेशन के लिए बिल्डिंग के अंदर चले गए हैं. फिलहाल आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल सका है.