ETV Bharat / bharat

आसमान से गिरा 'मैजिक स्टोन', रगड़ने पर आती है लोहे की आवाज

बिहार के मधुबनी जिले के लौकही प्रखंड के गांव के एक खेत मे आसमान से एक अजीबोगरीब पत्थर गिरने का मामला सामने आया है. आसमान से पत्थर गिरने के बाद इलाके में इसको लेकर कौतूहल बना हुआ है.

आसमान से गिरा रहस्यमयी पत्थर.
author img

By

Published : Jul 28, 2019, 5:13 PM IST

मधुबनी: जिले में पहले ही बाढ़ का कहर फैला है. ऐसे में एक और अजीब प्राकृतिक करिश्मा देखने को मिला. मधुबनी के लौकही थाना स्थित कोरयाही गांव के भगवानपुर चौड़ी में एक 15 किलो का पत्थर मिला. स्थानीय लोगों का कहना है कि यह पत्थर आसमान से गिरा है.

etvbharat
आसमान से गिरा रहस्यमयी पत्थर.

मालूम हो कि यह पत्थर धान रोपनी के खेत में मिला. लोग बताते हैं कि पत्थर गिरने की आवाज लगभग 5 कि.मी. तक सुनाई दी. जब यह पत्थर गिरा तो गर्म था. वहीं, पत्थर गिरने से जमीन पर 5 फीट तक गड्ढा हो गया है. बाद में लोगों ने इस पत्थर का वजन कराया तो यह तकरीबन 15 किलो का निकला.

etvbharat
रगड़ने पर आती है लोहे की आवाज.

पढ़ें: नहीं रहे जयपाल रेड्डी, राहुल, PM और राष्ट्रपति समेत कई नेताओं ने जताया शोक

सूचना मिलते ही पहुंचे अधिकारी
देखते ही देखते यह खबर आग की तरह पूरे इलाके में फैल गई. सूचना मिलते ही लौकही थानाध्यक्ष, लौकही सीओ और प्रखंड प्रमुख घटनास्थल पर पहुंचे. लौकही पुलिस ने वहां पहुंचकर पत्थर को अपने कब्जे में ले लिया.

etvbharat
स्थानीय लोग कहते हैं कि इसमें चुम्बकीय ताकत है.

पत्थर में हैं चुम्बकीय गुण
बता दें कि यह आकाशीय पत्थर फिलहाल इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है. लोगों का कहना है कि इसे जमीन पर रगड़ने या टकराने से लोहे जैसी आवाज निकलती है. पर देखने में यह पत्थर जैसा लगता है. इसमें लोहे के रिंग जैसा भी कुछ लगा हुआ है. स्थानीय लोग कहते हैं कि इसमें चुम्बकीय ताकत है.

etvbharat
इसमें लोहे के रिंग जैसा भी कुछ लगा हुआ है.

जांच के लिए भेजने की बात कही
इस बाबत जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक ने बताया कि यह पत्थर इनदिनों जिले में कौताहूल का विषय बना हुआ है. यह उल्का पिंड हो सकता है. डीएम ने बताया कि इस पत्थर में लौह गुण अधिक हैं. इसे लेबोरेटरी में जांच के लिए भेजा जाएगा.

मधुबनी: जिले में पहले ही बाढ़ का कहर फैला है. ऐसे में एक और अजीब प्राकृतिक करिश्मा देखने को मिला. मधुबनी के लौकही थाना स्थित कोरयाही गांव के भगवानपुर चौड़ी में एक 15 किलो का पत्थर मिला. स्थानीय लोगों का कहना है कि यह पत्थर आसमान से गिरा है.

etvbharat
आसमान से गिरा रहस्यमयी पत्थर.

मालूम हो कि यह पत्थर धान रोपनी के खेत में मिला. लोग बताते हैं कि पत्थर गिरने की आवाज लगभग 5 कि.मी. तक सुनाई दी. जब यह पत्थर गिरा तो गर्म था. वहीं, पत्थर गिरने से जमीन पर 5 फीट तक गड्ढा हो गया है. बाद में लोगों ने इस पत्थर का वजन कराया तो यह तकरीबन 15 किलो का निकला.

etvbharat
रगड़ने पर आती है लोहे की आवाज.

पढ़ें: नहीं रहे जयपाल रेड्डी, राहुल, PM और राष्ट्रपति समेत कई नेताओं ने जताया शोक

सूचना मिलते ही पहुंचे अधिकारी
देखते ही देखते यह खबर आग की तरह पूरे इलाके में फैल गई. सूचना मिलते ही लौकही थानाध्यक्ष, लौकही सीओ और प्रखंड प्रमुख घटनास्थल पर पहुंचे. लौकही पुलिस ने वहां पहुंचकर पत्थर को अपने कब्जे में ले लिया.

etvbharat
स्थानीय लोग कहते हैं कि इसमें चुम्बकीय ताकत है.

पत्थर में हैं चुम्बकीय गुण
बता दें कि यह आकाशीय पत्थर फिलहाल इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है. लोगों का कहना है कि इसे जमीन पर रगड़ने या टकराने से लोहे जैसी आवाज निकलती है. पर देखने में यह पत्थर जैसा लगता है. इसमें लोहे के रिंग जैसा भी कुछ लगा हुआ है. स्थानीय लोग कहते हैं कि इसमें चुम्बकीय ताकत है.

etvbharat
इसमें लोहे के रिंग जैसा भी कुछ लगा हुआ है.

जांच के लिए भेजने की बात कही
इस बाबत जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक ने बताया कि यह पत्थर इनदिनों जिले में कौताहूल का विषय बना हुआ है. यह उल्का पिंड हो सकता है. डीएम ने बताया कि इस पत्थर में लौह गुण अधिक हैं. इसे लेबोरेटरी में जांच के लिए भेजा जाएगा.

Intro:Body:मधुबनी
जिला बाढ़ से पहले से ही त्रस्त है उसके उपरांत आज अजीबोगरीब दृश्य देखने को मिला । जिले के लौकही थाना अंतर्गत कौरयाही गांव के भगवानपुर चौड़ी में धान रोपनी खेत में एक 15 किलग्राम के आसमान से पत्थर गिरा गिरा।पत्थर गिरने का आबाज लगभग 5-किमी तक सुनाय दिया। पत्थर गिरने से 5 फिट गढ़ा कर दिया।चौड़ी से आया और वजन किया तो पत्थर 15 किलो के करीब है।कानो कान यह खबर आग की तरह फैल गई।सूचना मिलते ही लौकही थानाध्यक्ष, लौकही co एबं प्रखंड प्रमुख राम कुमार यादव स्थल पर पहुचे । लौकही पुलिस ने पत्थर को अपने कब्जा में कर थाना पर आया है। एसपी और डीएम के पास देखने के लिए भेज दिया है।इलाके के लोगो मे यह चर्चा का विषय बना हुआ है।इस तरह की घटना पहली बार देखने को मिली है।
वही लोगो के समझ से परे है पत्थर को जमीन पर रगड़ने या टकराने से लोहे जैसी आबाज निकलती है ।देखने में पत्थर जैसा प्रतीत होता है लेकिन जमीन से टकराने या रगड़ने पर लोहा जैसे टन टन आवाज़ आता
है। इसमें लोहे का रिंग जैसा भी लगा हुआ ह चुम्बक उस पत्थर में सटता है।छेनी से टकराने से टन तन की आवाज आती है।आसपास के लोगो मे उस बक्त काफी भय बना रहा कि कहीं और पत्थर न आसमान से गिर जायहै।लोगउसी समय से काफी डरे सहमे हुए हैं। लोगो ने उस पत्थर को अचंभित है।
राज कुमार झा,मधुबनीConclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.